बौलीवुड स्टार टाइगर श्राफ अपने पांच साल के करियर में कई सफल फिल्में दे चुके है और अब वो करण जौहर और पुनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’’ मे नजर आने वाले है, हाल ही मे उन्होंने इस फिल्म को लेकर हमसे खास बात की, चलिए पढ़ते हैं कि टाइगर श्राफ ने क्या कहा....
आपने बागी फिल्म के दोनो पार्ट किये है, मगर ‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’’ सीक्वअल फिल्म है, जिसके पहले भाग में आप नहीं थे. ऐसे में इस फिल्म में एक्टिंग करना कितना मुश्किल रहा?
सीक्वल और रीमेक फिल्म करते समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती दर्शको की अपेक्षा पर खरा उतरना होता है. ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ 2012 की सफल फिल्मों में से एक है. हमें याद रखना होगा कि सीक्वल इसलिए बनाई जाती है, क्योंकि पहली फिल्म को दर्शको ने पसंद किया था. इसलिय हम पर प्रेशर और बढ़ जाता है. हमें पहली फिल्म से इस फिल्म को दो कदम आगे ले जाना है. अगर हम फिल्म ‘बागी’ की बात करें, तो उसके लिए मुझ पर ज्यादा प्रेशर नहीं था. क्योंकि पहली फिल्म में भी मैंने ही उस रोल को किया था. तो वह किरदार मेरे दिमाग में था. लेकिन ‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’ का रोल मेरे लिए एकदम नया है.
आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, जरा आप देखिए
‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर’’ और उसकी सीक्वल फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’’ इन दोनों फिल्मों में क्या अंतर है?
दोनों में बहुत बड़ा अंतर है. सिर्फ सेंट टेरीस कौलेज की ही समानता है. इस फिल्म में हमने बहुत ही अलग तरह का स्पोर्ट्स किया है. इस फिल्म की दुनिया अलग है. मेरा रोल बहुत अलग है. पहले वाली फिल्म की दुनिया बहुत अलग थी. यदि आपको ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म की याद है, तो हमारी इस फिल्म का कौन्सेप्ट भी लगभग वही है.