रवि किशन और रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी दिल जीता. दोनों की जोड़ी ने औनस्क्रीन वो कमाल दिखाया की सभी उनके दिवाने हो गए. रवि और रानी ने साथ में कई फिल्में की हैं जिसके बाद ये जोड़ी भोजपुरी फिल्मों हिट जोड़ी में शुमार हो गई. एक और जहा रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बिग बी कहे जाते है वही रानी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
यहा से की शुरुआत
रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया. वही रवि किशन ने साल 1992 मे आई फिल्म “पितांबर” से की. रवि नी भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. हाल फिलहाल में रवि राजनीति में भी उतर आए हैं.
फैम फौलोविंग में सबसे आगे