टीवी सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों फिल्मी सीन की तरह दिखाया जा रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि इमली ने आदित्य को बचाने के लिए धरना दे रही है तो वहीं मालिनी ने भी आदित्य के लिए फिर से सिंदूर लगाया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि ‌आदित्य की जान बचाने के लिए इमली कुछ भी करने को तैयार है. वह होम मिनिस्टर से बात करने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर प्रोटेस्ट कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

इसी बीच मालिनी भी आदित्य को छुड़ाने के लिए मंत्री से बात करने के लिए जाती है तो वहीं उसकी मां उसे रोक लेती है. मालिनी अनु से कहती है कि वह अभी भी आदित्य की लीगल पत्नी है.

वह अपना मंगलसूत्र पहनती और सिंदूर लगाती है. तो उधर आदित्य जुगनू के फोन से पूरा प्रोटेस्ट देख रहा होता है. इस प्रोटेस्ट के दौरान इमली को चोट लग जाती है. चोट लगने के बावजूद भी इमली प्रोटेस्ट का हिस्सा बनी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

आखिरी में मिनिस्टर बात करने के लिए मान जाता है. इमली मंत्रीजी से बात करने के लिए जाती है तो वहां पहले से देव और मालिनी मौजूद होते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

इसी बीच एक कॉल आता है और मंत्री सबको बताता है कि आदित्य अपनी पत्नी से बात करना चाहता है. मंत्री की बात सुनकर इमली, आदित्य से बात करने जाती है मगर मालिनी उसे बीच में रोक लेती है और खुद को आदित्य की लीगल पत्नी बताती है.

मालिनी की यह बात सुनकर इमली हैरान रह जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि मालिनी अपने हक की लड़ाई इमली के खिलाफ जाकर कैसे लड़ती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...