अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा वनराज की असली जगह दिखा दी है. वह वनराज (Sudhanshu Pandey) के बारबरी होकर उसेक हर बेईज्जती का करारा जवाब दे रही है. अनुपमा ने अब फैसला किया है कि अब वह किसी के सामने नहीं झुकेगी. वह अपने सपने को पूरा करने में जी जान लगा देगी और वनराज के तानों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. अब वह बा की भी तानों को नजरअंदाज करेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या, अनुपमा-अनुज को लेकर वनराज से खूब लड़ाई करेगी.  काव्या अनुज-अनुपमा को लेकर घर के मेन गेट पर ही  वनराज से लड़ती नजर आएगी. ऐसे में बा अनुपमा को सुनाएंगी कि उसके कारण ही घर में लड़ाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM के एक पूरा साल होते ही पाखी, विराट, सम्राट और सई ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ ये वीडियो

 

तो दूसरी तरफ वनराज काव्या को हर्ट कर देगा और उसे यह बताने की कोशिश करेगा कि वह पति है और सारे अधिकार उसके ही पास हैं. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज अनुपमा की तरह ही काव्या से भी बिहेव करेगा.  वनराज के मना करने के बाद भी काव्या उसे बिना बताए अनुज कपाड़िया के ऑफिस पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie की मां को अपनी नौकरानी बनाएगी मालिनी की मां, देखें Video

 

काव्या अनुज से कहेगी कि उसने जॉब ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान हो जाएंगे. लेकिन अनुज कहेगा कि इस बारे में वह मीटिंग करेगा, इसके बाद ही वह कोई डिसिजन लेगा. शो में यह भी दिखाया जाएगा कि अनुज काव्या को जॉब देने के बारे में अनुपमा से बात करेगा. तो अब काव्या को जॉब देने का फैसला अनुपमा करेगी. शो में अब ये देखना होगा कि जब वनराज को काव्या के इस फैसले के बारे में पता चलेगा तो उसका अगला कदम क्या होगा.

 

Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज (Anuj Kapadia)  की मदद से अनुपमा राखी दवे के पैसे लौटा देती है. लेकिन वनराज और बा काफी नाराज है. तो दूसरी तरफ रोहन नंदिनी को हासिल करने के लिए समर को जान से मारने की कोशिश करता है. लेकिन नंदिनी समर को बचा लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी…

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज अनुपमा को अपने घर बुलाता है. अनुपमा के साथ बापू जी भी अनुज के घर जाते हैं.  जब अनुपमा अनुज के घर पहुंचती है तब उसे अनुज बहुत बड़ा सरप्राइज देता है. जिसे देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल अनुज अनुपमा को एक इनविटेशन कार्ड देता है. यह इनविटेशन कार्ड अनुज के नए प्रोजेक्ट का है. अनुज एक फाइव स्टार होटल का बनवाने वाला है जिसके भूमि पूजन के लिए वह लोगों को इनवाइट कर रहा है. उसने इस इनविटेशन कार्ड में अनुपमा का नाम भी लिखवाया है. तो ऐसे में अनुपमा इनविटेशन कार्ड में अपना नाम देखकर बेहद खुश होती है. अनुपमा इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए अनुज के किचन में कुछ मीठा बनाती है.

 

ये भी पढ़ें- मीत- बदलेगी दुनिया की रीत: आशी सिंह ने पहनी रील लाइफ मां की शादी की साड़ी

तो दूसरी तरफ अनुपमा और बापूजी घर आते हैं तब शाह परिवार को बताते हैं. बा इनविटेशन कार्ड पर अनुज के साथ अनुपमा का नाम देखकर भड़क जाती हैं. जब बा को यह भी पता चलता है कि अनुपमा ने अनुज के किचन में मिठाई बनाई है तब तो वह गुस्से में इनविटेशन कार्ड भी फाड़ देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shubhangiaofficial (@shubhangis_fan)

इतना ही नहीं, बा भूमि पूजन में जाने से पूरे घरवाले को मना करती है. अनुपमा बा के इस बात से बहुत दुखी होती है. और वह इनविटेशन कार्ड को फिर से जोड़ती है. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा बा को मना पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान! क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

वनराज और अनुज में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.  शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा-अनुज मुबई में पहुंच गए हैं. तो उधर काव्या (Kavya)  वनराज  (Vanraj) से पूछ रही है कि अब तुम्हें अनुपमा की लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर तुम इतना इनसिक्योर क्यों फील कर रहे हो. वनराज कहता है कि जब अनुपमा मेरी पत्नी थी तब भी मैंने उससे प्यार नहीं किया और अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं, आखिर मैं क्यों इनसिक्योर फील कर रहा हूं. वह ये भी कहता है कि अनुपमा से एक अटैचमेंट है जो अब भी नहीं खत्म हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मुंबई जाकर बहुत ज्यादा खुश है. वो नॉन स्टॉप हंसती रहेगी. अनुज और अनुपमा समंदर किनारे घूमते रहेंगे कि तभी दोनों के सामने वनराज और काव्या आ जाएंगे. ऐसे में दोनों को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज के साथ क्लब जाएगी अनुपमा, वनराज-काव्या भी आएंगे पीछे-पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🌀 (@anupmaa_fanclub)

 

अनुपमा पूछेगी कि वो दोनों यहां क्या कर रहे हैं,  जिस पर काव्या बताएगी कि वो अपने पुराने बॉस से मिलने आए हैं. वनराज, अनुपमा और अनुज को ताना मारेगा, कहेगा कि जुहू बीच पर दोनों काम कर रहे हैं. इस बात को सुनकर अनुपमा गुस्सा जाएगी और वहां से चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

 

खबरों के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक साथ पब जाएंगे. दोनों वहां साथ में खाना खाएंगे और मयूजिक इंजॉय करेंगे. इसी बीच वहां काव्या और वनराज भी पहुंच जाएंगे. काव्या और वनराज को वहां देखकर अनुपमा उन्हें इग्नोर करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplusserial__)

 

रिपोर्ट के मुताबिक  अनुज कुछ ऐसा खा लेगा कि उसे  खांसी आने लगेगी. अनुपमा उसका पीठ थपथपाने लगेगी  और नुस्खे बताएगी. यह देखकर वनराज को बहुत गुस्सा आएगा और उसे अपने दिन भी याद आ जाएंगे. वनराज ये सब देखकर अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर सवाल करेगा.

 

अनुपमा भी इस बार चुप नहीं रहेगी. वह भी उसका जवाब देगी. ऐसे में बात बढ़ती जाएगी और अनुज को गुस्सा आ जाएगा. गुस्से में अनुज वनराज का कॉलर पकड़ लेगा. तो वहीं वनराज भी हाथ उठा देगा. दोनों आपस में भिड़ जाएंगे.

काव्या इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश करेगी लेकिन कोई उसकी नहीं सुनेगा.  अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा वनराज-अनुज की लड़ाई को कैसे शांत करवाती है.

वनराज-काव्या की शादीशुदा जिंदगी में आएगी दरार? Anupamaa के सपनों को पूरा करेगा अनुज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अपने सपनों को पूरा करना चाहती है और इसके लिए बापूजी उसके साथ है. तो वहीं अनुज (Anuj Kapadia) इस सफर को पूरा करने के लिए अनुपमा के हर कदम पर साथ देना चाहता है. वह अनुज के साथ मुंबई जाने वाली है. तो दूसरी तरफ पारितोष समर और किंजल को खूब सुनाता है. वह कहता है कि अनुज के साथ मम्मी अकेले नहीं जा सकती हैं. वो दोनों अनुपमा का साथ देकर बड़ी गलती कर रहे हैं.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बहुत खुश है. उसके सपने अब पूरे होने वाले हैं. वह बापूजी, किंजल, समर और पाखी को अपने बचपन के सपने सच होने के बारे में बताती है. वह कहती है कि मैं  हवाई जहाज में बैठना चाहती थी और समंदर देखना चाहती थी. मेरे ये सपने अब पूरे होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: डेंजर मिशन पर जाएगा विराट, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

 

तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा की तरक्की से जल-भून रही है. वह  वनराज से कहती है कि अनुपमा के कर्मों का फल उसे मिल रहा है. वह बहुत खुशकिस्मत है कि उसके पास अनुज है. वह उसके सपनों को सच कर रहा है. तो वहीं वनराज को अनुज और अनुपमा की नजदीकियों से जलन हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaastar0)

 

वनराज सोच रहा है कि अनुपमा उसकी पत्नी थी तो भी उसने उसे प्यार नहीं किया. और अब वह उसकी एक्स वाइफ है तो वह इतना इनसिक्योर क्यों फील कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Sarabhai Vs Sarabhai की रीयूनियन पार्टी में पहुंची ‘अनुपमा’, मिलिए मोनिशा की फैमिली से

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज इनसिक्योरिटी के बारे में काव्या को पता चल जाएगा. वह पूछेगी कि आखिर तुम्हारे और अनुपमा के बीच ऐसा क्या है, जो तुम दूर होकर भी उससे दूर नहीं हो रहे हो. वनराज उसके सवाल को अनदेखा कर चला जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे अनुपमा ऑटो से एयरपोर्ट जाएगी. बीच रास्ते में ही अनुज उसे मिल जाएगा. और वह भी अनुपमा के साथ ऑटो से ही एयरपोर्ट जाएगा. अनुपमा सोचेगी कि इतना बड़ा आदमी होकर ऑटो में क्यों सफर कर रहा है.

 

बताया जा रहा है कि शो में अब जल्द ही वनराज और काव्या की शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है. अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर वनराज का गुस्सा उसके चेहरे पर दिखा रहा है. वनराज के इस  रूप से काव्या भी हैरान होगी और उनके बीच अनुपमा के कारण लड़ाई शुरू होगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या- वनराज के रिश्ते में  कैसे दूरी आती है?

 

अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में नए किरदार की एंट्री से कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की लाइफ पूरी तरह से बदल रही है. खबर यह आ रही है शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज के बीच रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज के घर पर पूरा शाह परिवार गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने पहुंचता है. इस दौरान अनुज और वनराज पंजा लड़ाने का कम्पटीशन होता है. वनराज इस गेम में जीत जाता है. तो दूसरी तरफ अनुपमा, अनुज की तारीफ करती है. वनराज को जलन होती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: किंजु बेबी के साथ ‘बैड बॉय’ बना समर, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fanpage (@ms.creationsz)

 

शो के आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनुज अनुपमा को बताएगा कि  उन्हें एक दिन के लिए मुंबई में मीटिंग अटेंड करनी है. अनुपमा तैयार हो जाएगी. तो वहीं बा और वनराज मना करेंगे.  लेकिन बापूजी अनुपमा को अनुज के साथ जाने के लिए ‘हां’ कहेंगे अनुमति दे देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by muzna shaikh 💕 (@muzna_shaikh_786)

 

अनुपमा सिर्फ बापूजी का आशीर्वाद लेकर अनुज के साथ मुंबई जाने के लिए तैयार हो जाएगी. ऐसे में अनुपमा  अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी तो उधर वनराज को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- कश्मीर के 100 सालों के इतिहास पर बन रही है वेब सीरीज ‘‘कश्मीर-एनिग्मा ऑफ पैराडाइज‘’

 

शो में दिखाया जाएगा कि अनुज-अनुपमा अकेले में वक्त बिताएंगे. फ्लाइट उड़ने पर अनुपमा को डर लगेगा और वह अनुज का हाथ पकड़ लेगी. पर बाद में वह नहीं डरेगी. तो वहीं अनुपमा क साथ अनुज भी घबरा कर आंखें बंद कर लेगा. अनुज की ये हरकत देखकर अनुपमा हंसने लगेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🌀 (@anupmaa_fanclub)

 

शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा  कि इस ट्रिप के दौरान अनुज-अनुपमा की जिंदगी में क्या नया बदलाव आता है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी और मोहसिन खान 5 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा

Anupamaa: किंजु बेबी के साथ ‘बैड बॉय’ बना समर, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के एक्टर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. शो के एक्टर्स के बीच ऑफस्क्रीन काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अनुपमा स्टार्स आए दिन शो से जुड़े वीडियो या फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. फैंस को इस सीरियल से जुड़े वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब किंजल और समर का एक वीडियो सामने आया है, जो अनुपमा के दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आइए दिखाते हैं आपको यह वीडियो.

इस सीरियल में किंजल (निधि शाह) और समर पारस कलनावत (Paras Kalnawat)  की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग है. शो में देवर-भाभी के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है. दोनों का किरदार भी काफी दिलचस्प है. किंजल और समर ऑनस्क्रीन अच्छे दोस्त हैं और ऑफस्क्रीन भी दोनों की खूब जमती है. ये दोनों अक्सर एक-दूसर के साथ वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: कॉलेज से टर्मिनेट हुई इमली तो मालिनी चलेगी नई चाल

देखें किंजल और समर का वीडियो

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंजल और समर ने बादशाह के नए गाने ‘बैड बॉय बैड गर्ल’ को रीक्रिएट किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. किंजल इस वीडियो में काफी stunning लग रही हैं तो वहीं समर भी रेड टीशर्ट में हैंडसम नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 300 एपिसोड पूरा होने पर पाखी, सई और विराट ने ऐसे मनाया जश्न, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaa_x_anuj)

 

अनुपमा सीरियल में  अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. शो में दिखाया जा रहा है अनुज के घर पर पूरा शाह परिवार अनुपमा  के साथ गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचता है. इस दौरान अनुज और वनराज पंजा भी लड़ाते हैं. वनराज इस गेम में जीत जाता है. सभी साथ में एंजॉय करते हैं. अनुपमा, अनुज की तारीफ भी करती है. तो वहीं अनुज और अनुपमा की दोस्ती वनराज, बा और पारितोष को हजम नहीं होती.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को मुंबई से फोन कॉल आएगा. ये फोन कॉल एक होटल इनॉग्रेशन के लिए आएगा. अनुज इस बारे में अनुपमा को बताता है कि उन्हें एक दिन के लिए मुंबई में मीटिंग अटेंड करनी है. बा, पारितोष और वनराज मना करते हैं. वहीं बापूजी अनुपमा को अनुज के साथ जाने अनुमति दे देंगे.

ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

 

अनुपमा इस ट्रिप को लेकर काफी एक्साइटेड है. वह पहली बार अनुज के साथ फ्लाइट में बैठेगी. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस ट्रिप के दौरान अनुज के दिल की बात अनुपमा समझ पायेगी?

क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को डील ऑफर किया है. जिससे शाह हाउस में सबके होश उड़ गये हैं. वनराज-काव्या, पारितोष और बा बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि अनुपमा इस डील को एक्सेप्ट करे. बा ने तो सामने से मना कर दिया है कि अनुपमा को यह ऑफर एक्सेप्ट नहीं करना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ काम करे और वह इसके लिए पारितोष को मोहरा बना रहा है ताकि अनुपमा अपने बेटे के कहने से अनुज का डील एक्सेप्ट करने से मना कर दे. तो दूसरी तरफ देविका ने अनुपमा को समझाया है कि जो चाहे वह कर सकती है. अब वनराज उसका पति नहीं है और उसका कोई हक नहीं है कि वह अनुपमा के जीवन में दखलअंदाजी करें.

ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज और बा के खिलाफ जाकर यह डील एक्सेप्ट करेगी. इस खुशी में अनुपमा-अनुज मिठाईयां बांट रहे हैं तभी वनराज पूछता है कि यह मिठाई किस खुशी में बांटी जा रही है. अनुपमा बताती है कि उसने डील एक्सेप्ट कर लिया है, यह सुनकर वनराज के होश उड़ जाते है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

 

खबरों के अनुसार, अनुज कपाड़िया अनुपमा को घर भी ऑफर करेगा. जी हां खबर यह आ रही है कि अनुज, अनुपमा के नए अपार्टमेंट में रहने की व्यवस्था करेगा. रिपोर्ट के अनुसार नई बिजनेस पार्टनरशिप होने के नाते अनुज अनुपमा के लिए एक नए घर की व्यवस्था करेगा, जो अनुपमा का असली घर होगा.

 

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा की शाह हाउस से विदाई हो जाती है तो वनराज और काव्या अनुपमा को आगे बढ़ने से कैसे रोकेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इस बार बापूजी अनुपमा को घर से जाने के लिए आशीर्वाद देंगे और उससे यह भी कहेंगे कि वह अपनी मर्जी मुताबिक अपने जीवन में आगे बढ़ सकती है.

मेकअप रूम में जोर से चिल्लाईं ‘अनुपमा’, देखें Video

टीआरपी चार्ट में शामिल सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक नया वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने मेकअप रूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं और बाद में जोर से चिल्लाने लगती हैं. आइए बताते हैं अनुपमा के इस वीडियो के बारे में.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा मेकअप करवा रही है और गाना गुनगुना रही है. गाना गुनगाने के बाद अचानक से अनुपमा अगले ही पल इतना जोर से चिल्लाती हैं कि उनके आसपास खड़े लोग भी डर जाते हैं. अनुपमा का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- इमली करेगी मालिनी का पर्दाफाश! आदित्य करेगा भरोसा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा का ये अंदाज उनके किरदार से काफी अलग है. इस वीडियो को काफी कम टाइम में 20 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चके हैं. रूपाली गांगुली अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस को उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें- Sunny Leone पहली बार बहुभाषी फिल्म ‘‘शेरो’’ में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देंखेंगे कि पाखी अनुपमा और उसके दोस्‍तों की पुरानी तस्‍वीरें दिखाएंगी, जिसे देख वे बीती बातों को याद करने लगेंगे.  तो उधर काव्‍या अनुपमा और अनुज को लेकर कई बातें सुनाएगी. इसी बीच अनुज और समर के एक्सिडेंट की खबर आएगी, जिसे सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज कपाड़िया संग बढ़ेंगी अनुपमा की नजदीकियां, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुज कपाड़िया संग बढ़ेंगी अनुपमा की नजदीकियां, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप में जगह बनाई हुई है. शो में अब तक आपने देखा कि नया किरदार अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. जिससे कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए बताते हैं शो के ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि रियूनियन पार्टी में अनुपमा-अनुज कपाड़िया मिलते हैं. अनुपमा को वहां पता चलता है कि बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया उसका क्लासमेट है. अनुज अनुपमा स शायराना अंदाज में अपने दिल का हाल बयां करता है लेकिन अनुपमा नहीं समझ पाती है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

तो वहीं देविका अनुपमा को स्टेज के करीब ले जाती है और अनुज अपने कॉलेज के दिनों को याद करता है. देविका अनुज से कहती है कि यह मौका अपने हाथ से मत जाने दो, अनुपमा के साथ तुम डांस कर सकते हो. अनुज- अनुपमा स्टेज पर धमाकेदार डास करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ समर और नंदिनी के रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड आ चुका है. वह नंदिनी को फोर्स कर रहा है कि वो दोनों फिर से पैचअप कर ले लेकिन नंदिनी कहती है कि अब वह सिर्फ समर से प्यार करती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

अनुपमा- अनुज का डांस दखकर वनराज की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. तो वहीं काव्या हैरान हो जाती है कि अनुज- अनुपमा क्लासमेट है. हालांकि वनराज अनुज कपाड़िया के साथ अपनी डील को लेकर परेशान दिखाई पड़ता है. तो वहीं काव्या अनुपमा- अनुज की दोस्ती का फायदा उठाना चाहती है.

 

‘अनुपमा’ को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर शो से जुड़े या निजी जिंदगी की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है. जिसे देखकर हरकोई हैरान है. आइए बताते हैं, अनुपमा ने ऐसा क्या शेयर किया है.

अनुपमा को आया गुस्सा

अनुपमा ने काफी गुस्से में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में अनुपमा ने उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग करते हैं. अनुपमा ने पूरे टशन के साथ इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla ने ऐसे सेलिब्रेट किया था अपना आखिरी बर्थडे, शहनाज गिल भी थीं साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

ट्रोलर्स की लगाई क्लास

अनुपमा का ये रूप देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक्शन डांस कर रही हैं और साथ ही कुछ सेंटेंस एक्शन के साथ वीडियो में लिखे नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा है कि क्या किसी को ऐज शेम करना सही है? नहीं. क्या किसी को बॉडीशेम करना सही है?  नहीं. क्या किसी के साथ नेम-कॉलिंग करना सही है? नहीं.

अनुपमा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, एक बार में एक मिथक का बुलबुला फोड़ना!’ वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने पूछा है इतने गुस्से में ये बातें कहने की क्या खास वजह है.

ये भी पढ़ें- त्रिपाठी परिवार में होगी आदित्य के डुप्लीकेट की एंट्री! अब क्या करेगी Imlie

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA_Fp (@anupamaa_fp.1)

 

‘अनुपमा’ सीरियल में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. कॉलेज के रीयूनियन पार्टी में अनुपमा और अनुज की मुलाकात हो गई है. पार्टी में अनुज आगे आकर अनुपमा से हाथ मिलाता है और उसे बताता है कि वह ही अनुज कपाड़िया है. अनुपमा समझती है कि अनुज कपाड़िया बड़ा बिजनेसमैन है. लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि अनुज कपाड़िया उसका क्लासमेट है जो उसको पसंद करता था. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी कैसे बदलती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें