सौजन्य- सत्यकथा

आज आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक ऐसे डांस गुरु की सच्ची कहानी बताते हैं जो डांस सिखाने के आड़ में अपनी ही शियाओं के साथ अश्लील हरकतें करता और उनके वीडियो बना लेता. पुलिस ने डांस गुरु को गिरफ्त में लेकर जेल दाखिल कर दिया है. दरअसल, अक्सर सुनने को मिलता है कि फलां युवक ने फलां युवती अथवा महिला का अंतरंग समय में, अथवा नहाते वीडियो बना लिया. और आगे चलकर पकड़ा गया या फिर ब्लैक मेलिंग भय दोहन पर उतर आया.

सोशल मीडिया और आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस समय काल में यह सब सामान्य घटनाक्रम जैसा बन गया है . मगर इस संपूर्ण घटनाक्रम के पीछे के अपराधिक मनोविज्ञान को समझना और इससे अपने आप को बचाव करते हुए सुखमय जीवन व्यतीत करना एक महत्वपूर्ण विषय है.

आज हम इस पेचीदा मसले पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए यह बताना चाहते हैं कि इन दिनों युवतियों के वीडियो बनाने के अनेक प्रकरण सामने आ चुके हैं, और लगातार आ रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता है समझदारी और सामान्य जानकारी गांठ बांध कर रखने की. अगर आप अपनी आंखें और दिमाग खुला रखेंगी तो आने वाली इस विपत्ति से आसानी से बच सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी घटनाएं बता रहे हैं जो यह इंगित करती है कि युवती और महिलाओं की थोड़ी सी लापरवाही किस तरह उन्हें परेशानी में डालती है. “और थोड़ी सी समझदारी” किस तरह उन्हें भविष्य के संकट से बचाती है. ऐसे ही एक अन्य घटनाक्रम में…

ये भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी: यौनशोषण की सच्ची दास्तान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सांसद के रसोइये ने पास के एक मकान में रहने वाली महिला का छुपकर वीडियो बना लिया यह घटनाक्रम पकड़ में आने के बाद सुर्खियों का विषय बन गया.
राजधानी रायपुर में ही एक दूसरे घटना क्रम में टिकरापारा सुदामा नगर में युवती का बाथरुम में नहाते वक्त एमएमएस बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक का नाम आशीष राजपूत है. पुलिस बताती है – आरोपी आशीष राजपूत 24 वर्षीय शादीशुदा युवती का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता था. बीती रात महिला ने पति के साथ पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. अप पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. ऐसी अनेक घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में कहा जा सकता है कि अश्लील वायरल वीडियो करने का यह खेल आधुनिक समय का एक बड़ा अपराध बनकर सामने आया है.

अंतरंग वीडियो बनाने का “खेला”

पूर्व में मानसिक रूप से अपंग लोग अक्सर युवतियों और महिलाओं का अंतरंग समय का फोटोग्राफ्स खींचकर भय दोहन ब्लैकमेलिंग का काम किया करते थे जो आज आधुनिक समय में मोबाइल अथवा छुपे हुए कैमरे से वीडियो बनाकर पूर्ण किया जा रहा है. अक्सर इस तरह की घटना पढ़ने सुनने को मिलती है-

पहला प्रसंग-
रायपुर के पंडरी क्षेत्र में एक कपड़े दुकान में जब महिला कपड़े चेंज करने गई तो देखा कि वहां छुपा हुआ कैमरा है. महिला ने पुलिस बुलाई तो मामले का खुलासा हुआ दुकानदार पर हुआ मामला दर्ज.
दूसरा प्रसंग- महिला नहा रही थी तो उसने देखा खिड़की से कोई कैमरा लेकर उसका फोटो खींच रहा है महिला ने हल्ला मचाया तब उस युवक को पकड़ा गया.

तीसरा प्रसंग-
एक युवक ने युवती का छुपकर अंतरंग समय का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाने का दबाव बना उसकी अस्मत लूट ली

इस तरह की अनेक घटनाएं घटित हो रही हैं और लोग पकड़े भी जा रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है मगर इसके बावजूद घटनाएं कम होने की जगह बढ़ते चली जा रही है जो यह इंगित करता है कि आपको स्वयं सतर्क और सजग रहना होगा.

अश्लीलता की सारी हदें पार !

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके के वीआईपी स्टेट में रहने वाली सराफाकर्मी को परेशान करने के लिए एक युवक ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी. शहर के कचना हाउसिंग बोर्ड के डांस गुरु ने युवती के मोबाइल पर अश्लील वीडियो की झडी लगा दी. सराफाकर्मी युवती ने आरोपी को मना किया तो फोन करके परेशान करने लगा. बार-बार समझाइस के बाद जब नहीं माना तो युवती ने मामले की शिकायत पर पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल दाखिल करवा दिया. दरअसल, वह अलग-अलग नंबरों से अश्लील वीडियो भेजता रहा.

ये भी पढ़ें- “प्रेमिका” को प्रताड़ना, “प्रेमी” की क्रूरता!

पंडरी टीआई ने बताया कि वीआईपी स्टेट पंडरी में रहने वाली सराफा कर्मी ने शिकायत की थी, कि अलग-अलग नंबरों से उसके वीडियो आ रहे है.

जब भी नंबरों पर कॉल करते है तो कॉलर गंदी-गंदी बात करता है.युवती की शिकायत पर नंबरों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना निवासी डांस गुरू कुमार मनोज बताया. आरोपी के फोन से पुलिसकर्मियों ने युवती का नंबर और उसे भेजे गए वीडियो का स्क्रीन शॉट जब्त किया है. आरोपी युवक पर धारा 509 ख के तहत पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है

दरअसल सेक्स के मनोरोगी का मनोविज्ञान बताता है. यह घटनाक्रम यह स्पष्ट करता है कि इस तरह युवतियां और महिलाएं सेक्स के मनोरोगी की आंतरिक बीमारी का शिकार होकर परेशान होती है. अक्सर उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाती और जानकारी के अभाव में पुलिस और कानून से सहयोग नहीं लेकर अपना जीवन दुश्वार बना लेती हैं.

पुलिस अधिकारी विवेक शर्मा के मुताबिक महिलाओं को ऐसे विषम समय में निर्भीक होकर पुलिस की सहायता लेनी चाहिए और संपूर्ण घटनाक्रम को बताना चाहिए दोषी आरोपी को जेल के सींखचों में भेजा जा सके. वही डांस गुरु कुमार मनोज की शिकार बनी युवती ने हमारे संवाददाता को बताया मुझे यह डांस गुरु मनो रोगी जान पड़ता है इसे मैंने समझाने का प्रयास किया था मगर वह किसी भी स्थिति में समझने को तैयार नहीं था इसलिए मुझे पुलिस में शिकायत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- गोल्डन ईगल का जाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...