अभिनेत्री एमी जैक्सन का कोई जवाब नहीं. वह पत्रकारों से दूर भागती रहती हैं, मगर इंस्टाग्राम व ट्वीटर सहित लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वह लगातार अपने बारे में कुछ न कछ लिखती या फोटो पोस्ट करती रहती हैं. कुछ समय पहले एमी जैक्सन ने कहा था कि वह गर्भवती हैं, तब उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट की थी. अब उन्होने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह गर्भवती होते हुए भी गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं.
जी हां, एमी जैक्सन ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह काले रंग की टू पीस बिकनी के ऊपर सफेद किमोनो पहने गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’
गौरतलब है कि एमी जैक्सन ने अभी तक अपने ग्रीस के प्रेमी के साथ शादी नहीं की है. उनका इरादा 2020 में शादी करने का है, पर उससे पहले वह मां बन चुकी होंगी. एमी का दावा है कि वह अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें : 45 की उम्र में भी सुपर हौट हैं मलाइका, देखें तस्वीरें
इसके अलावा वो अपने बेबी बंप की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो सी बीच पर हैं और हवाओं से उनका गाउन हल्का सा हटता है और उनका बेबी बंप दिखता है.