रणबीर-आलिया की शादी को लेकर फोटोग्राफर्स पर भड़की तेजस्वी !

टीवी की हॉट ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिख रही हैं. वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कह रही हैं कि फोटोग्राफर्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू कपूर से इतने सवाल पूछते हैं, जो गलत है. तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि फोटोग्राफर्स को नीतू कपूर को इतना परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है. तेजा ने फोटोग्राफर्स से आगे कहा कि ‘मैं सब वीडियो देखती हूं… तुम लोग नीतू मैम और नोरा को कितना परेशान करते हो कि रणबीर-आलिया की शादी कब है? तुम लोग बंद करो ये…’

हाल ही में डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जब नीतू कपूर ,और नोरा फतेही पहुंची तो फोटोग्राफर्स नीतू कपूर से रणवीर -आलिया की शादी को लेकर ढेरों सवाल करने लगे तो नीतू कपूर काफी परेशान होती दिखी. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने फोटोग्राफर्स से शादी की डेट के सवाल के जवाब में कहा “मैं क्यों बताऊँ” कलर्स चैनल पर डांस दीवाने जूनियर शो में नीतू कपूर ,नोरा फतेही और  मर्जी पेस्तोंजी जज बनाकर नजर आने वाले हैं.

बता दें कि रणबीर -आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों की शादी 14-17 अप्रैल के बीच में है.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर मीडिया में काफी उथलपुथल दिखाई दे रही है. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात भी नहीं की थी लेकिन अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि रणबीर -आलिया ने गुपचुप शादी का प्लान किया है ,लेकिन मीडिया से कुछ भी नहीं छुप सकता. फोटोग्राफर्स भी अपने फेवरेट कलाकारों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं इसलिए वो एक भी मौका नहीं छोड़ते.

क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरे इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. और इनके फैंस को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उन्होंने सगाई कर ली या नहीं. तो चलिए बताते हैं, आखिर क्या है रणबीर-आलिया  की सगाई का सच.

दरअसल हाल ही में रणबीर- आलिया, नीतू कपूर और कुछ फ्रेंड्स के साथ वेकेशन पर गए थे, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि औफिशियसली उन दोनों ने  रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन आपको बता दें कि इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार, पढ़ें रिव्यू

 

खबर ये भी आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सगाई कर ली है. लेकिन यह खबर गलत साबित हुआ. बता दें कि रणबीर और आलिया नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए फैमिली के साथ गए हैं.

बताया जा रहा है कि रणबीर- आलिया की सगाई की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने कहा है कि आलिया और रणबीर की सगाई अभी नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये सच नहीं है. अगर रणबीर और आलिया की आज सगाई होती तो हमारा परिवार भी वहां उनके साथ होता. आलिया, रणबीर और नीतू वहां छुट्ट‍ियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने गए हैं. उनकी सगाई की खबर गलत है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें काफी समय से चर्चे में है. कुछ टाइम पहले तो दोनों की फेक वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी. और अब खबर ये भी आने लगी थी कि 30 दिसंबर को उनकी सगाई होनी थी. लेकिन अब रणधीर कपूर ने उनकी सगाई की खबरों को बेबुनियाद बताया है.

कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त के घर, देखें Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खलनायक’ कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबियत इन दिनों काफी खराब है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लंग कैंसर (Lung Cancer) है और तो और उनका ये कैंसर तीसरे स्टेज का है. हाल फिलहाल संजय को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन वे जल्द ही अपने इलाज के लिए अमेरिका जाने वाले हैं. इसी के चलते सभी फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिम में एक्सरसाइज करती नजर आईं Shilpa Shetty, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

सबसे पहले तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) को सांस लेने में दिक्कत आई जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला कि उन्हें लंग कैंसर है. हाल ही में आई ताजा खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संजय दत्त के घर उनका पता लेने पहुंचे थे. इसी के चलते आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

जहां एक तरफ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ब्लैक कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कलर की शर्ट और जींस पहने देखा गया तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबियत को देखते हुए उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने फैंस से गुजारिश की है कि वे संजय के लिए दुआ करें. मान्यता दत्त का कहना है कि,- ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजय के जल्द ठीक होने की दुआ की है. हमें इस समय से गुजरने के लिए हिम्मत और दुआओं की जरूरत है. हमारा परिवार पहले बहुत सी मुश्किलों से गुजर चुका है लेकिन मुझे यकीन है कि यह समय भी गुजर जाएगा. संजू के फैंस से मेरी गुजारिश है कि वो अनुचित अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि प्यार और समर्थन कर हमारी मदद करें. संजू और हमारा परिवार हमेशा से फाइटर रहे हैं. भगवान ने एक बार फिर इन चुनौतियों से गुजरने के लिए हमें चुना है. हम सभी आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा दूसरी तरफ विजेता बनकर उभरेंगे. हम इस अवसर का उपयोग पॉजिटिविटी फैलाने के लिए करें.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना हुआ वायरल, देखें Video

बात करें संजय दत्त (Sanjay Dutt) की आने वाली फिल्म की तो उनकी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) का ट्रेलर बीते दिन की रिलीज किया गया. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

I miss them so much❤️ To everyone who is with their families right now, cherish them!

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही अब काफी समय हो गया हो लेकिन सुशांत के फैंस उनकी इस अचानक हुई मौत का सदमा अभी तक नहीं भूल पाए हैं. सुशांत के केस को लेकर जब भी कुछ नया सामना आता है तो उनके फैंस उनके केस के लिए सीबीआई (CBI) जांच की मांग करते हैं क्योंकि काफी लोगों को ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है.

 

View this post on Instagram

 

Hair courtesy: @priyanka.s.borkar Cute face and good personality courtesy: Mom & Dad.

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

ये भी पढ़ें- अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सुशांत की सुसाइड का कारण सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे बड़े लोगों को ठहरा रहे हैं जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुलेआम नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं. इसी के चलते आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहन शाहीन भट्ट (Sheheen Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर बताया कि अभी भी उनको रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है और अब वे इन सबके खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली हैं.

Shaheen-Bhatt-Post

शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने अपने पोस्ट में लिखा,- ‘मैं अब उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाऊंगी, जो मुझे या किसी को ऐसे नकारात्मक मैसेज भेजते हैं. अगर कोई मुझे या मेरे परिवार को ऐसे मैसेज भेजेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. सबसे पहले मैं कमेंट ब्लॉक करूंगी और उसके बाद इंस्टाग्राम से शिकायत करूंगी. मैं ऐसे लोगों के नाम भी समाज के सामने रखूंगी. जो लोग मुझे गंदे मैसेज भेजेंगे, मैं उनके नाम के साथ उस मैसेज को इंटरनेट पर पोस्ट करूंगी. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन भी लूंगी. अगर किसी को लगता है कि उसका पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि वो ये सब फेक अकाउंट से कर रहा है तो बता दूं कि तुम्हारी आईपी ट्रैक की जा सकती है. अब तुम नहीं छुप पाओगे, किसी को प्रताड़ित करना जुर्म है.’

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

No make-up, no editing. Just Panda-Eyes, good angles and retinol.

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

आलिया भट्ट की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं जैसे कि ‘सड़क 2’ (Sadak 2), ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra), ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi).

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स (Star Kids) को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सुशांत को याद कर उनके बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है और तो और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत के घर उनके परिवार वालें से मिलने भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

सुशांत सिंह राजपूत पटना, बिहार के रहने वाले थे और उनकी आत्महत्या की खबर सुन पूरा बिहार इस समय काफी उदास है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों पटना के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च तक निकाली थी और उस कैंडन मार्च में करण जौहर (Karan Johar) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे लोगों के पुतले भी जलाए गए थे जो कि बौलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैला रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बातें सामने आई हैं जिससे के सभी लोग काफी गुस्से में हैं. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये है कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leele Bhansali) जैसे लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इसका मतलब ये है कि ये लोग सिर्फ बड़े बड़े स्टार्स के बच्चों को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं फिर चाहे उनमें कोई टैलेंट हो या ना हो.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स जो कि स्ट्रगल कर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें ये लोग आगे नहीं बढ़ने देते. इसी कड़ी में बिहार के लोगों ने एक और बड़ा कदम उठाया है और उनका कहना हैं कि सलमान खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे अभिनेताओं और निर्देशकों की फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए. इन सबकी मांग ये है कि ऐसे स्टार किड्स की फिल्में अब से बिहार में रिलीज नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक सुशांत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे और बौलीवुड इंडस्ट्री में कब तक ये नेपोटिज्म की वजह से टैलेंटेड एक्टर्स पीछे रहेंगे.

सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

बीते रविवार यानी कि 16 जून को बौलीवुज इंडस्ट्री ने एक टेलेन्टिड और स्मार्ट एक्टर खो दिया जिसका नाम था सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput). जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार वाले ये मानने को तैय्यार नहीं हैं. सुशांत के फैंस को ऐसा लगता है कि बौलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे भेदभावों के चलते सुशांत को इंडस्ट्री से निकलने पर मजबूर किया जाता था और उनकी बेइज्जती तक की जाती थी जो कि सुशांत से बरदाश्त नहीं हुई और उन्होनें अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

बौलीवुड में हो रहे भेदभावों को सभी ने नेपोटिज्म (Nepotism) का नाम दिया है और इस नेपाटिज्म का सबसे की वजह सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे लोगों को बताया जा रहा है. लोगों का मानना है कि इन लोगों की वजह से टेलेन्टिड एक्टर्स जो कि खुद से वहां तक पहुंचे हैं उन्हें मौका नही दिया जाता बल्कि जो स्टार किड्स हैं और जिनके पीछे किसी गोडफादर का हाथ है उन्हें बिना किसी परेशानी के सारे मौके मिल जाते हैं जिसका सीधा असर उन टेलेन्टिड एक्टर्स पर पड़ता है जो कि काफी स्ट्रगल कर वहां पहुंचा है.

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग इस हद तक है कि उनके फैंस उनके खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते और अगर किसी से सलमान खान के खिलाफ कुछ भी कहा तो उनके फैंस लड़ाई झगड़े तक भी उतर आते हैं. ऐसे में जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद लोगों ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू किया तो सलमान के फैंस भी भड़क उठे. इन सब के चलते सलमान खान के फैंस और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में काफी बहस होने लगी.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इन सब को देखते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस ने शांत रहने की अपील की है. जी हां, हाल ही में सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैं अपने सभी चाहने वालों से अपील करना चाहता हूं कि वो सुशांत के फैन्स का साथ दें और किसी भी तरह की गलत भाषा का प्रयोग न करें. आप सब लोग सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस मुश्किल घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फैंस का सहारा बनिए. किसी अपने को खो देने का दर्द किसी भी तकलीफ से बहुत बड़ा होता है.’

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

शादी की खबरों के बीच फिर दिखी रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमेस्ट्री

गणेश चतुर्थी के मौके पर फेमस बिजनेस पर्सनैलिटी मुकेश अम्बानी ने अपने घर पर एक शानदार कार्यक्रम रखा. इस खास मौके पर मुकेश अम्बानी के घर कई सेलेब्रिटीज भी आए, पर उनमें से एक सेलेब्रिटी कपल ऐसा था जिसने फंक्शन में आकर चार चांद लगा दिए. जी हां, हम बात कर रहे हैं बौलीवुड के पौपुलर लव बर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की.

पार्टी में दिखी क्यूट केमिस्ट्री…

इस पार्टी में से रणबीर और आलिया की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें दोनो साथ में मुकेश अम्बानी के घर पहुंचे. रणबीर और आलिया की फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि दोनो के बीच बेहद अच्छी कैमिस्ट्री है. जिस तरह रणबीर आलिया को इतने प्यार से ले कर आ रहे हैं, ऐसा कहा जा सकता है कि वे आलिया का काफी ध्यान रखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt #ranbirkapoor ❤❤❤😻

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- शर्लिन चोपड़ा ने राम गोपाल वर्मा को लेकर किया बड़ा खुलासा

एक्सेप्ट नहीं किया रिलेशन… 

अपने रिश्ते को लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की में से किसी ने अब तक कुछ नहीं कहा है पर उनकी बातों से ये साफ ज़ाहिर होता है कि वे एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं.

ट्रेडिशनल  लुक में दिखे दोनों…

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आलिया और रणबीर काफी सुंदर लग रहे थे. आलिया पीले रंग की साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज में नज़र आ रही है तो वहीं रणबीर ने ग्रे कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt #ranbirkapoor for #ambaniganpati 🔥❤❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

“ब्रह्मास्त्र” में साथ आएंगे नजर…

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की अप्कमिंग फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रौय जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसम्बर 2019 को रिलीज की जाएगी.

Written By: Karan Manchanda

Video: प्यार में पागल आलिया, वरुण को बोल बैठी रणबीर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते हैं. कई पब्लिक प्लैटफौर्म पर भी दोनों ने खुल कर अपने रिश्ते के बारे में बोला है. पर ऐसा लग रहा है कि आलिया पर रणबीर का कुछ ज्यादा ही खुमार छाया हुआ है. प्यार में आलिया इस कदर डूबी हुई हैं कि वो अपनी सुधबुध सब खो बैठी हैं. शायद यही वजह है कि आलिया सबके सामने वरुण धवन को रणबीर बुला बैठीं.

हाल ही में आलिया अपने फिल्म ‘कलंक’ का प्रमोशन करने एक प्रोग्राम में पहुंची. इस कार्यक्रम में वरुण, सोनाक्षी और आदित्य रौय कपूर भी शामिल थे. इसी बीच एक सवाल जवाब के दौरान आलिया ने वरुण धवन का नाम लेने की जगह रणबीर कपूर का नाम ले बैठी. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया वरुण को रोक कर कुछ बोलने कोशिश करती दिख रही हैं.

ये भी देखें : प्रेग्नेंसी में गोल्फ खेल रहीं एमी जैक्सन, देखें वीडियो

तस्वीरें जरूर देखें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया ने जैसे ही रण….बोला, वरूण ने तुरंत बात संभाल ली और आलिया से कहा कि वो इस बारे में बात न करें. फिर क्या था आलिया के साथ बैठे वरूण, सोनाक्षी और आदित्य ने मिल कर उनकी टांग खिंचाई करनी शुरू कर दी. इस पर आलिया शर्म के मारे लाल हो गई थी.

edited and improvised by Shubham

गुस्से में कंगना, आलिया पर लगाया ये आरोप

फिल्म मणिकर्णिका ने बौक्स औफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. लोगों ने फिल्म की काफई सराहना भी की. पर इंडस्ट्री के दिग्गज इस फिल्म पर बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं. यही कारण है कि नाराज कंगना ने बौलीवुड के सितारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कंगना ने कहा है कि वो सभी को एक्सपोज करेंगी. आपको बता दें कि अपने पिछले बयान में उन्होंने आमिर खान और आलिया भट्ट के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था.

कंगना के पिछले बयान पर आलिया ने कहा था कि अगर कंगना उनसे नाराज हैं तो वो उनसे मांफी मागेंगी. आलिया का ये बयान कंगना को और बुरा लगा और उन्होंने फिर से आलिया पर निशाना साधा. एक टीवी कार्यक्रम में कंगना ने कहा कि, मैंने आलिया से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मणिकर्णिका मेरा निजी विवाद है. ये एक फिल्म है जिसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है. ये आश्चर्यजनक है कि बौलीवुड ने चुप्पी साध रखी है. मैं आलिया से पूछती हूं, अगर मैं इतनी साहसी हो सकती हूं कि उनके काम की सराहना करूं और सपोर्ट करूं, तो वे क्यों मेरी फिल्म देखने से डर रही हैं.

करण जौहर की कठपुतली का लगाया आरोप

आलिया पर करण जौहर की कठपुतली का आरोप लगाते हुए कंगना ने कहा कि, “मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़ कर अच्छी फिल्मों को सपोर्ट करना चाहिए.  ये फिल्म महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद पर बनी है.” कंगना ने आगे कहा कि, “वो खुद अपनी बात नहीं कह सकती तो इसका मतलब है कि वो करण जौहर की कठपुतली हैं. ऐसे में मैं उन्हें सफल नहीं कह सकती. अगर वो सिर्फ पैसा कमाना चाहती हैं और अपनी आवाज नहीं उठाती हैं तो उनकी सफलता का कोई अर्थ नहीं है.”

रणवीर-आलिया के रिश्ते पर महेश भट्ट का हैरान करने वाला बयान

महेश भट्ट हमेशा अपने बच्चों के रिलेशनशिप को ले कर चर्चा में रहे हैं. इसी मामले में एक बार फिर उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा. रणवीर और आलिया का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, बौलीवुड के गलीयारों में अक्सर इनका चर्चा होती रहती है. पर शायद इस बारे में बात करने में महेश भट्ट सहज नहीं हैं.

आजकल रणवीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी करने में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ही इन दोनों के बारे में चर्चा और गर्मा गई हैं. रणबीर-आलिया की लवलाइफ अब बौलीवुड फैंस के लिए यह उत्सुकता पैदा कर रही है कि दोनों एक दूसरे के हमसफर बनेंगे या नहीं.

क्या कहा महेश भट्ट ने

अक्सर इन मामलों पर खुल कर बोलने वाले महेश भट्ट से जब ये इन दोनों के बारे में पूछा गया तो वो असहज हो गए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं कौन होता हूं.’

इस मामले पर और ज्यादा सफाई देते हुए महेश ने कहा कि, ‘जाहिर तौर पर दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. आपको यह बात समझने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. रणबीर बेहतर इंसान हैं. मुझे पसंद भी हैं. अब उन्हें इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है ये उन्हें सोचने और डिसीजन लेने की जरूरत है. इंटरव्यू में महेश ने आगे कहा कि, ‘मैं इस बारे में बात करने लगाने वाला कोई नहीं होता हूं कि ये सब कब होगा या वे किस तरह से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे.’

आपको बात दें कि हाल ही में शूटिंग के दौरान आलिया घायल हो गई थी. जिसके बाद रणवीर उन्हें डाक्टर के पास ले गए थे. तब से दोनों तकरीबन हर जगह एक साथ ही नजर आते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें