किसी से पैसा ऐंठने के लिए उसे हनीट्रैप में फंसाना कोई नई बात नहीं है. खुद को भाजपा नेत्री बताने वाली सुनीता गुर्जर, राकेश उर्फ रिंकू फौजी, उस के साथी दीपक और अनिल शर्मा यही कर रहे थे. उन से भूल यह हुई कि उन्होंने डीआरडीओ के अफसर को जाल में फंसा लिया.