रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) में फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. शो में इन दिनों अनुपमा अनुज की नजदीकियां बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर काव्या-वनराज में दूरियां बढ़ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि बा और बापूजी की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी. इस फोटोशूट में बा और बापूजी का लुक पूरी तरह बदला नजर आएगा. तो वहीं पूरा परिवार बा और बापूजी की खुशियां मनाएगा. तो दूसरी तरफ बा अपने भाई और बेटी-दामाद को याद करके रो पड़ेगी. लेकिन बा की खुशियों में संजय और डॉली और मामा जी भी आएंगे.
Balika Vadhu 2: आनंदी और जिगर की होगी शादी तो आनंद करेगा ये काम
View this post on Instagram
काव्या मन ही मन अनुपमा को कोसेगी. वनराज उसे इग्नोर करेगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि सेलिब्रेशन के दौरान अनुज और गोपी काका की एंट्री होगी. तो वही सब चौंक जाएंगे. बा जाकर दोनों का स्वागत करेगी और आने के लिए शुक्रिया कहेगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता
View this post on Instagram
वह दोनों से माफी भी मांगेगी. इतना ही नहीं बा इशारे से वनराज को कुछ कहेगी. तो वहीं वनराज अनुज से अपने किए की माफी मांगेगा.
View this post on Instagram
यह सब देखकर अनुपमा बहुत खुश होगी. तो वहीं काव्या को होश उड़ जाएंगे. तो दूसरी गोपी काका और बापूजी अनुपमा-अनुज के रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात करेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या शाह परिवार की खुशियां बरकरा रहेगी या फिर काव्या और राखी दवे कोई नई चाल चलेगी?