टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अपने सपनों को पूरा करना चाहती है और इसके लिए बापूजी उसके साथ है. तो वहीं अनुज (Anuj Kapadia) इस सफर को पूरा करने के लिए अनुपमा के हर कदम पर साथ देना चाहता है. वह अनुज के साथ मुंबई जाने वाली है. तो दूसरी तरफ पारितोष समर और किंजल को खूब सुनाता है. वह कहता है कि अनुज के साथ मम्मी अकेले नहीं जा सकती हैं. वो दोनों अनुपमा का साथ देकर बड़ी गलती कर रहे हैं.
शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बहुत खुश है. उसके सपने अब पूरे होने वाले हैं. वह बापूजी, किंजल, समर और पाखी को अपने बचपन के सपने सच होने के बारे में बताती है. वह कहती है कि मैं हवाई जहाज में बैठना चाहती थी और समंदर देखना चाहती थी. मेरे ये सपने अब पूरे होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: डेंजर मिशन पर जाएगा विराट, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा की तरक्की से जल-भून रही है. वह वनराज से कहती है कि अनुपमा के कर्मों का फल उसे मिल रहा है. वह बहुत खुशकिस्मत है कि उसके पास अनुज है. वह उसके सपनों को सच कर रहा है. तो वहीं वनराज को अनुज और अनुपमा की नजदीकियों से जलन हो रही है.
View this post on Instagram
वनराज सोच रहा है कि अनुपमा उसकी पत्नी थी तो भी उसने उसे प्यार नहीं किया. और अब वह उसकी एक्स वाइफ है तो वह इतना इनसिक्योर क्यों फील कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sarabhai Vs Sarabhai की रीयूनियन पार्टी में पहुंची ‘अनुपमा’, मिलिए मोनिशा की फैमिली से
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज इनसिक्योरिटी के बारे में काव्या को पता चल जाएगा. वह पूछेगी कि आखिर तुम्हारे और अनुपमा के बीच ऐसा क्या है, जो तुम दूर होकर भी उससे दूर नहीं हो रहे हो. वनराज उसके सवाल को अनदेखा कर चला जाएगा.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे अनुपमा ऑटो से एयरपोर्ट जाएगी. बीच रास्ते में ही अनुज उसे मिल जाएगा. और वह भी अनुपमा के साथ ऑटो से ही एयरपोर्ट जाएगा. अनुपमा सोचेगी कि इतना बड़ा आदमी होकर ऑटो में क्यों सफर कर रहा है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि शो में अब जल्द ही वनराज और काव्या की शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है. अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर वनराज का गुस्सा उसके चेहरे पर दिखा रहा है. वनराज के इस रूप से काव्या भी हैरान होगी और उनके बीच अनुपमा के कारण लड़ाई शुरू होगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या- वनराज के रिश्ते में कैसे दूरी आती है?