रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि वनराज काव्या को तलाक देना चाहता है तो वहीं काव्या वनराज को धमकी देती है कि वह उस पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाएगी. अनुपमा भी काव्या को समझाती है कि लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू एक बार फिर अपनी राखी दवे से मिलने की बात करता है जिससे किंजल भड़क जाती है. दोनों के बीच कहा-सुनी होती है. तो वहीं वनराज तोषू को विश्वास दिलाता है कि वह कुछ बड़ा काम करने जा रहा है इसलिए अब उसे राखी से जॉब की भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुज कार से अनुपमा को लेने जाता है तभी रास्ते में धुंए के चलते एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में अनुज के साथ एक बड़ा एक्सीडेंट होता है. लेकिन वह इस एक्सीडेंट से बच जाता है. और इसी पल में वह अनुपमा को प्रपोज करने का फैसला करता है क्योंकि वह जिंदगी के आखिरी पल में भी अनुपमा को ही याद करता है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि अनुज जैसे ही अनुपमा से मिलेगा. वह अपने दिल का हाल बयां करेगा. वह अनुपमा से I Love You कहेगा.
View this post on Instagram
तो वहीं कुछ गुंडे अनुज-अनुपमा को घेर लेंगे. ये गुंड़े अनुपमा से बदतमीजी करेंगे और जेवर छीनने की भी कोशिश करेंगे. अनुज को ये बात बर्दाश्त नहीं होगी और वह जान की परवाह किए बिना उन लोगों से भिड़ जाएगा.
इसी दौरान अनुज के सिर पर एक चोट लगेगी और वह बेहोश हो जाएगा. अनुपमा उसे लेकर हॉस्पिटल जाएगी लेकिन डॉक्टर अनुज के कोमा में जाने की बात कहेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा अनुज की जान बचाने के लिए क्या करेगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम