'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी (सीरत) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह शो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. हाल ही में सीरत ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सेशन रखा था. जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी बातें शेयर की. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.
इस सेशन के दौरान शिवांगी जोशी से एक यूजर ने कि वह शादी कब करेंगी. एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा, देखूंगी, सोचूंगी, कल परसो कहूंगी. शिवांगी जोशी ने अपने फैंस ये भी शेयर किया कि उन्हें खाना बनाना काफी अच्छा लगता है. और इस महामारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ बनाना सीखा है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस महामारी ने उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना सिखाया है.
ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!
View this post on Instagram
सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने पूछा कि वह कभी प्यार के चक्कर में पड़ी हैं? शिवांगी जोशी ने इसका जवाब भी फिल्मी डायलॉग में देते हुए कहा कि हे! तुमने कभी किसी से प्यार किया? कभी किसी को दिल दिया? मैंने भी दिया.
View this post on Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सीरत-कार्तिक की जिंदगी में फिर से खुशियां आने वाली हैं. सीरत जल्द ही मां बनने वाली है और शो में एक लम्बा लीप लिया जाएगा.