सदी के महानायक के रूप में पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने उम्र के 78 वें पड़ाव पर हैं. उसके बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. वह हर साल फिल्मों में दमदार अभिनय के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करते रहतें हैं. इन दिनों लॉक डाउन के चलते उनकी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है इस लिए वह अपना पूरा समय अपने घर में बिता रहें हैं. इसी बीच उन्होंने अपना ब्लौग लिख कर अपनी आंखों को लेकर चिंता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस सनी लियोन नें Hot Photos शेयर कर बढ़ा दी फैन्स की धड़कने

उन्होंने 9 अप्रैल की रात 10 बजकर 48 मिनट पर एक इस ब्लौग को शेयर किया है जिसमें लिखा है “ये आंखें धुंधली तस्वीरें देख रही है. आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि अंधापन आने वाला है. पहले से शरीर में इतनी मेडिकल दिक्कतों के साथ एक समस्या शुरू होने वाली है. “The eyes they see blurred images .. the vision reads double and for some days now I reconciled myself to the fact that blindness is on its way , to add to the million other medical problems that invest in me .. उनकी इस चिंता नें परिवार और फैंस की भी चिंताएं बढ़ा दी है.

इस मौके पर उन्होने अपनी मां को भी याद किया है और लिखा है “आज मैं पहले के वर्षों के बारे में सोचता हूं जब मां साड़ी के पल्लू का नरम और गोल गेंद बना कर उसे गर्म कर आंखों पर रखती थी और फिर समस्या खत्म हो जाती थी. But then .. today .. thought of those early years when Ma used to take the edge of the sari, the ‘pallu’ , make a soft round ball with it , blow into it to make it warm and place it on the eye .. and BAM ! problem solved ..

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने Corona के खिलाफ काम कर रहे लोगों को बोला थैंक्यू, बताया रियल आर्मी

 

View this post on Instagram

 

When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort ! WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज़्यादा विशाल हो ; तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फ़िल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं … टल जाएगा, ये संकट का समाँ ! नमस्कार ! जय हिंद !

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

लेकिन उन्होंने आगे “डौक्टर से बात की है, उनकी परामर्श का पालन कर रहा हूं, उनका बताया आईड्रॉप हर घंटे आंखों में डाल रहा हूं. उन्होंने मुझे सांत्वना दी है कि मैं अंधा नहीं होउंगा, यानी अभी कंप्यूटर के पास बिताने के लिए मेरे पास और अधिक वक्त हैं. आंखे थक गई हैं, बस और कुछ नहीं. ” So followed that .. hot watered a hand towel and placed it on the eyes .. spoke to the doc and followed his instruction of putting in prescribed eye drops every hour .. reassured me that I was not going blind – that there was far too much time being spent in front of the computer .. the eyes were tired .. thats all ..

लेकिन ब्लौग के अंत में इस बात पर खुशी जताई कि मां का घरेलू नुस्खा काम कर गया और वो देख सकते हैं. And YES .. that old Mother’s technology worked .. YEEAAHHH ..  I can see now  !!

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच लोगों की सेवा में लगे सप्लाई वौरियर्स को बिग बी ने ऐसे किया सलाम

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी सक्रिय रहतें हैं उन्होंने कोरोना पीड़ितों के लिए हाल ही में राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. वह कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ फैमली नाम से एक शार्ट मूवी बना कर जागरूक करने का काम भी किया है.

अमिताभ बच्चन का ब्लौग लिंक-

https://srbachchan.tumblr.com/

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...