टीवी ‘सीरियल इमली (Imlie) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी (Malini) की चाल कामयाब हो रही है. जिसके कारण इमली टूट चुकी है. सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.
मालिनी चलेगी नई चाल
शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए इमली बहुत कोशिश कर रही है. और ऐसे में उसके हाथ एक बड़ा सबूत भी लगता है. जिसे वह कोर्ट में पेश करने वाली है. लेकिन आखिरी वक्त पर मालिनी की नई चाल की वजह से इमली मालिनी की झूठ नहीं साबित कर पाएगी.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: धूमधाम से होगी सीरत की गोदभराई, आएगा ये ट्विस्ट
View this post on Instagram
इमली की मदद करेगा कुणाल
दरअसल इमली मालिनी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कुणाल की मदद लेगी. और इमली एक वीडियो के जरिए मालिनी की चाल का खुलासा करने वाली है और इस वीडियो में पता चलेगा कि मालिनी आदित्य को फंसा रही है.
ये भी पढ़ें- अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका
View this post on Instagram
वीडियो डिलीट करेगा आदित्य
तो दूसरी तरफ मालिनी की बातों में आकर आदित्य ही वीडियो को डिलीट कर देगा. ऐसे में इमली सबसे बड़े सबूत से हाथ धो बैठेगी.
View this post on Instagram
कोर्ट में मिलेगी इमली को हार
वीडियो डिलीट होने की वजह से इमली कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाएगी. वह हार जाएगी. तो वहीं मालिनी दोबारा अपने प्लान में कामयाब होती नजर आएगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मालिनी से मिली हार के बाद क्या इमली और आदित्य का रिश्ता टूट जाएगा?