स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल इमली में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि  आदित्य की इस हालत की जिम्मेदार मालिनी है. उसने ही सत्यकाम को मोहरा बनाया है. अब मालिनी चाहती है कि इमली-आदित्य हमेशा के लिए एक-दूसरे से दूर हो जाये. तो उधर इमली आदित्‍य का भरोसा जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट  आने वाला हैं. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी के मुंह से सच उगलवाने के लिए इमली सत्‍यकाम की भी मदद लेती हुई नजर आ रही है.  क्‍योंकि वह मालिनी की सच्चाई जानती है. अब सत्यकाम और इमली मिलकर मालिनी की पोल खोलना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie _fanpage31 (@adilie20)

 

ये भी पढ़ं- Sunny Leone पहली बार बहुभाषी फिल्म ‘‘शेरो’’ में आएंगी नजर

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि एक तरफ इमली मालिनी की सच्‍चाई सबके सामने लाने की कोशिश करेगी तो वहीं मालिनी आदित्‍य पर अपना दांव खेलेगी. वह चाहेगी कि आदित्‍य इमली की बातों का भरोसा न करें. वह आदित्य का ब्रेनवाश करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Imlie_FC (@imlie_fc_)

 

शो में आप देखेंगे कि इमली एक प्लान बनाएगी. वह मालिनी को फंसाने के लिए चाल चलेगी. इमली चाहेगी मालिनी को उसके प्‍लान पर शक न हो. इमली मालिनी को इस बात की भनक भी नहीं लगने देगी कि वह उसकी सच्‍चाई आदित्य के सामने लाने में लगी हुई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...