सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप में जगह बनाई हुई है. शो में अब तक आपने देखा कि नया किरदार अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. जिससे कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए बताते हैं शो के ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि रियूनियन पार्टी में अनुपमा-अनुज कपाड़िया मिलते हैं. अनुपमा को वहां पता चलता है कि बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया उसका क्लासमेट है. अनुज अनुपमा स शायराना अंदाज में अपने दिल का हाल बयां करता है लेकिन अनुपमा नहीं समझ पाती है.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
View this post on Instagram
तो वहीं देविका अनुपमा को स्टेज के करीब ले जाती है और अनुज अपने कॉलेज के दिनों को याद करता है. देविका अनुज से कहती है कि यह मौका अपने हाथ से मत जाने दो, अनुपमा के साथ तुम डांस कर सकते हो. अनुज- अनुपमा स्टेज पर धमाकेदार डास करते हैं.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ समर और नंदिनी के रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड आ चुका है. वह नंदिनी को फोर्स कर रहा है कि वो दोनों फिर से पैचअप कर ले लेकिन नंदिनी कहती है कि अब वह सिर्फ समर से प्यार करती है.
ये भी पढ़ें- Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक
अनुपमा- अनुज का डांस दखकर वनराज की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. तो वहीं काव्या हैरान हो जाती है कि अनुज- अनुपमा क्लासमेट है. हालांकि वनराज अनुज कपाड़िया के साथ अपनी डील को लेकर परेशान दिखाई पड़ता है. तो वहीं काव्या अनुपमा- अनुज की दोस्ती का फायदा उठाना चाहती है.