अनुपमा (Anupamaa) फेम गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. शो में गौरव का किरदार काफी डिसेंट हैं और वह अपने किरदार को बखूबी निभा रहे हैं.

अनुज कपाड़िया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन शो से जुड़े और पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब गौरव खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी आकांक्षा खन्ना को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को धोखा देगा विराट? सामने आया ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

 

इस वीडियो में आकांक्षा खन्ना गौरव खन्ना को लिप लॉक किस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आकांक्षा खन्ना और गौरव की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. बता दें कि दोनों शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

 

‘अनुपमा’ (Anupamaa) सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. वनराज काव्या को सबक सीखाने के लिए मास्टर प्लान बनाएगा. तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा को इस बात का अहसास करवाते हैं कि अनुज उसके लिए परफेक्ट पार्टनर है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaaa (@bade_ache_lagtehai2)

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से बात करेगी. इस दौरान अनुपमा एक टक अनुज को देखती रहेगी. धीरे धीरे अनुपमा अनुज की तरफ खींचने लगेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaaa (@bade_ache_lagtehai2)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बा बीमार हो जाएंगी. ये बात जानकर अनुपमा और वनराज घबरा जाएंगे. अनुपमा बा का पूरा ख्याल रखेगी. होश में आते ही बा अनुपमा से बात करेगी.

बा पूरे शाह परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर मांफी भी मांगेगी. बा कहेगी कि उसने काव्या की बातों में आकर ये काम कर दिया. बा की बातों से काव्या औऱ भी भड़क जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...