तापसी पन्नू अपने एक्टिंग से आज बौलीवुड के शिखर पर हैं. साउथ फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली तापसी की मेहनत और जज्बे के कारण ही वो बहुत ही कम समय में सभी की पहली पसंद बन गई हैं. इस बौलीवुड क्वीन का आज 32वां BIRTHDAY हैं. पूरा बौलीवुड आज तापसी को विश कर रहा हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की तापसी पन्नू फिल्मों में आने से पहले सौफ्टवेयर प्रोफेशनल थी. जी हां तापसी पन्नू सौफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. आज तापसी के BIRTHDAY पर हमारी इस खास रिपोर्ट में आप उनके बारे में कुछ अलग जानेंगे.

पिंक फिल्म से मिली पहचान

तापसी ने वैसे तो अपने बौलीवुड कैरियर की शुरुआत फिल्म “चश्में बद्दूर” से की थी पर उनको असल पहचान  फिल्म “पिंक” से मिली. इस फिल्म में तापसी की एक्टिंग स्किल की जमकर तारीफ हुई. उनकी इंटेन्स एक्टिंग के चलते लोग उनके फैन हो गए. इसके बाद तापसी बौलीवुड में अपनी अलग एक्टिंग स्टाइल से आगे बढ़ती चली गई.  “नाम शबाना”, “मुल्क”, “सूरमा” और जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली फिल्म “ मिशन मंगल” कुछ ऐसी ही फिल्में हैं.

 

View this post on Instagram

 

Bawwwws! #GameOver #Promotions

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

 

View this post on Instagram

 

Brand new day with the same old smile on my face.... life is good 😊

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अलग अलग भाषाओं में कर चुकी हैं काम

तापसी पन्नू सिर्फ हिन्दी सिनेमा ही नहीं बल्कि वो कई भाषाओं में फिल्म कर चुकी हैं. तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है. तापसी ने एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म “आडूकलाम” से डेब्यू किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...