जल्द ही करण जौहर की फिल्म मे नजर आने वाले टाइगर श्राफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया इन दिनों 'स्टूडेंट औफ द ईयर 2' के जमकर प्रमोशन मे लगे है. इसी दौरान तीनों स्टार्स एक रेडियो स्टेशन में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. जहां अनन्या ने बताया की टाइगर को किस करना उन्हें कैसा लगा.
आखिर क्यूं छोटे परदे पर काम नहीं करना चाहते
इस फिल्म में अनन्या पांडे और टाइगर श्राफ का आन स्क्रीन एक किसिंग सीन दिखाया गया है. जब इसके बारे में अनन्या से बात की तो उन्होंने कहा, ये मेरी लाइफ की पहली किस थी, मैंने इससे पहले कभी किसी को किस नहीं किया है. इसलिए मैं तुलना नहीं कर सकती लेकिन ये मेरी पहली बेस्ट किस थी. इसके बाद अनन्या ने टाइगर को बेस्ट किसर कहा. अब अनन्या ने तो टाइगर की तारीफ कर दी लेकिन फैंस ये जानना चाहते हैं कि उनके इस बयान पर टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी का क्या रिएक्शन होगा जो पहले ही टाइगर को लेकर काफी पजेसिव हैं.
वहीं जब टाइगर से इस किस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं किस में बेस्ट हूं? मुझे नहीं पता मैं किस चीज में बेहतर हूं.
पति निक जोनस के साथ सेक्सी लुक में नजर आईं
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इसे जमकर प्रमोट करने मे लगी है. अनन्या और तारा की ये बौलीवुड डेब्यू फिल्म हैं. वहीं आलिया भट्ट का भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस होगा, आलिया का गाना ‘हुक अप’ सान्ग रिलीज भी हो चुका है जो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. गाने में आलिया और टाइगर की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.