सौजन्य-सत्यकथा
एसएसपी आकाश तोमर ने हत्या के इस केस की जांच के लिए 2 टीमें बनाईं. एक टीम सीओ (भरथना) चंद्रपाल की अगुवाई में तथा दूसरी टीम लवेदी थानाप्रभारी बृजेश कुमार की अगुवाई में बनी. दोनों टीमों की कमान एसपी (देहात) ओमवीर सिंह को सौंपी गई. सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव तथा सर्विलांस प्रभारी वी.के. सिंह को भी लगाया गया.
पुलिस ने मंदाकिनी और उस की बहनों के फोन नंबर हासिल कर लिए. गठित टीमों ने सब से पहले मोबाइल डिटेल्स तथा मोबाइल फोन की लोकेशन की छानबीन शुरू की. छानबीन से पता चला कि मंदाकिनी उर्फ संगीता तथा उस की बहनें मीना व ममता 7 अक्तूबर की रात घटनास्थल पर मौजूद थीं.
यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मंदाकिनी के बहादुरपुर गांव स्थित घर पर दबिश दी. लेकिन वह घर पर नहीं मिली. पता चला कि वह आगरा में अपनी बड़ी बहन मीना के घर है. यह पता चलते ही पुलिस टीम ने आगरा से मीना के घर से मंदाकिनी व ममता को हिरासत में ले लिया.
मीना सहित तीनों बहनों को थाना लवेदी लाया गया. पुलिस टीम ने तीनों बहनों से योगेश चौहान की हत्या के संबंध में पूछताछ की. पहले तो वे तीनों मुकर गईं, लेकिन सख्ती करने पर टूट गईं और हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.
उन्होंने बताया कि मथुरा के अपराधी महेश, विनोद शर्मा तथा उन के साथी को योगेश की हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. ये अपराधी मथुरा के गांव दूधाधारी जमुना पार के रहने वाले हैं. इन्हें 10 हजार रुपए एडवांस दिया गया था. बाकी के रुपए लेने ये लोग कल 19 अक्तूबर को स्टेशन रोड इटावा आएंगे.
इस जानकारी पर पुलिस की दोनों टीमों ने जाल बिछा कर महेश व विनोद शर्मा को पकड़ लिया. तीसरा साथी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया. उन दोनों को थाना लवेदी लाया गया. वहां उन का सामना मीना, ममता व मंदाकिनी से हुआ तो वे समझ गए कि हत्या का राज खुल गया है.
अत: उन दोनों ने सहज ही हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने भादंवि की धारा 302/201 के तहत मीना, ममता, मंदाकिनी, महेश, विनोद शर्मा आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना : प्रधानमंत्री का नाम, बीमा ठगी का मायाजाल
पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल रौड, नान चाक, घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार तथा एक तमंचा बरामद कर लिया. इस के अलावा मृतक के जले कपड़े, जूते, उस का परिचय पत्र तथा आधार कार्ड बरामद किया गया. कार के अलावा सारा सामान साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया.
पुलिस पूछताछ में मंदाकिनी उर्फ संगीता ने बताया कि योगेश ने जब शादी से इनकार किया तो तीनों बहनें प्यार के प्रतिशोध में जल उठीं और योगेश की हत्या की योजना बनाई. फिर मथुरा के महेश व विनोद शर्मा को एक लाख की सुपारी दे दी.
योजना के तहत वह 7 अक्तूबर को योगेश के साथ अयोध्या से घर के लिए रवाना हुई. बस से वे दोनों इटावा बसस्टैंड पहुंचे. बड़ी बहन मीना मथुरा से सुपारी किलर के साथ कार से इटावा आ गई थी. ममता भी गांव से आ गई थी.
इस के बाद उन्होंने योगेश को सवारी के बहाने अपनी कार में बिठा लिया और मानिकपुर मोड़ की ओर ले जाते समय रास्ते में कार में ही रौड से उस के सिर पर वार किया. फिर नानचाक से गला दबा कर हत्या कर दी.
हत्या के बाद योगेश के कपड़े उतार कर शव बहादुरपुर के सूखे बंबे में फेंक दिया. पहचान छिपाने के लिए उस के चेहरे पर हारपिक (टायलेट क्लीनर) डाल दिया. फिर आगे जा कर कपड़े व अन्य सामान जला कर मिट्टी में दबा दिया. इस के बाद वे कार से मथुरा चले गए. दूसरे रोज मीना, ममता व मंदाकिनी आगरा चली गईं.
2 दिन बाद शव की पहचान तब हुई, जब मृतक का भाई थाना लवेदी आया और फोटो देख कर शव की पहचान अपने भाई योगेश के रूप में की. उस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तब कहीं जा कर हत्या का परदाफाश हुआ और कातिल पकड़े गए.
20 अक्तूबर, 2020 को थाना लवेदी पुलिस ने हत्यारोपियों को इटावा की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन को जेल भेज दिया गया. कथा संकलन तक एक आरोपी फरार था. द्य
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित