स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टज ड्रामा चल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि इमली मालिनी का पर्दाफाश करने की पूरी कोशिश कर रही है और वह सबूत ढूढने में लग गई है. तो दूसरी तरफ मालिनी खुद को बचाने के लिए एक बड़ी चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आपने देखा कि इमली ने साबित किया कि उसकी साड़ी को जलाने में मालिनी और अनु का ही हाथ था. तो वही त्रिपाठी परिवार को उसकी बात पर यकीन कर रहे हैं. तभी मालिनी एक और नया चाल चलेगी ताकि इमली आदित्य के लाइफ से हमेशा-हमेशा के लिए चली जाए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालिनी खुद को प्रग्नेंट बताएगी. वह कहेगी कि आदित्य के बच्चे की मां बनने वाली हूं. आदित्य उसका परिवार फिर से मालिनी के जाल में फंस जाएगा. आदित्य दोबारा मालिनी पर भरोसा करने लगेगा.
View this post on Instagram
तो उधर इमली उसके झूठ से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी. लेकिन आदित्य इमली से कहेगा कि वह मालिनी का पीछा छोड़ दे क्योंकि वह मां बनने वाली है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत