Balika Vadhu 2: आनंदी और जिगर की होगी शादी तो आनंद करेगा ये काम

कलर्स टीवी का सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. खबरों के अनुसार जल्द ही  बालिका वधू 2 में लीप आने वाला है. जिससे शो में नई एंट्री होगी और कहानी और भी दिलचस्प होगी.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया आनंदी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आएगा. जिससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी काफी खुश होगी लेकिन जैसे ही आनंदी और जिगर की शादी का ऐलान किया जाएगा उसकी खुशियों बिखर जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

 

आनंदी जिगर के साथ अपनी शादी की खबर सुनकर परेशान हो जाएगी. वह जिगर के साथ शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि उसे जिगर बिल्कुल पसंद नहीं है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि भले ही आनंदी की शादी जिगर के साथ तय हो गई हो लेकिन आनंदी को बचाने के लिए आनंद जरूर आएगा. आनंद आनंदी का सबसे अच्छा दोस्त है.

 

आनंद को देखकर आनंदी काफी खुश होगी. उसकी सातवें आसमान पर होगी. लेकिन क्या आनंद, आनंदी और जिगर की शादी को रोक पाएगा. यह तो शो में ही पता चलेगा. इस शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

टीवी सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. मेकर्स शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने जा रहे हैं. शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

आनंदी और जिगर का किरदार निभा रहे वंश सयानी और श्रेया पटेल ने शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल कहानी में 10 साल का लीप आने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

 

हाल ही में मेकर्स ने बालिका वधू 2 का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें आनंदी,  आनंद और जिगर की पहली झलक देखने को मिल रही है.

 

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस  शिवांगी जोशी (नायारा) बड़ी आनंदी के रूप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं सीरियल ये उन दिनों की बात है फेम रणदीप राय को आनंद का किरदार निभा रहे हैं. और समृद्धि बावा को जिगर के भूमिका में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

शो के प्रोमो के अनुसार, कहानी में लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. आनंदी और जिगर की शादी बचपन में ही हो जाती है लेकिन बड़े होने के बाद आनंदी और अनंत की लव स्टोरी की शुरुआत होगी.

 

शो में आनंदी और अनंत के बीच प्यार का ट्रैक दिखाया जाएगा.  आनंदी आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाएगी. उसकी मुलाकात आनंद से होगी. तो वहीं जब जिगर को इन दोनों के बारे में पता चलेगा तो उसे जलन होगी.  बालिका वधू 2 की कहानी बाल विवाह और कई सामाजिक बुराइयों के खिलाफ है

Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायारा जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही है. जी हां, सही सुना आपने. नायारा यानी    शिवांगी जोशी जल्द ही पॉपुलर सीरियल बालिका वधू 2 में धमाकेदार एंट्री मारेंगी.

ऐसे में शिवांगी जोशी के फैंस इस खबर से काफी खुश है कि वह टीवी सीरियल में एक बार फिर दिखाई देंगी. इसी बीच शिवांगी जोशी का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए दिखाते हैं, शिवांगी जोशी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira_liveforever

 

दरअसल इन तस्वीरों में रणदीप रॉय और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में शिवांगी जोशी अपने कोस्टार रणदीप रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

 

शिवांगी जोशी ने काफी दिनों से ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  उन्होंने शूटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. फैंस को शिवांगी जोशी के नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

खबरों के अनुसार सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी, श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RR fangirl🤍 (@randeeprai_destiny)

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में जल्द ही लीप आने वाला है. जिससे कहानी में नई एंट्रीज होगी. शो के आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में…

ये भी पढ़ें- अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक बीमार है. ऐसे में सीरत हर वक्त कार्तिक के साथ रहना चाहती है और उसकी देखभाल करना चाहती है. सीरत अपना मैच छोड़कर कार्तिक से मिलने चली जाती है. कार्तिक सीरत को समझाता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरत एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है और वह मैच जीत जाती है. सीरत की जीत का जश्न गोयनका परिवार सेलिब्रेट करता है. तो वहीं सुरेखा सीरत को खूब खरखोटी सुनाती है. दूसरी तरफ सीरत मीडिया को इंटरव्यू देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin kaira fanpage (@sonali_momo1)

 

मीडिया सीरत से लव और कुश को लेकर सवाल करती है. सीरत इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएगी. जिसके बाद लव और कुश से काफी नाराज हो जाएंगे. शो में जल्द ही कार्तिक की मौत हो जाएगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक की मौत की खबर सुनकर सीरत की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

 

Yeh Rishta kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी और मोहसिन खान 5 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा

टीवी का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की कार्तिक-सीरत की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. शो में ये एक्टर्स अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. अब यह खबर आ रही है कि कार्तिक और नायरा बहुत जल्द इस शो को अलविदा कहने वाले हैं.

जी हां, सही सुना आपने. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान (कार्तिक) और शिवांगी जोशी (नायरा) इस शो को छोड़ने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों अपनी शूटिंग इस महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- Film Review-‘‘निर्मल आनंद की पप्पी”: कमजोर लेखन व निर्देशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ju (@jualam_1)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक  कार्तिक और सीरत अक्टूबर में ये शो छोड़ने वाले हैं. खबर ये भी है कि मेकर्स ने इनकी जगह दो नए चेहरों को भी कास्ट कर लिया है. और शो में लीप भी दिखाया जाएगा. मेकर्स ने ये तय कर लिया है कि अब अगले महीने शो में नए चेहरे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी ने शादी को लेकर दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi myworld (@shivangi_myworld)

 

आपको बता दें कि साल 2016 में मोहसिन और शिवांगी ने ये शो शुरू किया था. इस शो में दोनों की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ी है. शो में दोनों की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिखाई जा रही है. लेकिन अब ये दोनों इस शो को अलविदा कहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक और सीरत की नई जिंदगी शुरू हो गई है. कायरव के बर्थडे पर सीरत इमोशनल हो जाती है.  और वह कार्तिक से कहती है कि उसने नायरा बनने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बन पाई.

 

Yeh Rishta kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी ने शादी को लेकर दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब, पढ़ें खबर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  फेम शिवांगी जोशी (सीरत) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह शो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. हाल ही में सीरत ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सेशन रखा था. जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी बातें शेयर की. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

इस सेशन के दौरान शिवांगी जोशी से एक यूजर ने कि वह शादी कब करेंगी. एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा, देखूंगी, सोचूंगी, कल परसो कहूंगी. शिवांगी जोशी ने अपने फैंस ये भी शेयर किया कि उन्हें खाना बनाना काफी अच्छा लगता है. और इस महामारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ बनाना सीखा है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस महामारी ने उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना सिखाया है.

ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

 

सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने पूछा कि वह कभी प्यार के चक्कर में पड़ी हैं?  शिवांगी जोशी ने इसका जवाब भी फिल्मी डायलॉग में देते हुए कहा कि हे! तुमने कभी किसी से प्यार किया? कभी किसी को दिल दिया? मैंने भी दिया.

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सीरत-कार्तिक की जिंदगी में  फिर से खुशियां आने वाली हैं. सीरत जल्द ही मां बनने वाली है और शो में एक लम्बा लीप लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि रणवीर के मौत से सीरत टूट चुकी है. सीरत रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में है तो उधर कार्तिक सीरत को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी जल्द ही एक नया मोड़ लेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस सीरियल में 5 साल का लम्बा लीप आने वाला है. जी हां इस लीप के बाद सीरत जेल से छूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

 

सीरत नजर आएगी नायरा के गेटअप में 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पांच साल के बाद सीरत नायरा के गेटअप में नजर आएगी. जब वह कार्तिक के सामने आएगी तो  कार्तिक हैरान हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi joshi (@shivangixjoshi_17)

 

सीरत बिल्कुल नायरा की तरह बिहेव करेगी. कार्तिक को लगेगा कि वह नायरा से मिल रहा है लेकिन उसका भ्रम जल्द ही टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

रणवीर और मौड़ी की मौत के बाद सीरत अकेली हो जाएगी. ऐसे में कार्तिक सीरत का सहारा बनेगा. बताया जा रहा था कि नायरा कार्तिक की जिंदगी में एंट्री मारेगी. और यह भी कहा जा रहा था कि नायरा मरी नहीं थी बल्कि वो कई साल तक कोमा में थी. अब शो में ये देखना होगा कि क्या वाकई में नायरा की एंट्री होगी?

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में  (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पति रणवीर के मौत के कारण सदमे में है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत अपने पति रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में कैद है तो उधर सीरत को दुखी देखकर मौड़ी की हालत भी खराब हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मौड़ी की तबियत काफी खराब हो जाएगी और वह गोयनका परिवार के सामने ही दम तोड़ देगी. तो उधर कार्तिक सीरत को मौड़ी के निधन की खबर देगा, मौड़ी की मौत की खबर सुनते ही सीरत पूरी तरह से टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐼𝓁𝓎 (@shivangisadoring)

 

कार्तिक सीरत को लेकर गोयनका हाउस पहुंचेगा. सीरत जैसे ही गोयनका हाउस के अंदर पहुंचेगी,  वहां मौड़ी की डेडबॉडी देखकर उसकी हालत खराब हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक सीरत को कैसे संभालता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by momo_fangirl (@mohsin.momo_)

 

‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लव ट्रैंगल दिखाया जा रहा है. कहानी का ट्रैक सीरत, कार्तिक और रणवीर के आसपास घूम रही है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि रणवीर के पिता नरेन्द्र नाथ चौहान की एंट्री से खूब धमाल हो रहा है और कहानी में जबरदस्त मोड़ आ चुका है. जिस होटल में रणवीर और सीरत की शादी की तैयारियां चल रही है. वहां रणवीर के पिता नरेन्द्रनाथ पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

 

एक तरफ कार्तिक सीरत को ग्रीन रूम में ले जाता है. वहां शादी के लिए तैयार होती है तो वहीं रणवीर और उसके पिता में बहस होती है. रणवीर कहता है कि हर बाप अपने बेटे की शादी पर खुश होता है और बेटे को आशीर्वाद देता है. लेकिन आपने मुझे क्या दिया, मेरे सीने पर गोली मारी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

 

तो वहीं चौहान कहता है कि कौन-सा बेटा अपने पिता के खिलाफ शादी करता है. तुमने अपने पिता की प्रतिष्ठा और बिजनेस को बर्बाद कर दिया. फिर रणवीर कहता है कि मुझमें आपका खून है,. आपने मेरा प्यार छीना इसलिए अपना अपना कारोबार खो दिया.

तो उधर सीरत कार्तिक के साथ शादी के मंडप में पहुंचती है. सीरत दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. मंडप में सीरत को देखते ही रणवीर खुश हो जाता है.  अब शो के अपकमिंग एपिसोड में  सीरत-रणवीर की शादी का ट्रैक देखना दिलचस्प होगा.

Yeh Rishta kya kehlata hai: कार्तिक और सीरत के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो रिया चलेगी एक नई चाल

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. तो आईए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत की सच्चाई गोयनका परिवार के सामने आ गई थी. सभी घरवाले सीरत को सामने देखकर शॉक्ड रह गए. क्योंकि सीरत और नायरा एक-दूसरे हमशक्ल हैं. और ऐसे में सीरत को सामने देखकर घरवाले हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी इस फिल्म में आएंगे नजर

तो उधर कैरव की हालत काफी खराब है और वो बार-बार अपनी मां नायरा से मिलने की जिद भी करने लगा है. ऐसे में दादी ने सीरत से कहा कि वो कैरव के सामने उसकी मां की तरह ही रहें.

तो वहीं सीरत कैरव की मां बनने के लिए तैयार हो गई. क्योंकि उसके दिल में कैरव के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर बन चुका है. तो दूसरी ओर कार्तिक को इस बात का दुख है कि दादी ने बिना उससे पूछे ही सीरत से ये बातें कर ली.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि सीरत को जैसे ही होश आएगा, वो खुद को अस्पताल में पाएगी. शो में कार्तिक और सीरत की नजदीकियां बढ़ने वाली हैं. और इधर कार्तिक और सीरत को करीब आते हुए देखकर रिया नई-नई चाल चलेगी ताकि वे अलग हो जाए. खबर ये भी आ रही है कि सीरियल  में जल्द ही कार्तिक और सीरत की शादी का ट्रैक भी देखने को मिलने वाला है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि कार्तिक और सीरत की शादी होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा, कहा ‘मां बनने के लिए मुझे विक्की डोनर की जरूरत नहीं’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें