Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

फिल्म इंडस्ट्री की कोई एक्ट्रेस हो या फिर टीवी इंडस्ट्री की हर किसी की किस्मत में एक ना एक बार तो ट्रोलर्स के हाथों ट्रोल होना लिखा ही होता है. कोई एक्ट्रेस अपने स्टेटमेंट या एक्टिंग की वजह से तो कोई अपने पहनावे की वजह से सुर्खियों का कारण बन ही जाती हैं और ट्रोलर्स तो जैसे अपना पूरा ध्यान इसी पर टिकाए रहते हैं कि कब वे कौनसी एक्ट्रेस को ट्रोल कर सकें.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

ऐसे में जब ट्रोलर्स किसी भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हैं तो एक्ट्रेसेस भी इन ट्रोलर्स के ट्रोल का करारा जवाब अच्छे से देना जातनी हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जो कि बिकिनी पहनने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने का शिकार बनी हैं भले ही बात में इन सबने उन्हें मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.

अनेरी वजानी

Aneri-Vajani

इस कड़ी में पहने नाम है एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) का. अनेरी वजानी अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं जैसे की ‘निशा और उसके कसन्स’ (Nisha Aur Uske Cousins), ‘बेहद’ (Beyhadh), ‘सिल्सिला बदलते रिश्तों का’ (Silsila Badalte Rishton Ka), आदी. इस एक्ट्रेस को अपनी इस बिकिनी फोटो की वजह से ट्रोलर्स की खरी खोटी सुननी पड़ी थी जिसके बाद ट्रोलर्स को अनेरी से करारा जवाब भी सुनने को मिला था.

ये भी पढ़ें- ये American Pornstar रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म से बौलीवुड में कर रही है डेब्यू, देखें Photos

भूमिका गूरंग

Bhumika-Gurung

भूमिका गूरंग (Bhumika Gurung) ने ‘निमिकी मुखिया’ (Nimki Mukhiya) नामक पौपुलर सीरियल में निमकी/नमकीन कुमारी का किरदान निभाया था जो कि उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. भूमिका को भी अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से काफी ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा था.

मौनी रॉय

Mouni-Roy

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने करियर की शुरूआत साल 2006 में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से की थी और उसके बाद एक के बाक एक हिट सीरियल्स में काम कर वे सफलते की सीढ़ियां चढ़ती गईं. मौनी रॉय अपने बिकिनी फोटोशूट्स के चलते फैंस की काफी वाहवाही लूटती हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रोल्स उन्हें ट्रोल करने से बाज़ नहीं आते.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर King Khan की बेटी सुहाना का सामने आया बोल्ड अवतार, ‘Mannat’ से शेयर की ऐसी Photos

कविता कौशिक

kavita-kaushik

सब टीवी के पौपुलर शो ‘एफआईआर’ (FIR) में की चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) उर्फ कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी कई बार अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज की वजह से ट्रोलर्स के ट्रोल्स का शिकार हुई हैं.

रूबिना दिलाइक

Rubina-Dilaik

पौपुलर एक्ट्रेस रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) भी पिछले दिनों अपनी हॉट फोटोज के चलते ट्रोलर्स की नजरों में आ गई थीं. रूबिना अपने निभाए गए किरदारों की वजह से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. रूबिना ने ट्रोलर्स को ये कह कर जवाब दिया था कि अब उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video

सारा खान

Sara-khan

सारा खान (Sara Khan) अक्सर ही अपनी बिकिनी फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती दिखाई देती हैं और फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करते हैं लेकिन शायद ट्रोलर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आता जिस वजह से वे आए दिन सारा को ट्रोल करते रहते हैं.

इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video

सब टीवी के चर्चित शो एफ. आई. आर (FIR) की सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) चन्द्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) को आप जानते ही होंगे. इस रोल को निभानें वाली ऐक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) दर्शकों के बीच छा गई थीं. उन्होंने धारावाहिक एफ. आई. आर. (FIR) में चन्द्रमुखी चौटाला के रूप में दबंग पुलिस वाली का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक  में उनके साथ दो हवलदार, मुलायम सिंह गु्लगुले और गोपीनाथ गंडोत्रा  के अलावा  बजरंग पांडे नाम के पुलिस इंस्पेक्टर भी थे जो सब इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला का अधिकारी होता है, दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

इसके अलावा कविता कौशिक (Kavita Kaushik) नें धारावाहिक अरे दीवानों मुझे पहचानो, दिल क्या चाहता है, कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन, कहानी घर घर की, रीमिक्स, तुम्हारी दिशा, नच बलिए – 3, केसर, घर एक सपना, कुटुंब में भी दमदार दमदार भूमिकाएं निभाई थी.

ये भी पढ़ें- Bold अंदाज में कहर ढा रही हैं ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें Photos

अब जब देश में कोरोना के चलते लौकडाउन (Lockdown) लगा है तो लोगों ने अपनी बोरियत दूर करने के लिए अलग – अलग तरीके अपना लिए हैं. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) उन्हीं में से एक है. वह इन दिनों अपने घर में हैं और खुद को व्यस्त रखने के लिए तमाम तरीके अपना रहीं है और अपने रूटीन से जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहीं हैं. इन तस्वीरों में वह अपने पति रोनित विश्वास के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में एक्सरसाइज करती नजर आ रहीं है. इस लौकडाउन के बीच इन्स्टाग्राम पर शेयर किये गए कुछ तस्वीरों और वीडियोज में उन्होनें अपने पति के साथ बहुत ही सेक्सी अंदाज में पोज दिए है.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को सता रहा है अंधेपन का डर, ब्लौग लिख कर जताई चिंता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता कौशिक नें हाल ही में एक्सरसाइज के लिए सर्टिफिकेट भी हासिल किया है. शेयर किये गए फोटोज में वह एक योगा एक्सपर्ट के रूप में एक्सरसाइज करती  नजर आयीं. कविता कौशिक नें अलग अलग तरीके से एक्सरसाइज करते हुए का वीडियो और फोटोज शेयर किया है. किसी में वह सर के बल योगा करती नजर आ रहीं है तो किसी में वह पति के साथ योगा पोजीशन में हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस सनी लियोन नें Hot Photos शेयर कर बढ़ा दी फैन्स की धड़कने

 

View this post on Instagram

 

Strrrrrrrretch 🥰

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

हाल ही में दर्शकों नें दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का पुनः प्रसारण की मांग की थी. जिसको लेकर कविता नें अपने विचार साझा किये थे. इसके बाद इनके ऊपर FIR कराये जाने की मांग तक होने लगी थी. उन्होंने लेकिन इन सबसे दूर कविता ने उन ट्रोलर्स को अपनी तस्वीरें शेयक कर करारा जबाब दिया है.

इन्स्टाग्राम पर शेयर किये गए कुछ तस्वीरों पर यूजर्स नें कमेन्ट भी किये और उनका मजाक भी बनाया है. योगा करने वाले वीडियो को लेकर एक यूजर नें मजे लेते हुए लिखा है “ध्यान रखियो पाँव पंखें में ना आ जाए चौटाला” वहीं एक नें लिखा है “इन्साफ की देवी चंद्रमुखी चौटाला”. एक और यूजर नें लिखा है “घर से बाहर निकलनें के जुर्म में चालान काट रहा हूं प्लीज Paytm करवा दीजिये.”

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने Corona के खिलाफ काम कर रहे लोगों को बोला थैंक्यू, बताया रियल आर्मी

‘चंद्रमुखी चौटाला’ ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, समुंदर किनारे शेयर की फोटोज

सब टी.वी के पौपुलर शो एफ.आई.आर. की ‘चंद्रमुखी चौटाला’ उर्फ कविता कौशिक अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ वे अपनी तकरीबन हर फोटो फैंस के साथ शेयर करती हैं. बीते दिनों कविता ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की जिसकी वजह से वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं.

फिशिंग करते हुए दिखीं कविता कौशिक…

दरअसल कविता कौशिक ने समुंदर किनारे फिशिंग करते हुए अपनी फोटोज शेयर की जिसमें वे काफी हौट नजर आ रही हैं. उनका ये बोल्ड अंदाज देख फैंस की खुशी का ठिकाना ही ना रहा. इन फोटोज में कविता ने बिकिनी के ऊपर शोर्टस पहन रखे हैं और अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Basics ! Hunt and eat , soak the sun , sleep under the moon ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

जल परी से कम नहीं दिख रहीं कविता…

कविता कौशिक अक्सर योगा करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती ही रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. पर कविता की इन फोटोज ने तो सोशल मीडिया पर जैसे आग ही लगा दी है. इन फोटोज में कविता समुंदर किनारे फिशिंग पोल से मछलियां पकड़ती दिखाई दे रही हैं लेकिन वे खुद भी किसी जल परी से कम नहीं दिख रहीं.

ये भी पढ़ें- पंगेबाज कंगना की बदजबानी

कविता कौशिक ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- “बेसिक्स! हंट एंड ईट, सोक द सन, स्लीप अंडर द मून.” इस कैप्शन को देख ये कहना दिल्कुल गलत नहीं होगा कि कविता को प्रकृती यानी नेचर से काफी लगाव है.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल किनारे इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड

 

View this post on Instagram

 

The greatest challenge on earth is the challenge of self realisation 🙏🏼❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

बता दें, कविता कौशिक को योगा करना काफी अच्छा लगता है और वे योगा करने में काफी माहिर भी हैं. उनका एक भी दिन बिना योगा किए नहीं गुजरता. कविता एक टेलीविजन एक्ट्रेस होने के साथ फिल्म एक्ट्रेस भी हैं और उन्होनें हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में काम किया है जैसे कि,- ‘एक हसीना थी’, ‘वेख बरातां चल्लियां’, ‘वधाईयां जी वधाईयां’, आदि.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ पर बढ़ता विवाद, एक्ट्रेसेस में

“चंद्रमुखी चौटाला” का हौट वर्कआउट, फोटो हुई वायरल

कविता कौशिक का नाम जब भी किसी को याद आता है तो एक लेडी अफसर या हवलदार गुलगुले को थप्पड़ मारती चंद्रमुखी चौटाला याद आ जाती है. पर इन दिनों सोशल मीडिया मे उनकी ग्लैमरस तस्वीर वायरल हो रही है. इन तस्वीरो मे कविता कौशिक वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.

टाइगर के बारे मे अनन्या ने कही ऐसी बात की दिशा को भी होगी जलन          

कविता अक्सर ऐसी तस्वीरे शेयर करती रहती है जिससे उनके फैंस को पता चलता रहे की वो कितनी फिटनेस फ्रीक है. कविता के वर्कआउट आसन बहुत टफ होते है, जिसको करने के लिये कविता ने महीनों प्रेक्टस की है. कविता की फिटनेस फ्रीक तस्वीर उनके सोशल मीडिया अकाउन्ट में भरी पड़ी है. इसके पहले भी कवित की समुंद्र किनारे पिंक बिक्नी मे नजर आ चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

S H A P E S ! #swipeleft

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता बहुत जल्द ‘Mindo Taseeldarni’  में नजर आने वाली है. हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग खत्म की है. फिल्म में कविता कौशिक के अलावा अवतार सिंह, राजवीर जवांदा, करमजीत अनमोल और ईशा रिखी मेन लीड में हैं. ये फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.

आखिर क्यूं छोटे परदे पर काम नहीं करना चाहते 

कोमेडी सीरियल ‘एफआईआर’ से कविता कौशिक को अलग पहचान मिली, इसमें उनका किरदार इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का था.

पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

टीवी पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर कविता कौशिक अपने पति रोनित विस्बास के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान उन्होंने बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में दोनों वर्कआउट करते करते मस्ती भी कर रहे हैं. आइए देखें तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Shades of brownies 😍 #chocolateganache and #caramel ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Tu mera Hero ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

आपको बता दें कि कविता और रोनित ने दो साल पहले ही शादी की थी. इन तस्वीरों में दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : देखिए मलाइका अरोड़ा का सुपर हौट अवतार

ये भी देखें : इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं दिशा पाटनी के ये हौट मूव्स, आप भी देखें

एक दूसरे पर है भरोसा

इस तस्वीर को देखिए, ऐसा करने के लिए दोनों का एक दूसरे पर बहुत भरोसा होना जरूरी है. तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों एक दूसरे को कितना अच्छे से समझते हैं.

 

View this post on Instagram

 

My beautiful and rather shocked village audience 😂❤️#inbetweenshots #pamperthelungs #yogaeverywhere #mindotaseeldarni

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

अक्सर दोनों समुंद्र के किनारे वर्कआउट करते हुए दिखते हैं. हर हफ्ते कविता सी बीच से अपनी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

देखिए टीवी की ‘चंद्रमुखी चौटाला’ की हौट तस्वीरें

टीवी सेलिब्रिटी कविता कौशिक दर्शकों के बीच चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हैं. पर पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोल की कारण चर्चा में नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हौट फोटो उनकी सुर्खियों का कारण है.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हौट फोटोज शेयर किया. जिसके बाद फैंस उनकी फोटो से दूर नहीं हो पा रहे. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में वो मैट पर वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं. तो आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Good morning! Bend it like only you can ! ❤️ im done with my morning practice now you can bring out your pack of wolves 😈

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Beauty lies in the eyes of the beholder and vulgarity in the mind of the dirty . Quite simple 😊

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

You know , saying something stupid is an easy thing that stupid people do , especially when they feel they can’t achieve something and come up with stupid lines like “grass is greener on the other side of the fence “ damn it the Grass is greener on the side which waters it and if you love it and spend time with it , it becomes a garden ,Hence work on your side of the fence, work on your life , work on your self , constantly , creating disciplined flowerbeds mixed with enriching recreation , be that side of the fence that all life takes joy from, where children like to play and elders like to snooze. Aaya Samajh mei ? Nai toh koi ni watch the bomb body which is still in the making 😘😝 creepy comments will be deleted n blocked without any kaarwaai n attention !

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on


आपको बता दें कि कविता एक्सरसाइज को ले कर काफी सीरियस होती हैं. वो कभी भी वर्क आउट मिस नहीं करती. इन तस्वीरों में वो बिकनी में दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हौट अंदाज में दिखें फरहान अख्तर

ये भी पढ़ें : देखिए मलाइका अरोरा का हौट अवतार

 

View this post on Instagram

 

My beautiful and rather shocked village audience 😂❤️#inbetweenshots #pamperthelungs #yogaeverywhere #mindotaseeldarni

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Cos I have faith faith faith ! ❤️ IL reach the sun sun sun 💃🏻

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें