बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट, कराया ऐसा फोटोशूट

स्टार प्लस के खासा पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देखा जाए तो यह समय हिना खान के लिए उनका गोल्डन पीरियड है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढियां चड़ती जा रही हैं.

बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं हिना खान…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हाल ही में हिना खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ अपना एक फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे काफी हौट नजर आ रही हैं. वैसे तो हिना खान अपने हर फोटोशूट की वजह से चर्चा का विषय बन ही जाती हैं लेकिन उनकी इस फोटोज को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपने लुक्स से किसी भी बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इन फोटोज में हिना खान की अदाएं देख कोई भी अपने होश खो सकता है. हिना का हर फोटोशूट इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता है और उनकी हर फोटो पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. हिना की इन फोटोज पर भी उनके फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS

कैप्शन में की अपने फिगर की तारीफ…

 

View this post on Instagram

 

Any idiot can drive a straight line, But it takes an expert to handle these curves 😉😉😉 📸 @rishabhkphotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इस फोटोशूट में हिना खान नें रेड कलर का वन पीस कैरी किया हुआ है और ऊपर से उनकी अदाएं सचमुच कहर बरसा रही हैं. इन फोटोज के शेयर करते हुए हिना ने अपने फिगर की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Any idiot can drive a straight line, But it takes an expert to handle these curves.”

साल 2020 में दो फिल्मो में आएंगी नजर…

बता दें, हाल ही में हिना खान बिग बौस सीजन 13 में एक गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं जहां उन्होनें सलमान खान और बाकी घरवालों के साथ समय बिताया. हिना खान साल 2020 में दो फिल्मो में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक फिल्म का नाम है ‘हैक्ड’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘द कंट्री औफ ब्लाइंड’ तो अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या हिना खान बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेरने में कामयाब हो पाएंगी या नही.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना शरीफ, क्या बनेंगी ‘कोमोलिका’?

स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई ‘कोमोलिका’ के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए ‘कही तो होगा’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Sky above, sand below, peace within.. ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

हिना खान से कम नहीं है आमना शरीफ…

वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को ‘कोमोलिका’ के रोल मे कितना पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💞💞

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना…

बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता

इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फौलोवर्स…

इंटरनेट पर उनकी फोटो काफी तेजी से वायरल होती है और साथ ही उन्होनें कम समय में काफी अच्छी फैन फौलोविंग गेन कर ली है. उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 6 लाख फौलोवर्स हैं और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी खूबसूरती और फैंस को अपने से जोड़े और खुश रखने की आदत है.

 

View this post on Instagram

 

@mohitmulchandaniphoto @makeupbyurmikaur @kaushal9dsouza

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

बता दें, हिना खान ने अपने बौलीवुड प्रोजेक्टस की वजह से शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में वापस आने से मना किया है. वहीं बात करें आमना शरीफ कि तो वो इससे पहले कई सीरीयल्स और ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड

मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

स्टार प्लस के खासा पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देखा जाए तो यह समय हिना खान के लिए काफी अच्छा चल रहा है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढियां चड़ती जा रही हैं और साथ ही अपनी लाइफ खुलकर एंजौय करती नजर आ रही हैं.

हाल ही में हिना खान ने अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘हैक्ड’ की शूटिंग शुरू की है और इसी फिल्म के सेट से वे कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हिना ने सब कुछ ध्यान मे रखते हुए इस फिल्म के लिए अपना नया शेड्यूल बनाया है और इसी के साथ ही वे आज सुबह ही फिल्म की शूटिंग के लिए निकली हैं. इस सफर के दौरान उनका साथ उनकी गाड़ी से लेकर उनके मेकअप रूम तक कई खूबसूरत गानें ने दिया पर इन सब में से एक गाना ऐसा था जिसे सुन कर हिना अपना दिल खो बैठी.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटोज वायरल

जिस गोने ने हिना खान का दिल जीत लिया उस गाने का नाम है ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ जो कि श्रीदेवी और कमल हासन की सुपरहिट फिल्म ‘सदमा’ से है. इस गाने को हिना ने कई बार सुना और इसी गाने पर उन्होने कई वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर की. इन वीडियो से साफ पता चलता है कि हिना खान को गाने सुनना काफी पसंद है और खास तौर पर जब गाने पुराने हों. हिना अपने इस वीडियो में ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ गाने पर खूब मस्ती में झूमती दिखाई दे रही हैं.

बता दें, हिना खान साल 2020 में दो फिल्मो में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक फिल्म का नाम है ‘हैक्ड’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘द कंट्री औफ ब्लाइंड’ तो अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या हिना खान बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेरने में कामयाब हो पाएंगी या नही. हिना ने छोटे पर्दे पर कई रिएलिटी शो में भी भाग लिया है जैसे कि, ‘बिग बौस’ सीजन 11 और ‘खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 8.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ की एक्ट्रेस ने समुंदर किनारे किया टौपलेस हो कर

क्यूट अंदाज में दिखीं हिना खान, फोटोज हुई Viral

हमेशा सुर्खियों में  रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं फिर वो चाहे उनकी लाइफ की नई अपडेट हो या फिर उनके नये काम वो हमेशा सोशल मीडिया पर अप टू डेट रहती है जिसके चलते फैंस उनसे काफी कनेक्ट फील करते है. इसी के साथ ही हिना ने कुछ घंटे पहले ही अपनी क्यूट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे कुछ ही घंटों में फैंस ने कमेट्स भर दिया. हिना इन फोटोज काफी क्यूट लग रही हैं.

फैशन दीवा है हिना खान

हिना को ऐसे ही फैशन दीवा नहीं कहा गया है. आप सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि हर समय उन्हें स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद है. इन फोटोज को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि हिना एक डौल है. हिना का औफ बन वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हिना इन फोटोज में काफी बब्ली लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Imperfectly Perfect what say 😉

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

View this post on Instagram

 

Life is so much better when you are laughing… 😬😬

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

View this post on Instagram

 

Be careful with that look you give, it steals heart beats🥰 She blushingly said☺️ #NoMkup #MorningPhotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

कैनरा फ्रेंडली है हिना

हिना को अच्छे से पता है कि कैमरे के साथ किस तरह से खेलना है. हिना ने आसमान की ओर देखते हुए भी कई फोटोज क्लिक करवाई. इन पोटोज में हिना की  हेयरस्टाइल काफी अच्छी लग रही हैं.  आपको बता दे की हिना को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है और उनकी खुशी को देखकर साफ लग रहा है कि इस फोटोशूट को करवाते हुए उन्हें कितना मजा आया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें