कविता कौशिक का नाम जब भी किसी को याद आता है तो एक लेडी अफसर या हवलदार गुलगुले को थप्पड़ मारती चंद्रमुखी चौटाला याद आ जाती है. पर इन दिनों सोशल मीडिया मे उनकी ग्लैमरस तस्वीर वायरल हो रही है. इन तस्वीरो मे कविता कौशिक वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.

टाइगर के बारे मे अनन्या ने कही ऐसी बात की दिशा को भी होगी जलन          

कविता अक्सर ऐसी तस्वीरे शेयर करती रहती है जिससे उनके फैंस को पता चलता रहे की वो कितनी फिटनेस फ्रीक है. कविता के वर्कआउट आसन बहुत टफ होते है, जिसको करने के लिये कविता ने महीनों प्रेक्टस की है. कविता की फिटनेस फ्रीक तस्वीर उनके सोशल मीडिया अकाउन्ट में भरी पड़ी है. इसके पहले भी कवित की समुंद्र किनारे पिंक बिक्नी मे नजर आ चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

S H A P E S ! #swipeleft

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता बहुत जल्द ‘Mindo Taseeldarni’  में नजर आने वाली है. हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग खत्म की है. फिल्म में कविता कौशिक के अलावा अवतार सिंह, राजवीर जवांदा, करमजीत अनमोल और ईशा रिखी मेन लीड में हैं. ये फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.

आखिर क्यूं छोटे परदे पर काम नहीं करना चाहते 

कोमेडी सीरियल ‘एफआईआर’ से कविता कौशिक को अलग पहचान मिली, इसमें उनका किरदार इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...