टीवी सीरियल अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है. अब अनुपमा-अनुज की रोमांटिक वीडियो वायरल हो रही है.
इस वीडियो में अनुपमा और अनुज एक साथ 'दो दिल मिल रहे हैं चुपके चुपके' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा इसके बाद अनुपमा अनुज के करीब आएगी.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि वनराज काव्या को तलाक देना चाहता है ऐसे में काव्या बौखला गई है. वह अनुपमा को नुकसान पहुंचाना चाहती है.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुपमा वनराज को समझाएगी कि वो ये तलाक ना ले और वनराज उसे कहेगा कि वो उसके मामलों से दूर ही रहे. अनुपमा कहेगी कि इस तलाक से सभी घरवाले बहुत दुखी होंगे. वनराज कहेगा कि अब वो काव्या से प्यार नहीं करता इस वजह से वो इस रिश्ते में नहीं रह पाएगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम
View this post on Instagram
काव्या की ऐसी हालत देखकर अनुपमा को अपने पुराने दिन याद आ जाएंगे. अनुपमा को काव्या के अंदर अपना गुजरा हुआ कल नजर आएगा और वो काव्या को गले से लगा लेगी. वनराज गुस्से में काव्या को और भी सुनाने लगेगा लेकिन अनुपमा काव्या को संभालने को कहेगी.