डिजिटल तकनीक के इस दौर में हर काम औनलाइन करने का चलन बढ़ रहा है. शादीब्याह जैसे कामों के लिए बाकायदा कई मैरिज ब्यूरो और इंटरनैट पर मैट्रिमोनियल वैबसाइट हैं, जिन पर वरवधू के प्रोफाइल आसानी से मिल जाते हैं. इन वैबसाइटों पर दी गई जानकारी को सच मान कर बिना जांचपड़ताल किए रिश्ते तय करने का खमियाजा भी लोगों को उठाना पड़ रहा है.
मैट्रिमोनियल वैबसाइट पर ठगी का शिकार अकेली लड़कियां ही नहीं होतीं, बल्कि लड़के भी होते हैं. अगस्त, 2020 में मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक जवान लड़की से जीवनसाथी डौटकौम पर फर्जी प्रोफाइल बना कर एक लाख, 92 हजार रुपए ऐंठने का एक ऐसा ही मामला सामने आया.
फर्राटेदार इंगलिश बोलने वाले और खुद को एनआरआई डाक्टर बता कर जवान लड़कियों को शादी के झांसे में फंसा कर पैसे ऐंठने वाले एक 46 साल के शातिर ठग को स्टेट साइबर सैल ने गिरफ्तार किया.
स्टेट साइबर सैल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि पुणे की एक नामचीन कंपनी में काम कर रही जबलपुर की रहने वाली एक लड़की ने मामले की शिकायत कर बताया था कि जीवनसाथी डौटकौम पर डाक्टर ब्रुशाल कर्वे नाम से एक जालसाज ने खुद का प्रोफाइल बना रखा है. इस्तांबुल, तुर्की में डाक्टर होने का हवाला दे कर उस ने पीडि़त लड़की को भारत में मिलने की इच्छा जताई और फिर कस्टम में फंसने का झांसा दिया और अपने अकाउंट में औनलाइन एक लाख, 92 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए.
पीडि़त लड़की की शिकायत पर जिस आरोपी को जबलपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, वह मुंबई का रहने वाला वैभव सतीश कपले है.