आजकल भोजपुरी फिल्मों का चहेता सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिंटू फुल ऐक्शन में हैं, शायद तभी ऐक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म 'जय शंभू' का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगी है. वर्ल्ड वाइड रिकौर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के औफिसियल यूट्यूब चैनल से टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म 'जय शंभू' का टीजर ऐक्शन से भरपूर है, जिस में ऐक्शन मूड में चिंटू रजनीकांत टाइप ही धमाल मचा रहे हैं. इस ऐक्शन अवतार में वे काफी रोमांचक स्टंट करते दिख रहे हैं.
ऐक्शन भी है और ड्रामा भी
फिल्म भोजपुरी हो और उस में खलनायक जोरदार न हो भला यह कैसे हो सकता है. तभी तो देव सिंह का खूंख्वार खलनायक का रोल काफी खतरनाक दिख रहा है. नायक और खलनायक के बीच का संवाद भी काफी जोरदार और हैरतअंगेज है. कुल मिला कर यह टीजर भोजपुरिया फिल्म माफिक ही है, जिस में ऐक्शन भी है, ड्रामा और रोमांस भी.
अंधविश्वास न हो तो टिकेगी फिल्म
पहले भोजपुरी फिल्में जहां आमतौर पर घिसीपिटी पटकथा और अंधविश्वास जैसे नागमणि, जादूटोना बनाई जाती थीं, वहीं आजकल इस में ऐक्शन का रोमांच दे कर आधुनिक बनाई जा रही है. इस फिल्म का टीजर देखने पर पक्का है कि यह फिल्म काफी रिच और भव्यता के साथ बनाई गई है, जोकि भोजपुरी सिनेमा में पहली बार देखने को मिलेगा.
फिल्म का फर्स्ट लुक काफी भव्य
इस के पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक लौंच किया गया था, जिस में चिंटू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं.