इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. आम्रपाली दुबे की अदाएं देख उनके फैंस तो जैसे होश ही गवा बैठते हैं. आम्रपाली की फैन फौलोविंग इतनी अच्छी है कि उनके फैंस उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो को बेहद प्यार देते हैं और साथ ही उन्हें वायरस कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

#PoSe

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपनी बेहतरीन फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं. साफ साफ कहा जाए तो आम्रपाली को अपने फैंस को खुश करना काफी अच्छे से आता है और वे अच्छे से जानती हैं कि उनके फैंस को क्या चाहिए.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इतनी खूबसूरत होने के साथ साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. उन्होनें अभी तक कई भोजपुरी फिल्में की हैं. आम्रपाली इस कदर टेलेंटिड है कि उनकी फिल्मों और उनके गानों में एक्सप्रेशन्स देख कोई भी उनका दीवाना बन सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके फैंस ना सिर्फ उनकी फोटोज वायरल करते हैं बल्कि वे आम्रपाली को इतना चाहते हैं कि उनके गानों से उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन्स वाले स्क्रीन शौट्स निकाल कर वायरल करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

ऐसे ही कुछ स्क्रीन शौट्स आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं तो चलिए आपको भी दिखाते हैं उनके फैंस द्वारा वायरल किए गए उनके हौट एक्सप्रेशन्स वाली फोटोज –

Amrapali

amrapali-1

amrapali-2

amrapali-3

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. कई लोगों के दिलों में ये बात बैठ चुकी है कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मतलब सिर्फ बी-ग्रेड (B-Grade) फिल्में ही हैं लेकिन कुछ कलाकारों ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है और उन कलाकारों में से एक नाम आम्रपाली दुबे का भी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजन अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और साथ ही अपने चाहने वालों का भरपूर प्यार हासिल कर चुकी हैं. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) आए दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो को भरपूर प्यार देते हैं. काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. कई लोगों के दिलों में ये बात बैठ चुकी है कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मतलब सिर्फ बी-ग्रेड (B-Grade) फिल्में ही हैं लेकिन कुछ कलाकारों ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है और उन कलाकारों में से एक नाम काजल राघवानी का भी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

काजल राघवानी अपने फैंस के बीच सेल्फी क्वीन (Selfie Queen) के नाम से जानी जाती है और इसका कारण ये है कि वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी सेल्फीस (Selfies) पोस्ट करती रहती हैं और साथ ही फैंस का प्यार लेती रहती हैं. आईए आपको दिखाते हैं काजन राघवानी की कुछ सेल्फीस जिसे देख आप भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि काजल वाकई सैल्फी क्वीन है.

 

View this post on Instagram

 

#😇

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

 

View this post on Instagram

 

#🧚‍♀️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे

 

View this post on Instagram

 

“Live for each second without hesitation.” #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

 

View this post on Instagram

 

#🥰

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसे एक्टर और ऐक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फौलोइंग लाखों में है. इससे यह जाहिर होता है की भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही है रही है. भोजपुरी एक्टर्स की अगर बात की जाए तो इसमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अपने फैन फौलोइंग के चलते ही खेसारी लाल को सर्वाधिक पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन-13 (Bigg Boss 13) में मौका भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे

खेसारी जितना फिल्मों में हिट हैं उससे कहीं बढ़ कर वह अपने गानों के लिए पौपुलर हैं. इस लौकडाउन (Lockdown) के बीच जहां लोग अपनें घरों में बैठे ऊब रहें हैं वहीं लोगों में उनके गानों की पौपुलैरटी को देखते हुए उनके आने वाली भोजपुरी फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal)  का एक नया भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “Enterr10 Music Bojpuri” के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो इन्टरनेट के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

इस भोजपुरी वीडियो सौंग को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें खुद अपनी आवाज में गाया है. उनके साथ भोजपुरी की चर्चित गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है. इसके पहले भी  फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal) के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं. लेकिन ‘केस हाई कोर्ट में जाई’ गाने को फिल्म के दूसरे गानों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

खेसारी लाल की इस फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal)  में उनके साथ सुभी शर्मा, पूजा गांगुली, काजल यादव जैसी सफल अभिनेत्रियां नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर यह अंदाज लगाया जा रहा ही की इस  फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है.

इस फिल्म के निर्माता संजय अग्रवाल, और बाबू त्यागी हैं जब की निर्देशन एम. आई. राज नें किया है फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, और आजाद सिंह नें लिखें हैं. गीत कवि प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती पटकथा मनोज के कुशवाहा, और एम.आई. राज नें लिखा है तो कहानी और संवाद मनोज के. कुशवाहा का है. संगीत मधुकर आनंद नें दिया है और फिल्म का छायांकन नीतू इकबाल सिंह ने किया है. इस फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स एंड बुल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

बौलीवुड की तरह भोजपुरी में फुल कौमेडी वाली फिल्में अभी काफी कम बन रहीं हैं. जब की भोजपुरी फिल्मों में भी अब स्तरीय कौमेडी देखनें को मिल रही है. इस कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में “बताशा चाचा” (Batasha Chacha) के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज टाइगर (Manoj Singh Tiger) के लीड रोल वाली फिल्‍म ‘लागल रहा बताशा’ (Lagal Raha Batasha) को एसआरके म्यूजिक के औफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म साल 2019 के जनवरी महीनें में प्रदर्शित की गई थी. ‘लागल रहा बताशा’ भोजपुरी सिनेमा की मात्र फुल कौमेडी फिल्म है.

इस फिल्म की की खास बात यह है की इसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है. अश्‍लीलता से परे इस फिल्म में प्यार और इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का देखनें को मिलता है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

इस फिल्म की कहानी फिल्म के लीड एक्टर मनोज सिंह टाइगर “बतासा चाचा” ने लिखी है. मनोज सिंह टाइगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हरफनमौला कलाकारों में शुमार हैं. भोजपुरी में वह बतौर कौमेडियन, विलेन, और गंभीर रोल के जरिये अपनी अलग ही पहचान बनानें में कामयाब रहें हैं.

फिल्म की कहानी गांव में नौटंकी मण्डली चलाने वाले एक ऐसे युवक की है जिसे भोजपुरी सीखने आई नामचीन अभिनेत्री आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) से हुए प्यार हो जाता है. फिल्म में आम्रपाली दूबे को उनके असली नाम से किरदार में दिखाया गया है जो बहुत बड़ी फिल्म ऐक्ट्रेस है. फिल्म में नौटंकी मंडली के अगुआ बतासा यानी मनोज सिंह टाइगर ने इस फिल्म में अपने रोल को बड़ी सिद्दत से निभाया है, फिल्म की कहानी में नवीनता तो है ही साथ ही फिल्मांकन में भी भव्यता देखने को मिलती है. इस फिल्‍म की सबसे खास बात ये है कि फिल्म के सभी अभिनेता रंगमंच से जुड़े हैं. फिल्म में अश्‍लीलता से परहेज किया है.

इन दिग्गज कलाकारों से सजी है यह फिल्म

इस फिल्म को फुल इंटरटेनमेन्ट्स के नजरिये से देखा जा सकता है क्यों की इस फिल्म में भोजपुरी के सभी दिग्गज कौमेडियन्स नें काम किया है इस फिल्म में भोजपुरी सनसनी आम्रपाली दूबे और मनोज टाइगर के साथ अविनाश द्विवेदी, प्रकाश जैस, संजय पांडे, के के गोस्वामी, सीपी भट्ट, आनंद मोहन, विनोद मिश्रा, महेश आचार्य, संतोष श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, किरण यादव, धामा वर्मा, दिलीप वर्मा, लल्लन सिंह, सोनू पांडेय, जे के, सम्भावना सेठ एवं सुशील सिंह नें जबरदस्त अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

फिल्म का निर्देशन आलोक विसेन नें किया है निर्माता संजीव कुशवाहा और आलोक ने. फ़िल्म के संगीतकार ओम झा हैं, गीतकार हैं प्यारेलाल कवि व आज़ाद सिंह है और सिनेमेटोग्राफी फ़िरोज़ खान नें की है.क्रिएटिव प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी रजनीश कुमार नें निभाई है तो संपादन संतोष मंडल नें किया है. फिल्म की कोरियोग्राफी रिक्की गुप्ता और महेश आचार्य नें की है इस फिल्म के पीआरओ उदय भगत और रंजन सिंह है. फिल्‍म का निर्माण वी क्लासिक मूवीज़ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है.

फिल्म का लिंक-

Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

आजकल भोजपुरी फिल्मों का चहेता सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिंटू फुल ऐक्शन में हैं, शायद तभी ऐक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू’ का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगी है. वर्ल्ड वाइड रिकौर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के औफिसियल यूट्यूब चैनल से टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म ‘जय शंभू’ का टीजर ऐक्शन से भरपूर है, जिस में ऐक्शन मूड में चिंटू रजनीकांत टाइप ही धमाल मचा रहे हैं. इस ऐक्शन अवतार में वे काफी रोमांचक स्टंट करते दिख रहे हैं.

ऐक्शन भी है और ड्रामा भी

फिल्म भोजपुरी हो और उस में खलनायक जोरदार न हो भला यह कैसे हो सकता है. तभी तो देव सिंह का खूंख्वार खलनायक का रोल काफी खतरनाक दिख रहा है. नायक और खलनायक के बीच का संवाद भी काफी जोरदार और हैरतअंगेज है. कुल मिला कर यह टीजर भोजपुरिया फिल्म माफिक ही है, जिस में ऐक्शन भी है, ड्रामा और रोमांस भी.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

अंधविश्वास न हो तो टिकेगी फिल्म

पहले भोजपुरी फिल्में जहां आमतौर पर घिसीपिटी पटकथा और अंधविश्वास जैसे नागमणि, जादूटोना बनाई जाती थीं, वहीं आजकल इस में ऐक्शन का रोमांच दे कर आधुनिक बनाई जा रही है. इस फिल्म का टीजर देखने पर पक्का है कि यह फिल्म काफी रिच और भव्यता के साथ बनाई गई है, जोकि भोजपुरी सिनेमा में पहली बार देखने को मिलेगा.

फिल्म का फर्स्ट लुक काफी भव्य

इस के पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक लौंच किया गया था, जिस में चिंटू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं.

पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित बनी भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू’ को दर्शकों से कितना रेस्पौंस मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा पर अगर इस में ऐक्शन के साथसाथ अंधविश्वास भी परोसा गया तो फिर यह भी उन्हीं फिल्मों की तरह होगी जो भव्यता के बावजूद ज्यादा समय टिक नहीं पाती. मगर ‘जय शंभू’ फिल्म की पोस्टर एवं टीजर से यह अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक अलग टाइप की सिनेमा होगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

फिल्म के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री हैं. सह निर्माता विनोद कुमार ठाकुर, सजन राय व भरत शाह हैं. कथापटकथा रमेश बोगती और फिल्म का संवाद लिखा है बीरू ठाकुर ने. गीतकार उमालाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा, ओम झा व सुदाम थापा हैं. मुख्य भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल, देव सिंह, सोनू खत्री, आकांक्षा दूबे, ध्रुव कोईराला, अनूप अरोरा, कालू राणा व कृष्णा महोतोया हैं.

Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व को एक मुश्किल समय का सामना पड़ रहा है और इस बिमारी की वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कुछ दिनों के लिए पूरे भारत को लौकडाउन (Lockdown) करना पड़ा जिसका मतलब ये है कि कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

रानी चटर्जी ने शेयर की पुरानी फोटोज…

ऐसे समय में सभी सेलेब्रिटीज अपने अपने घरों से ही कुछ क्रिएटिव कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और साथ ही अपने फैंस को टिप्स भी दे रहे कि उन्हें इस लौकडाउन के समय में क्या-क्या करना चाहिए. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि काफी पुरानी हैं.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

फैंस को बेहद पसंद आईं रानी की ये तस्वीरें…

इन फोटोज के साथ रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कैप्शन में लिखा कि,- “#throwback #10yearsold #picture बैठे बैठे पुरानी तस्वीरों का पिटारा खोला बहुत सारी तस्वीरें मिली जो आप सभी के साझा करुगी.” इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी अपने शुरूआती दिनों से ही काफी सुंदर थी. रानी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

फोटोज देख कोई भी हो जाएगा हैरान…

एक बार को तो रानी चटर्जी की पुरानी फोटोज देख कोई भी धोखा खा जाएगा कि क्या ये वोही रानी चटर्जी है कि आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हौट और ग्लैमरस एक्ट्रेस है. रानी की पुरानी फोटोज काफी सिंपल है और सिंपल होने के साथ साथ वे अपनी हर फोटो में काफी क्यूट लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

बचपन से डांस की शौक रखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पटना की है. उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev Jayate) से मिला, जिसमें उन्होंने अभिनेतारवि किशन के साथ काम किया था. फिल्महिट रही और वह भोजपुरी इंडस्ट्री में रातों रात प्रसिद्ध हो गयी. इसके बाद से उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा है, जिसनेभोजपुरी फिल्मों के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है. अक्षरा स्पष्टभाषी है और अपने जीवन में आये उतार-चढ़ाव को डटकर सामना करती है.अक्षरा के माता- पिता भी अभिनय क्षेत्र से जुड़े होने की वजह से उसेअभिनय विरासत में मिली है, जिसे उन्होंने एक नयी पहचान दी है. वह अपने आपको एक जिम्मेदार नागरिक मानती है, इसलिए आज कोरोना वायरस से परेशान देश के लिए जो भी हो सकता है कर रही है.

पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ खास अंश:

प्र. इन दिनों आप क्या करना पसंद कर रही है?

जो काम व्यस्त दिनचर्या की वजह से नहीं कर पायी थी, उसे ही करने की कोशिश कर रही हूं. इसमें योगा, मैडिटेशन, कुकिंग आदि कर रही हूँ. अब तक जो काम मैंने कभी नहीं किया था,मसलन झाड़ू, पोछा, खाना बनाना अब सब कर रही हूं. अबये सब अच्छी तरह से करना आ जायेगा.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

प्र. अभिनय में आने की प्रेरणा कहां से मिली ?

प्रेरणा मुझे मेरे माता-पिता से मिली है. वे दोनों ही थिएटर आर्टिस्ट है. बचपन से ही थिएटर देखते हुए ही बड़ी हुई हूं.

प्र. पहली परफोर्मेंस कब शुरू की?

बचपन से ही मैंने थिएटर करना शुरू कर दिया था. माता-पिता के साथ-साथ थिएटर करती रहती थी. इंडस्ट्री में पहली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ थी, जिसमें मैंने रविकिशन के को स्टार के रूप में काम किया था. इसके बाद काम मिलता गया.

प्र. आप भोजपुरी फिल्मों में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री है, हिंदी फिल्मों में न दिखने की वजह क्या है?

मैं भोजपुरी में काफी सफल थी, घर बैठे-बैठे फिल्में मिलती थी, इसलिए इससे अलग कुछ कभी सोचा नहीं. अब थोड़ी सजग हो चुकी हूं और कुछ अलग सोच रही हूं. असल में कभी-कभी जिंदगी की बेवकूफियां खुद से हो जाया करती है. मैं उसमें उलझ गयी और सही निर्णय नहीं ले पायी.

प्र. आप अपनी जर्नी से कितनी संतुष्ट है, क्या कोई रिग्रेट है ?

मैं अपनी जर्नी से संतुष्ट हूं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि मैं अच्छी हिंदी धारावाहिक और फिल्मों को करने से मना कर दिया. बाद में लगा कि उसे कर लेना चाहिए था, उसका मलाल है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

प्र. परिवार का सहयोग आप के साथ कितना रहा?

मेरे माता-पिता अभिनय क्षेत्र से होने की वजह से उन्होंने ही मुझे अभिनय करने की सलाह दी, पर मुझे अभिनय में कोई रूचि नहीं थी. मुझे कोरियोग्राफर बनना था. मेरे पिता की इच्छा थी कि मैं अभिनय करूं. मैंने किया और अब तो 50 से भी अधिक फिल्में कर चुकी हूं. मैंने डांस भी सीखा हुआ है जो अभिनय में काम आ रहा है. इसके अलावा गाना भी गाती हूं. हमेशा से मैं कुछ नया और क्रिएटिव काम करना पसंद करती हूं.

प्र. किस गाने या फिल्म ने आपकी जिंदगी बदल दी?

एक सैड सौंग ने मेरी जिंदगी बदल दी, क्योंकि मैं एक बहुत ही खराब फेज से गुजर रही थी, मैंने इस गाने से अपने आपको स्ट्रोंग महसूस की और उस तनाव भरे जीवन से निकली. इस दौरान मुझे याद आता है मैं एक तरफ और भोजपुरी इंडस्ट्री एक तरफ थी. अभिनेता और सिंगर पवन सिंह मुझे इंडस्ट्री से बाहर निकालने में लगे हुए थे. असल में मैं उसके साथ साल तक रिलेशनशिप में थी. उसने मुझे धोखा दिया और चुपचाप शादी कर ली. मैंने इस बात को अधिक तूल नहीं दिया और चुपचाप काम करती रही और उससे दूरी बनाकर रहने लगी, लेकिन पवन सिंह चाहताथाकि मैं अभी भी उसके साथ इस बेनाम रिश्ते में रहूँ, उन्हें लगा कि मैंउनके बगैर कुछ कर नहीं सकती. इंडस्ट्री से जबलोग मुझसेकिनारा करने लगे, तो मैंने गायिकी को अपनाई, जिसमेंमैं सफल रही गाना हिट हुआ और बहुत सारा प्यार मिला. उसमेंभी उन्होंने सेंध लगाने की कोशिश की, हर कंपनी में जाकर मेरे गाने को रोकने लगा. हर तरीके की कोशिश की मैंने उसपर केस कर दिया.मैंने हार नहीं मानी.मेरे दर्शकों ने मुझे बहुत सहयोग दिया.

प्र. मुश्किल घड़ी में परिवार की प्रतिक्रिया क्या रही?

माता-पिता ने मेरा साथ देकर मेरे मनोबल को बढाया और मुझे लड़ने के लिए हौसला दिया. मैं लड़की हूँ, मैंनेअफेयर किया और लड़ रही हूँ, इसमें उन्होंने साथ दिया. उनकी सोच बहुत अलग है. मेरे पिता ने कह दिया था कि तुम्हे मरना है या लड़ना है. ये खुद निर्णय लेकर आगे बढ़ो. मरने वाले के साथ मैं नहीं, लड़ने वाले के साथ मैं हमेशा रहूँगा, इस बात ने मुझे हिम्मत दी और आज मैं खुश हूँ. मैंने रातोंरात शो कर नाम कमाया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

प्र. क्या मी टू से ऐसे लोगों का मनोबल टूटेगा? पुरुषों की ऐसी मानसिकता के लिए जिम्मेदार कौन  है?

मनोबल अवश्य टूटेगा और टूटा भी है, लेकिन इन सबके पीछे समाज की मानसिकता है. लड़कियों और औरतों को भी समझने की जरुरत है. हमारी इज्जत हमारे शरीर में है, मन में नहीं. लोगों की नज़रों में इज्जत नहीं है. इन चीजो से सबको अवगत करने के लिए मैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हूँ. परिवार ही ऐसे लड़कों कीपरवरिश करती है और उसके बाद समाज आता है, जो लड़कों के किसी गलत काम को सपोर्ट करती है.

प्र. आगे क्या है? ड्रीम क्या है?

मुझे काम नहीं मिल रहा था, इस वजह से मैंने एक फिल्म प्रोड्यूस और एक्टिंग की है, जिसका नाम ‘डोली’ है. 70 के दशक की फिल्म है, जो सब नार्मल होने के बाद रिलीज करुँगी. इसके अलावा कुछ अच्छी फिल्में और गाना गाऊंगी.

प्र. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किस बात की कमी महसूस करती है?

भोजपुरी फिल्म में अबकाफी बदलाव आया है, लेकिन मेहनताना एक्ट्रेस को कममिलता है. मैंने इसे कम करने की कोशिश की है.

Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार एक्टर और गायक पवन सिंह (Pawan Singh)  के हाल ही में आये एक गाने नें ‘कमरिया हिला रही है ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल किया और अब तक इसे 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने के बाद पवन सिंह का एक और भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) रिलीज हुआ है जो रिलीज होने के कुछ घंटों में सफलता के झंडे गाड़नें  में कामयाब रहा.

यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए “नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज किये भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है.

एल्बम में साउथ की ऐक्ट्रेस मचा रही धमाल
“नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज हुए इस भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री संजना गलरानी (Sanjana Galrani) धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं. गानें में जहां वह पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं है वहीँ अपने सेक्सी और हॉट लुक से वह दर्शकों पर बिजली गिरा रहीं हैं. इसके पहले वह कलर्स चैनल के चर्चित शो मुझसे शादी करोगी में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

भोजपुरी का पहला एलबम जिसके वीडियो की शूटिंग विदेश में हुई है
पवन सिंह के गाये “नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) की शूटिंग दुबई के विभिन्‍न लोकेशन पर की गई है. इसी के साथ यह भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहला ऐसा भोजपुरी एल्बम बन गया है जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है.

इसके पहले सभी भोजपुरी गानों से जुड़े वीडियोज की शूटिंग मुंबई सहित देश के तमाम राज्‍यों में होती रही है. इस भोजपुरी वीडियो सॉंग के बैकग्राउंड  में दुबई के खूबसूरत लोकेशंन्स भी दर्शकों का मन मोह लेने वाला हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Coming_Soon #NumberBlockChalRahaHai #PawanSingh #PriyankaSingh @yashifilms.official

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

इस भोजपुरी वीडियो सॉंग में पवन सिंह (Pawan Singh) और संजना गलरानी (Sanjana Galrani) ने बेहद ही निराले अंदाज में रोमांस किया है. जिसके चलते ही रिलीजिंग के कुछ घंटों में ही भोजपुरी के गानों में टॉप ट्रेंड में आ गया है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी

बता दें कि इस गाने के निर्देशक कुमार सौरभ हैं (Director Kumar Saurav Sinha) संगीत निर्देशक साजन मिश्रा व आजाद सिंह(Music Director Azad Singh – Sajan Mishra)  हैं व गीतकार आजाद सिंह (Lyrics Azad Singh हैं). इस वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफी संजय कोर्बे (Choreographer Sanjay Korbe) का है.  रिकार्डिंग और मिक्सिंग रवी यादव (Recording & Mixing Ravi Yadav) नें किया है. इस एलबम के छायांकन की जिम्मेदारी निभाई है सरफराज रासिद खान (Dop Sarfaraz Rashid Khan) नें और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

#Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे देश में एक साथ काफी बड़ी मुसीबत आई हुई है और इस मुसीबत का नाम है कोरोना वायरस (Corona Virus) जो रोज काफी लोगों की जान ले रहा है. इस बिमारी को सरकार ने महामारी घोषित किया हुआ है और साथ ही भारत को 21 दिन के लिए यानि 14 अप्रैल तक लौकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस मुसीबत की घड़ी में आज हर किसी ने अपने आप को अपने घर में कैद कर लिया है फिर चाहे वे बौलीवुड सेलेब्रिटीज हो या फिर आम इंसान.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

मोनालिसा ने शेयर की हौट फोटोज…

ऐसे में काफी बौलीवुड सेलेब्रिटीज सामने आए हैं जो कि अपने फैंस को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और सलाह के साथ ही वे टिप्स भी दे रहे हैं कि हम घर में बैठे बैठे किस प्रकार अपना समय बिता सकते हैं. इसी के साथ ही भोजपुरी (Bhojpuri) क्वीन मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी नई-नई फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

कैप्शन में कही ये बात…

इसी बीच मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे काफी हौट दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा अपने स्वीमिंग पूल के पास मल्टी कलर बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होनें अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि सभी अपने-अपने घरों में रहें. आपको बता दें, इन फोटोज के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा है कि,- “When I Used To Go For A Swim… #waterbaby …. #throwback …. Abhi main Har Waqt Ghar Pe Hun… Aaplog bhi Rahiye Please… #lockdown #quarantine #stayhome #staysafe”

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

फैंस देते हैं उनकी हर फोटो को भरपूर प्यार…

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उन्होनें अपनी हौट फोटोज शेयर की हो बल्कि वे अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हौट और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी प्यार भी देते हैं.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

#lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

कोरोना (Corona) के कहर कहर के चलते देश भर में लगाये गये लौक डाउन (Lockdown) के चलते सभी लोग अपने ही घरों में कैद हो कर रह गए हैं चाहे वह नौकरीपेशा व्यक्ति हो या मजदूर. इसके चपेट में आने से बचने का केवल यही एक तरीका बचा है की हम सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें. फिर ऐसे में सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रहें आखिर अपनी जान तो सभी को प्यारी होती है. भोजपुरी (Bhojpuri) से जुड़े ऐसे ही एक्टर्स क्या कर रहें है उससे जुडी तस्वीरें इन सेलेब्रेटीज द्वारा अपने  सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की जा रहीं हैं. जिसमें कोई घर में काम करता नजर आ रहीं है तो कोई खेलती हुई. कोई घर में योगा और वर्कआउट करती नजर आ रही है तो कोई कोरोना से बचने की अपील कर  रहीं है. ऐसे में भोजपुरी से जुड़े कुछ फेमस हिरोंइनों के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों की पड़ताल कर यह जाननें की कोशिश की वह लौक डाउन के बीच क्या कर रहीं हैं आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही ऐक्ट्रेस के रूटीन के बारें में.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती और सोख व चंचल अदाओं से तहलका मचाने वाली मोनालिसा (Monalisa) नें बड़े ही खबसूरत अंदाज में अपने बेडरूम में बेड पर लेट कर किताब पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है और लिखा की इस तूफ़ान में घर ही आश्रय है, मेरे अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ. “किताब” (Home Is A Shelter From Storms… All Sorts Of Storms 🙏🙏🙏… #self #quarantine with my best friend #book #stayhome #staysafe #homesweethome).

 

View this post on Instagram

 

Staying safe….& enjoying my leisure time!!😘 #stayhome #besafeeveryone #hometime❤️ #coronavirusoutbreak⚠️ #bealeart

A post shared by Kanak Pandey (@iamkanakpandey) on

भोजपुरी अभिनेत्री कनक पाण्डेय (Kanak Pandey) नें अपने घर में अकेले ही कैरम खेलते की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है “सुरक्षित रहना …. और मेरे खाली समय का आनंद लेना !!”. (Staying safe….& enjoying my leisure time!! #stayhome #besafeeveryone #hometime #coronavirusoutbreak  #bealeart).

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

वहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बहुत ही निराले अंदाज में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है #wearefirefighter #gocoronago “ चाहे कुछ भी हो जाए घर से बाहर नहीं जाउगी”. i love my family i love my india .. #goodmorning #instapost #love #lifestyle #athom.

 

View this post on Instagram

 

#gharparbaithoindia #stayhome #staysafe #coronasebacho #covid19 #jantacurfew #pmmodi #narendramodi #pmmodiji @narendramodi

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

भोजपुरी के खुबसूरत हीरोइनों में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अभी हाल ही में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीकों के बारे में बतातीं नजर आई थी. एक बार वह फिर इस लौक डाउन के बीच लोगों से कोरोना से बचे रहने की अपील करती हुई नजर आ रहीं हैं. अक्षरा सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने मुहं पर मास्क लगा रखा है और हाथ में एक तख्ती है. जिस पर हैज टैग के निशाँ के साथ लिखा है “जनता कर्फ्यू हम सब घर पर रहेंगे धन्यवाद उन सबों को जो हमारा जीवन बचानें के लिए काम कर रहें हैं. घर पर रहें सुरक्षित रहें”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने एक फोटोपोस्ट कर उसके कैप्सन में लिखा है “पहला दिन” “इक्कीस दिन चैलेन्ज” “कोरोना अब बस करो ना”  (Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy).

अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने अपने घर से ही वर्कआउट की वीडियो शेयर की है और उसके कैप्सन में लिखा है घर में रहें सुरक्षित रहें और जो आपको पसंद हो वो करें. जैसे की मै घर का काम, वर्कआउट , टीवी देखना, मम्मी के साथ खूब सारी बातें, भाई के साथ खेलना और बहुत सारी मस्ती. लेकिन प्लीज घर पर ही रहें. #isolation #quarantine #familytime #stayawayfromcoronavirus

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें