भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का फिटनेस फ्रीक लुक देख, रह जाएंगे हैरान

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. पर अब समय बदल रहा हैं. भोजपुरी एक्ट्रेसस अब बौलीबुड एक्ट्रेसस की तरह ना सिर्फ खुद को समय के साथ बदल रही हैं बल्कि बौलीबुड एक्ट्रेसस की तरह  खुद फिट रखने में भी पीछे नहीं हैं. इन्हीं एक्ट्रेसस की कड़ी मैं पहला नाम आता भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का, वैसे तो रानी की एक्टिंग के सभी दिवाने हैं लेकिन इन दिनों वो अपने फिटनेस फ्रीक अंदाज के लिए चर्चा में हैं. आए दिन इंस्टाग्राम में रानी अपनी गिमिंग की फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस खासा पसंद कर रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Functional workout bole to waaat lagne wala day #gymastic #instalove #fitnessjourney #nowmore #hardworker 💓💓💓

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

View this post on Instagram

 

#functional #training #depends #balance #adnaan #killed d #today #goal #10 #kg

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on


चर्चाओं में रहना हैं पसंद

रानी भोजपुरी फिल्मों की उन चुनिंदा एक्ट्रेसस में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो रोजोना अपनी कसरत की फोटोस शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती  हैं. रानी हमेशा से अलग करने के लिए जानी जाती हैं फिर चाहे उनका फिल्म चुननें का तरीका हो या फिर एक्टिंग, लोगों के दिल में रानी राज करती आई हैं. शायद यही कारण हैं की उनको बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेसस से सम्मानित भी किया जा चुका हैं. रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

पौपुलर होना चाहती थी रानी

रानी का जन्म मुंबई में हुआ था.  वही से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. रानी का बचपन से ही सपना था की वो बहुत पौपुलर हो और अपने इस सपने को पूरा करने क् लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और 2004 में भोजपुरी फिल्म से डेब्यू किया, रानी ने अपने सपने को  बखूबी पूरा भी किया. रानी ने भोजपुरी फिल्मों नें कई सारी हिट फिल्में देकर मेकर्स के दिल तो जीता ही साथ ही भोजपुरी फिल्म के स्तर को भी बढ़ाया.

 

View this post on Instagram

 

#latenight #workout👍 #cardio #crossfitlife #fitnessjourney #feshionfitness …

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भी पढ़ें- ऐसे भोजपुरी फिल्मों की स्टार बनीं ये टीवी एक्ट्रेस…

 फैंस कर रहें हैं फिटनेस को फौलो

रानी के फोटोस और वीडियों को फैंस काफी  फौलो कर रहें हैं. उनकी जिमिंग फोटोस काफी वायरस हो रही हैं. फैंस उनके बदलते लुक्स की तारीफ कर रहें हैं वही कुछ उनको इस मेहनत भरे वर्कआउट के लिए विश कर रहें हैं.

जल्द ही रानी की फिल्म “रानी की हुकुमत” आने वाली हैं जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.

कभी पुलिस अफसर बनना चाहती थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस…

उत्तर प्रदेश का रायबरेली जिला राजनीति के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. यहां की लड़कियां अब ऐक्टिंग की दुनिया में भी अपना नाम रोशन कर रही हैं. रायबरेली की रहने वाली नीलू शंकर सिंह की पढ़ाई रायबरेली और मुंबई में हुई. वे पुलिस अफसर बन कर जनता की सेवा करना चाहती थीं,

पर बाद में मौडलिंग करने लगीं. मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. 2 साल के अपने फिल्मी कैरियर में नीलू शंकर सिंह ने भोजपुरी सिनेमा की 9 फिल्में की हैं. इन सभी फिल्मों में उन का लीड रोल ही रहा है. वे अपनी कामयाबी में मातापिता और दर्शकों को सब से अहम मानती हैं. नीलू शंकर सिंह की फिल्मों में ‘बेटवा बाहुबली’, ‘लाज्जो’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ खास हैं. उन की आने वाली फिल्मों में ‘हाफ मैंटल’, ‘प्रेम युद्ध’, ‘दिल दीवाना प्यार में’, ‘बलवान’, ‘शक्ति’ और ‘छोरा छिछोरा बा’ अहम हैं. नीलू शंकर सिंह ने अपने कैरियर और भोजपुरी फिल्मों पर लंबी बातचीत की. पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश: फिल्म ‘छोरा छिछोरा बा’ में आप का किरदार क्या है? ‘छोरा छिछोरा बा’ एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में प्रेम बबुआ बतौर हीरो मेरे साथ काम कर रहे हैं. मेरा मस्ती भरा चुलबुला रोल है. इस में मधुर संगीत और डांस है. कुछ जगहों पर कौमेडी के भी सीन हैं. नेपाल की खूबसूरत वादियों में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

एक सामान्य परिवार की लड़की का फिल्मों में काम करना कितना मुश्किल होता है? यह बात तो सही है कि फिल्मों में लड़कियों के कैरियर को ले कर मातापिता के मन में तमाम तरह के सवाल उठते हैं. पर पहले के मुकाबले अब हालात काफी बदल चुके हैं. अब लड़कियां अपने मातापिता से खुल कर बात करती हैं. मातापिता भी सपोर्ट करते हैं. मेरे मातापिता को भी फिल्म लाइन में जाने पर कोई एतराज नहीं था. दरअसल, उन्हें मेरी ईमानदारी और मेहनत पर पूरा यकीन था. मुझे उन का सहयोग ही मिला है. भोजपुरी फिल्मों में काम करने का आप का तजरबा कैसा रहा? मुझे तो पहली फिल्म से ले कर अब तक हर फिल्म में काम का तजरबा अच्छा रहा. सभी का सहयोग मिलता रहा है. मुझे जो भी रोल दिए गए, मैं पूरी मेहनत से काम करती रही.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

मैं हर छोटेबड़े कलाकार से इज्जत से बात करती हूं. मुझे लगता है कि सरल स्वभाव से किसी को भी सहज रूप से आकर्षित किया जा सकता है. भोजपुरी सिनेमा के अलावा भी कोई और क्षेत्र, जहां आप ऐक्टिंग करने की सोच रही हैं? हमारा भोजपुरी सिनेमा अब इतना बड़ा हो चुका है कि इस के अलावा कहीं और जाने का इरादा ही नहीं है. भोजपुरी सिनेमा ही मेरा प्यार है. यहां से मुझे शोहरत और पैसा दोनों ही मिल रहा है. मैं भोजपुरी सिनेमा से बेहद प्यार करती हूं. मैं यहां ही अच्छा नाम और काम कर के रहना चाहती हूं. आप को किस तरह के किरदार पसंद हैं? एक कलाकार के रूप में मुझे हर तरह के किरदार पसंद हैं. इन में मुझे अपनी ऐक्टिंग दिखाने का मौका मिलता है. अभी तक मुझे लीड रोल ही औफर हुए हैं. आगे भी मैं ऐसे ही रोल करना चाहूंगी.

अंग प्रदर्शन को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस पूजा ने किया ये खुलासा

भोजपुरी फिल्मों में गैरभोजपुरी बोली वाले कलाकारों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. छोटेछोटे शहरों की लड़कियां भोजपुरी सिनेमा, म्यूजिक अलबम के जरीए ऐक्टिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए आगे बढ़ रही हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की रहने वाली पूजा सिंह राजपूत के पिता आर्मी में रहे थे. वे चाहते थे कि पूजा भी आर्मी जौइन करे. पर अच्छी लंबाई और खूबसूरत चेहरामोहरा होने के चलते उसे मौडलिंग के औफर मिलने लगे थे. पूजा सिंह राजपूत ने 14 साल की उम्र में ही कथक डांस सीखा और ऐक्टिंग व डांस के क्षेत्र में स्कूलकालेज में खूब नाम कमाया.

कालेज में मिली कामयाबी के बाद उस ने ऐक्टिंग के क्षेत्र में जाने का फैसला किया. आज वह कई टैलीविजन सीरियल और हिंदी, भोजपुरी व गुजराती फिल्में कर रही है. पेश हैं, उस से की गई बातचीत के खास अंश:

ऐक्टिंग में कैरियर बनाने की वजह क्या रही?

मुझे बचपन से ही डांस और ऐक्टिंग का शौक था. मैं ने बौलीवुड स्टाइल में कथक सीखा. मैं जिस माहौल और समाज में पलीबढ़ी, वहां पर मेरे घर वालों ने पुरानी दकियानूसी सोच को छोड़ कर आगे बढ़ने में मेरा साथ दिया. पिता चाहते थे कि मैं आर्मी में जाऊं, पर जब उन को पता चला कि मैं ऐक्टिंग में जाना चाहती हूं तो उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया. मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मुझे काम मिलने लगा था.

अब तक आप को किस तरह के काम करने का मौका मिला है?

गुजराती और भोजपुरी फिल्मों के साथसाथ दूरदर्शन के लिए डौक्यूमैंट्री फिल्म की है. इप्टा के लिए नाटक किया है. सब टीवी पर अधिकारी ब्रदर्स के लिए काम किया है. मौडलिंग में साड़ी, टौनिक सिरप, बैंकिंग और हेयर रिमूवल क्रीम के लिए फोटो शूट किया है.कैरियर के शुरुआती एक साल में मेरे लिए ये उपलब्धियां संतोषजनक हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

फिल्म और टैलीविजन में काम का अनुभव कैसा रहा?

मुझे यहां पर काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. मेरे साथ सब से खास बात यह होती है कि मैं कोई भी सीन एक बार में ही शूट कर लेती हूं, बारबार रीटेक करने की नौबत नहीं आती है. इस से लोग भी खुश रहते हैं और मुझे भी परेशानी नहीं होती है.

जिस शूट में आपको खुद लगता है कि यह परफैक्ट नहीं हुआ?

है तो उसे ही मैं दोबारा शूट करती हूं. फिल्मों में अंग प्रदर्शन को ले कर बहुत होहल्ला होता है. इस बारे में आप क्या सोचती हैं? अंग प्रदर्शन यानी ऐक्सपोजर में कोई बुराई नहीं है, बशर्ते वह बेवजह न किया गया हो. अगर किरदार की डिमांड है, कहानी के हिसाब से सही है तो कोई बुराई नहीं. बिना वजह केवल नंगापन दिखाना तो ठीक नहीं है. फिल्म, टैलीविजन, मौडलिंग हर क्षेत्र में लोग मनोरंजन चाहते हैं. ऐसे में ग्लैमर और अंग दिखाने से बचना मुमकिन नहीं है. एक कलाकार के रूप में आप किस तरह के काम करना चाहती हैं? ऐक्टर हमेशा ऐक्टर होता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

हर कलाकार के मन में रहता है कि वह लीड रोल करे. कहानी उस के किरदार के चारों तरफ ही घूमे. इस के साथ अगर किरदार छोटा हो, पर अहम हो तो भी करना चाहिए. कई बार छोटेछोटे रोल भी बड़ा असर डाल देते हैं.

आप के पसंदीदा कलाकार कौनकौन से हैं?

मुझे माधुरी दीक्षित, मधुबाला, श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, अजय देवगन और रणबीर कपूर पसंद हैं. जो कलाकार डांस को प्रमुखता से रखते हैं, वे सब मुझे पसंद हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ इस दिन होगी रिलीज

भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ 21 मार्च यानि होली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में  देश के उन वीरों की कहानी है जो दिनरात एक कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं.

इस फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ में दिनेशलाल यादव निरहुआ कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह से व्यवसायिक है और एक लंबे समय के बाद कोई ऐसी फिल्म आ रही है, जिसमें निरहुआ एक नई अभिनेत्री के साथ नजर आएंगे. नीता ढुंगना इस भोजपुरी फिल्म में बतौर अभिनेत्री नजर आएंगी.

sher e hindustan

इस फिल्म के निर्देशक मनोज नारायण है जबकि फिल्म में दिनेश लाल यादव, आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा और अमृत कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

खेसारीलाल यादव इस गाने से मचा रहे हुड़दंग

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपने चाहने वालों के लिए एक जबदस्त सरप्राइज लेकर आए हैं. जी हां, इनका गाना यूट्यूब पर खुब पसंद किया जा रहा है. खेसारीलाल का यह गाना ‘दीदी का देवर आंख मारे’ जबरदस्त हिट हो रहा है. सुनिए यह जबरदस्त गाना.


फिलहाल इस गाने का कोई वीडियो सामने नहीं आया लेकिन यह औडियो ही हर गाने पर भारी पड़ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना इस होली पर सबके सिर चढ़कर बोलने वाला है.

आपको बता दें कि हाल ही  में खेसारीलाल की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर सामने आया था. इस फिल्म में खेसारीलाल के काजल राघवानी भी नजर आने वाली हैं.

खेसारीलाल की इस फिल्म का ट्रेलर है जबरदस्त, देखें वीडियो

भोजपुरी स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर जबरदस्त है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ अन्‍य कलाकार भी जबरदस्त एक्‍शन में नजर आ रहे हैं.

हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार काजल राघवानी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें मेरा किरदार काफी स्‍ट्रांग है. फिल्‍म की कहानी में महिलाओं का सम्‍मान भी खूब किया गया है. काजल ने कहा कि जिस तरह से आज हम सब महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं, यदि हमेशा हर क्षण, हर दिन उनको इसी तरह का सम्मान दिया जाए तो शायद ही उन पर कोई विपत्ति आए.

फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट,मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय आदि है.

मनोज तिवारी के इस गाने का यूं बना मजाक

भोजपुरी सिनेमा के गायक और एक्टर मनोज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोजपुरी का सुपरहिट सॉन्ग ‘रिंकिया के पापा’ गा रहे हैं. मनोज तिवारी दर्शकों को गाने से मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी उनका गाना सुनकर जमकर ठहाके लगाती नजर आ रही हैं.

manoj tiwari and rani chatarjee

आपको बता दें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े इस वीडियो में नजर आ रही हैं. जब मनोज तिवारी भोजपुरी गाना गा रहे हैं,  तो दोनों ही एक्ट्रेस पीछे खड़ी हैं. मनोज तिवारी के गाना गाने के बाद दोनों ठहाका लगाकर हंसती हैं, और बहुत ही अनोखे ढंग के एक्सप्रेशंस देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहते हैं. ये यू टयूब चैनल भी चलाती हैं, और उस पर अपने डांस वीडियो डालती हैं. रानी चटर्जी के डांस वीडियो खूब मशहूर होते हैं. वैसे भी रानी चटर्जी को उनकी बेबाकी के लिए भी पहचाना जाता है. रानी चटर्जी वही कहती हैं, जो उन्हें सही लगता है. रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खूब एक्टिव हैं, और वे सोशल मीडिया माध्यमों का फैन्स से कनेक्ट करने के लिए खूब इस्तेमाल करती हैं.

भोजपुरी आदाकारा मोनालिसा ने डांस से बरपाया कहर

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर आदाकारा मोनालिसा के डांस के दर्शक कायल हो गए हैं. फिर से मोनालिसा सोशल मीडिया पर धमाल मचाने आ गई हैं. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक पंजाबी सौन्ग पर गजब का डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

 

मोनालिसा  का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कहर ढा रही हैं. इस वीडियो में वो येलो कलर की फ्राक में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत भी दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

 

आपको बता दें, मोनालिसा भोजपुरी फिल्में और टीवी सीरियल्स करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने इवेंट्स के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. फिलहाल ये स्टार प्सस के पौपुलर शो ‘नजर’ में दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा इस सीरियल में मोहना के रोल में हैं.

ये भोजपुरी अदाकारा जल्द करने वाली हैं बौलीवुड में एंट्री

भोजपुरी फिल्म में एक अलग पहचान बनाने वाली अनारा गुप्‍ता आजकल बुलंदियों पर हैं. मिस जम्‍मू रह चुकीं आनारा गुप्ता ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. ये लगभग हर भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकीं हैं.

anara gupta

आपको बता दें, आनारा जल्द ही बौलीवुड मूवी में दिखाई देंगी. इस हिंदी फिल्म में उनका किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का होगा और अनारा गुप्ता अपनी इस फिल्म और अपने इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. दूसरी तरफ अनारा गुप्ता ने एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी की वेब सीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ में सलमा की भूमिका निभाई है.

anara gupta

उनका कहना है कि बालाजी की वेब सीरीज में काम करना उनके लिए गर्व की बात है. अनारा कहती हैं, सलमा की भूमिका को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में महेश पांडेय के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुड़ना ही मेरे लिए गर्व की बात है.”

भोजपुरी फिल्मों में परिवार होता है

परिवार समाज की बुनियाद माना जाता है और भारत में इस की अहमियत दूसरे देशों के बजाय ज्यादा है. इसलिए यह और भी अहम हो जाता है कि फिल्में इस पर रोशनी डालें और भोजपुरी फिल्मों का इस मामले में कोई सानी नहीं है.

कुछ फिल्में जैसे ‘नदिया के पार’, ‘गंगा’, ‘गंगा किनारे मोरा गांव’, ‘हमार बेटवा’, ‘आंगन की लक्ष्मी’, ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’, ‘तुलसी’, ‘गंगापुत्र’, ‘गंगा देवी’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘जीजाजी की जय हो’, ‘जींस वाली भौजी’, ‘भैयादूज’, जैसी फिल्में पारिवारिक मसाले को ध्यान में रख कर ही बनाई गई हैं.

इस तरह की फिल्में बना कर भोजपुरी सिनेमा ने भारतीय समाज में अलग छाप छोड़ी है, क्योंकि फिल्में न केवल परिवार को एकजुट रखने का आईना दिखाती हैं, बल्कि परिवार के हर सदस्य को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराती हैं. इसलिए भोजपुरी फिल्मों की पारिवारिक तानेबाने में बहुत बड़ी जगह है.

फिल्म ‘नदिया के पार’ देख कर आप को लगेगा कि हम अपने घरपरिवार या फिर समाज की कोई कहानी सुन रहे हैं. इस फिल्म में एक किसान अपने

2 भतीजों के साथ उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहता है. किसान के बीमार होने के बाद उस का इलाज वैद्य द्वारा किया जाता है और जब ठीक होने पर किसान इलाज की कीमत चुकाने के संबंध में वैद्य से बात करता है तो वह वैद्य अपनी बड़ी बेटी रूपा के लिए किसान के बड़े भतीजे ओमकार का हाथ मांगता है, जिस के लिए वह राजी भी हो जाता है क्योंकि दोनों का घरपरिवार अच्छा है.

राजीखुशी दोनों की शादी हो जाती है. जब रूपा पेट से होती है तो उस की छोटी बहन गुंजा कुछ दिनों के लिए उस के घर आती है जहां वह ओमकार के छोटे भाई चंदन के प्यार में पड़ जाती है.

इस बारे में जब रूपा की बहन को पता चलता है तो वह दोनों की शादी करवाने का वादा करती है लेकिन एक हादसे में रूपा की मौत होने के चलते उन दोनों के प्यार के बारे में किसी को पता नहीं चल पाता है.

इस बीच पारिवारिक हालात के चलते दोनों को अपने प्यार को कुरबान करने की नौबत आ जाती है और वे इस के लिए राजी भी हो जाते हैं लेकिन जब घर वालों को इस बारे में पता चलता है तो वे उन दोनों की शादी करवाते हैं.

यानी इस फिल्म में परिवार और रिश्तों की अहमियत को दिखाते हुए परिवार की एकजुटता पर फोकस किया गया है.

वहीं फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ में हम कह सकते हैं कि बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं जिन में ससुर और दामाद के रिश्तों पर कहानी की बुनियाद टिकी होती है लेकिन हीरो मनोज तिवारी की इस फिल्म में भले ही कौमेडी का तड़का लगाया गया है लेकिन ससुरदामाद के रिश्तों के बीच की तल्खी और भावनात्मक लड़ाई को भी बखूबी दिखाया गया है. इस तरह से इस में 2 परिवारों की कहानी को सिलसिलेवार तरीके से जोड़ा गया है.

ऐसी ही एक फिल्म ‘गंगा’ आई थी जिस में पारिवारिक रिश्तों के साथ ही सामाजिक बंधनों के बीच के टकराव को बखूबी दिखाया गया. वहीं फिल्म ‘गंगापुत्र’ में मांबेटे के रिश्ते को केंद्र में रखा गया.

आप को बता दें कि फिल्म ‘जीजाजी की जय हो’ में भी साली और जीजा के मजाक को बहुत ही चुटीले और मजेदार ढंग से दिखाया गया. इस से इस रिश्ते की अहमियत पता चलती है. फिल्म ‘जींस वाली भौजी’ में घर में भाभी के किरदार को अहमियत दी गई.

फिल्म ‘भैयादूज’ में भी भाईबहन के रिश्तों की मिठास को रुपहले परदे पर घोला गया.

कुलमिला कर हम कह सकते हैं कि जिस तरह से बौलीवुड फिल्में हीरोहीरोइन के इर्दगिर्द ही घूमती हैं वहीं भोजपुरी फिल्मों में जितनी अहमियत हीरोहीरोइन को दी जाती है उतनी ही दूसरे रिश्तों को भी मिलती है, जो हमें भोजपुरी फिल्में देखने पर मजबूर करता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें