कलर्स टीवी का सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. खबरों के अनुसार जल्द ही बालिका वधू 2 में लीप आने वाला है. जिससे शो में नई एंट्री होगी और कहानी और भी दिलचस्प होगी.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया आनंदी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आएगा. जिससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता
View this post on Instagram
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी काफी खुश होगी लेकिन जैसे ही आनंदी और जिगर की शादी का ऐलान किया जाएगा उसकी खुशियों बिखर जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video
View this post on Instagram
आनंदी जिगर के साथ अपनी शादी की खबर सुनकर परेशान हो जाएगी. वह जिगर के साथ शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि उसे जिगर बिल्कुल पसंद नहीं है.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि भले ही आनंदी की शादी जिगर के साथ तय हो गई हो लेकिन आनंदी को बचाने के लिए आनंद जरूर आएगा. आनंद आनंदी का सबसे अच्छा दोस्त है.
View this post on Instagram
आनंद को देखकर आनंदी काफी खुश होगी. उसकी सातवें आसमान पर होगी. लेकिन क्या आनंद, आनंदी और जिगर की शादी को रोक पाएगा. यह तो शो में ही पता चलेगा. इस शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां