नील भट्ट (Neil Bhatt),  ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई-विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. सई को अहसास होने लगा है कि वह विराट से प्यार करने लगी है. लेकिन पाखी उसे विराट के खिलाफ भड़काने का काम करती है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सई को अहसास हो रहा है वह विराट से प्यार करती है लेकिन विराट, सई से नाराज दिखाई दे रहा है. तो वहीं विराट का अजीब बर्ताव देखकर सई परेशान हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama: क्या शो में दिखाई देगा अनुपमा का डबल रोल, फैंस को दिया हिंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो दूसरी तरफ पाखी सई को भड़काने की कोशिश करती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाखी सई से कहती है कि विराट किसी एक का हो ही नहीं सकता. उसने उसका भी दिल तोड़ा है और अब सई का भी दिल तोड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अश्विनी और निनाद मौका ने सई को शॉपिंग पर ले जाने के लिए भवानी इजाजत मांगी.  वहीं भवानी ने सई के जाने पर पाबंदी लगा दी.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...