Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं साउथ फिल्मों की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

आने वाले 3 अक्टूबर को टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की शुरूआत होने जा रही है. जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे फैंस के दिलो में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन कौन सी हस्तियां इस बार लेने वाली है बिग बॉस के घर में एंट्री. बिग बॉस के मेकर्स आए दिन दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कोई ना कोई प्रोमो या शो से जुड़ी कोई लेटेस्ट अप्डेट शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह

ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस (Bigg Boss) के औफिशियल ट्विटर पेज से एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बेहद ही हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस निक्की तम्बोली ‘दिलबर’ (Dilbar) गाने पर पर्फोर्म कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है कि, “Sirf 5 din mein uthega parda iss haseen chehre se! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.”

 

View this post on Instagram

 

#behappy #bebright #beyou 💥

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और तो और वे इतनी ग्लैमरस हैं कि कोई भी उन्हे देखते ही उन्हें दिल दे बैठे. बात करें उनकी फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं और इसकी एकमात्र वजह है उनकी खूबसूरत व हॉट फोटोज.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

 

View this post on Instagram

 

You ain’t gotta like me🤨 I like me 😉 #healthylifestyle #fitness #girlboss #stayhome 📸 @aviraj

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि जब इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में एंट्री लेंगी तब बिग बॉस फैंस को क्या क्या नया देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में आना लोगों के लिए सबसे बड़ी बात होती है. बिग बॉस (Bigg Boss) से कई लोगों ने अपने करियर की शुरूआत की है और उन सबको एक अलग ही मुकाम हासिल हुआ है. बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में अब तक कई सेलेब्रिटीज आए हैं और कई कंटेस्टेंट यहां से सेलेब्रिटी बन कर बाहर निकले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

बिग बॉस के अब तक 13 सीजन गुजर चुके हैं और सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. ऐसे में मेकर्स की हर सीजन में कोशिश रही है कि शो में कोई ना कोई ऐसी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी आए और दर्शकों का एंटरटेनमेंट करे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं अब तक की सबसे हॉट इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के नाम जिन्होनें बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कदम रख कर शो में चार चांद लगाए हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

इस कड़ी में सबसे पहला नाम है एक्ट्रेस नोरा फतेही का जो कि आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं. आपको बता दें कि नोरा फतेही ने बिग बॉस सीजन 10 में एंट्री ली थी जिसके बाद से उनका करियर आसमां छूता नजर आया.

सोफिया हयात (Sofia Hayat)

 

View this post on Instagram

 

Every word that is written on your body sends a message to the cells in your body. Every piece of jewelry does the same. I am very concious about what I wear. The necklace around my neck is a Byzantian cross made of ceramic. (Porcelain) The energy feels good to me and the colour blue is the throat chakra, reminding one to speak and live ones truth. Porcelain is maleable, and reminds us that we are the makers of our destiny.. If you like my necklace you can get it from @theirinawagner My top is 15 years old! If anyone finds another, let me know! I love it so much!! #london #spiritualawakening #sofiahayat #consciousness #goddess #goldenage #sofiahayat #mantra #ayahuasca #guru #peace #egypt #mexico #metatron #metatronscube

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सोफिया हयात ने बिग बॉस के सांतवे सीजन में कदम रखा था जिसके बाद से उन्हें खूब पौपुलैरिटी मिली थी. सोफिया हयात एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस हैं और दिखने में बेहद ही हॉट हैं.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

एली अवराम (Elli Avram)

एली अवराम ने अपने लुक्स और अपनी क्यूटनेस से ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि शो के होस्ट सलमान खान का भी दिल जीता था. एली अवराम भी बिग बॉस के सांतवे सीजन में नजर आई थीं.

सनी लियोन (Sunny Leone)

 

View this post on Instagram

 

Enjoying the extremely hot LA weather!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

हॉटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने बिग बॉस के पांचवे सीजन में हिस्सा लिया था जिसके बाद से उन्हें एक नई पहचान हासिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

पमेला एंडरसन (Pamela Anderson)

 

View this post on Instagram

 

New puppy coming soon #adoptdontshop

A post shared by Pamela Anderson 🌸 (@pamelaanderson) on

हॉलीवुड एक्ट्रेस पमेला एंडरसन बिग बॉस सीजन 4 में एक मेहमान के रूप में नजर आई थीं. इस दौरान वे बिग बॉस के घर में 3 दिनों तक रुकी थीं जिसके लिए उन्होनें शो के मेकर्स से 2.5 करोड़ रूपए की राशी वसूल की थी.

एलेना कजान (Elena Kazan)

 

View this post on Instagram

 

photographer | Gerald Martins

A post shared by Elena Kazan (@elenakazan) on

जर्मन एक्ट्रेस ऐलेना कजान ने बिग बॉस के 10वें सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी पर एक हफ्ते बाद ही वे घर से एविक्ट हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

मंदना करीमी (Mandana Karimi)

 

View this post on Instagram

 

Me and baby Walnut ♥️🐶 #puppy #love

A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on

एक्ट्रेस मंदना करीमी ने बिग बॉस के 9वें सीजन में हिस्सा लिया था और इतना ही नहीं बल्कि वे इस दौरान शो की फर्स्ट रनर अप भी रही थीं.

एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

जैसा कि हम सब जानते हैं कि टेलीविजल इंडस्ट्री का सबसे सुपहहिट और चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में इस समय सीजन 14 को लेकर खूब एक्साइटमेंट है और सभी लोग इस बात को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कौन कौन से कंटेस्टेंस्ट इस बार शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Did we just see a spa, mall, theatre & a restaurant in the new #BB14 house? 😱 @BeingSalmanKhan #BB14PressConference #BiggBoss2020

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से सभी लोगों कि फाइनेंशियल कंडीशन काफी बिगड़ चुकी हैं. हालांकि लॉकडाउन खुलने के बाद से काफी कुछ ट्रैक पर आने लगा है लेकिन अभी भी सब कुछ नौर्मल होने में थोड़ा टाइम तो लगेगा ही. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस (Bigg Boss) शो के होस्ट और बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी फीस को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

दरअसल हर सीजन में सलमान खान (Salman Khan) अपनी फीस को लेकर एक ना एक बार जरूर चर्चा का बिषय बनते हैं लेकिन इस बार खुद सलमान खान (Salman Khan) ने इस बारे में बात करते हुए सबकी बोलती बंद कर दी है. सलमान खान हर बार बिग बॉस (Bigg Boss) के लिए काफी बड़ी रकम वसूलते हैं लेकिन इस बार खुद सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी फीस को घटाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले इस एक्ट्रेस के दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुईं Photos

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फीस को लेकर कहा है कि वो इसमें कटौती करना चाहते हैं ताकि बाकी लोग जो इसमें शामिल हैं, उन्हें और टीम को सही पैसे मिल सकें. सलमान खान (Salman Khan) के इस इंटरव्यू को देखने के बाद सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ज्यादा समय तक ट्रोलर्स को इग्नोर ना कर पाईं एक्ट्रेस निया शर्मा, इंस्टाग्राम से डिलीट किया वीडियो

Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले इस एक्ट्रेस के दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुईं Photos

एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10 (MTV Splitsvilla 10) की विनर और पौपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) जल्द ही टेलीविजन के सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंट्री लेने वाली हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने जा रहा है ऐसे में नैना सिंह (Naina Singh) के फैंस उन्हें बिग बॉस के घर में देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं.

 

View this post on Instagram

 

My soul’s too lit to give a Shit.!! 🔥 Photo credits- @tanmay_studio

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

ये भी पढ़ें- ज्यादा समय तक ट्रोलर्स को इग्नोर ना कर पाईं एक्ट्रेस निया शर्मा, इंस्टाग्राम से डिलीट किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

To the second last throwback.!! 🤣 I guesss. What do u say yayy or nayy?? #sunday

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

आपको बता दें कि एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और वे सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडियो पर एक्टिव रहने के साथ साथ वे अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) के फैंस उनकी हर फोटो, हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Speak louder coz I can’t hear you over the volume of my hair. 💁🏻‍♀️

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

 

View this post on Instagram

 

I swear I’m a nice girl, untill you do something that pisses me off… Then the bitch will come out to play.!! Yes I swear. ☺️

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंट्री लेने से पहले एक्ट्रेस नैन सिंह (Naina Singh) की कुछ बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं. नैना सिंह (Naina Singh) की इन फोटोज को देख कोई भी उनके प्यार में गिर सकता है. यही वजह है कि एक्ट्रेस नैना सिंह के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. नैना सिंह (Naina Singh) एक एक्टर होने के साथ एक मॉडल भी हैं तो ऐसे में उनकी ऐसी ग्लैमरस फोटोज देखना कोई हैरानी वाली बात नही हैं और तो और साल 2013 में एक्ट्रेस नैना सिंह को ‘फेमिना मोस्ट स्टाइलिश दीवा’ (Femina Most Stylish Diva) का खिताब हासिल किया था.

 

View this post on Instagram

 

About me and mine .!! @mohit_hiranandani93 @steffikingham @awkward.ak And also the birthday boy @abhishekjalan

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

ये भी पढ़ें- शादी के 21 दिन बाद ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया मार-पीट करने का आरोप, गोवा में हुआ केस दर्ज

 

View this post on Instagram

 

If you want to be original, Be ready to be copied !! #noted

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

Bigg Boss 14 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

जैसे जैसे टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की प्रीमियर डेट नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे फैंस के दिलों में शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स भी अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं ताकी वे सीजन 14 को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना सकें. आए दिन मेकर्स कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं जिससे कि दर्शकों और बिग बॉस फैंस की एक्साइटमेंट शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- शादी के 21 दिन बाद ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया मार-पीट करने का आरोप, गोवा में हुआ केस दर्ज

बिग बॉस (Bigg Boss) शो के मेकर्स आए दिन कोई ना कोई नया प्रोमो कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर करते रहते हैं जिससे कि फैंस का इंतजार और भी बढ़ जाता है. लेकिन हाल ही में शो के मेकर्स ने कोई प्रोमो तो शेयर नहीं किया है लेकिन एक प्रोमो का बीटीएस (BTS) यानी कि ‘बिहाइंड द सीन्स’ (Behind The Scenes) का वीडियो शेयर किया है.

इस बीटीएस वीडियो को देखने के बाद यह बात तो पक्की हो गई है कि शो के सेट पर कोरोना वायरस गाइडलाइंस (Corona Virus Guidelines) का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) काफी मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त हैं. कई कैमरा संभाल रहा है तो कोई स्क्रिप्ट लेकर खड़ा है.

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से किया सबको इम्प्रेस, वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss) के आने वाली सीजन में कोरोना वायरस गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इस बार किसी भी कंटेस्टेंट के बीच कोई भी फिजिकल टास्ट नहीं होगा और तो और सभी कंटेस्टेंट्स अलग बेड्स पर सोएंगे. खबरों की माने तो हर हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट भी होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते Bigg Boss 14 के फॉर्मेट में आए ये बदलाव, नही होंगे फिजिकल टास्क

कोरोना वायरस के चलते Bigg Boss 14 के फॉर्मेट में आए ये बदलाव, नही होंगे फिजिकल टास्क

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ चुके हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से सभी लोग काफी डरे हुए हैं लेकिन डरे होने के साथ साथ सभी अपने अपने कामों पर भी निकल गए हैं.

ये भी पढ़ें- इस हॉट एक्ट्रेस ने पति के साथ ‘लिप लॉक’ करते हुए की फोटो शेयर, फैंस ने की खूब तारीफ

तो ऐसे में मुंबई फिल्म सिटी में भी ज्यादातर शोज़ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि सभी लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) के बचने के लिए सभी गाइडलाइंस को फौलो कर रहे हैं लेकिन फिर भी आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ जाती है. ऐसे में टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर को बस अब कुछ ही दिन बचे हैं.

शो के मेकर्स फैंस के एंटरटेनमेंट के साथ साथ इस बात का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सभी कंटेस्टेंट कोरोना से बचे रहें. इसी के चलते मेकर्स ने इस बार शो के फॉर्मेट में थोड़े बदलाव किए हैं. जी हां आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में कोई डबल बेड नहीं होगा यानी कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए सभी कंटेस्टेंट कोफो अलग अलग ही सोना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- पौपुलर सिंगर Hardy Sandhu ने मैनचेस्टर जर्सी में शेयर की फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

इस बार बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कोई भी फिजिकल टास्क परफॉर्म नहीं करेगा जिससे कि इस बार टास्क थोड़े से अलग तरीके के हो सकते हैं. हर हफ्ते कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट होगा जिससे कि अगर कोई पॉजिटिव हो तो पहले ही पता लगाया जा सके. इस बार कोई भी कंटेस्टेंट किसी का भी झूठा खाना या कोई भी ऐसी चीज़ नहीं खा सकता जिससे कि सभी लोग सेफ रह सकें.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस निया शर्मा की बर्थडे पार्टी की फोटोज हुईं वायरल, केक की शेप देख भड़के फैंस

इस बार बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंटस के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा और तो और सभी कंटेस्टेंट्स के लिए मॉल (Mall), रेस्टोरेंट कॉर्नर (Restaurant Corner), मिनी थिएटर (Mini Theatre) और स्पा (Spa) जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Bigg Boss 14 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शूटिंग के दौरान वायरल हुई फोटो

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई हैं.

ये भी पढ़ें- हाल ही में हुई बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी, हनीमून के लिए हुईं रवाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. ऐसे में इस बार दर्शकों को शो में खूब सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और सबके फेवरेट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इस बार दुबारा नजर आने वाले हैं. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला इस बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ शो होस्ट कर सकते हैं.

यह बात बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि इस बार भी बिग बॉस का सेट मुंबई के फिल्मसिटी में ही लगा है और हाल ही में बिग बॉस के सेट के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को देखा गया. सिद्धार्थ इस दौरान ब्लैक कलर की शर्ट और ट्राउसर पहने नजर आए. खबरे ये भी हैं कि मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक प्रोमो शूट किया है जो कि जल्द ही रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात

आपको बता दें कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के ऊपर जो काला हिरण शिकार केस चल रहा है उसके लिए जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 28 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है जिसकी वजह से शो के मेकर्स काफी परेशान हैं. शो के मेकर्स इस बात से परेशान है कि कहीं सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ कोई फैसला ना आ जाए जिससे कि शो के दौरान कुछ गड़बड़ हो.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री

Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री

जैसे जैसे बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के रिलीज होने की डेट पास आती जा रही है वैसे वैसे बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में शो के मेकर्स ने कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस के आने वाले सीजन का प्रोमो शेयर करते हुए शो के प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट की थी जो कि 3 अक्टूबर है. जी हां, आपका सबसे पसंदीदा रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Not your baby🖤🌙 Shot by @rahuljhangiani Styled by @begborrowstealstudio Dress by @showshaa

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए क्वारंटाइन, पढ़ें खबर

सभी बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिल में इस समय एक ही सवाल है कि आखिर इस सीजन में कौन कौन से कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे. आपको बता दें कि कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है जिसमें टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक बार पहले भी बिग बॉस के घर में कदम रख चुकी हैं. जी हां, जैस्मिन बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को सपोर्ट करने पहुंची थी.

 

View this post on Instagram

 

🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️🤷🏻‍♀️

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

बात करें एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के लुक्स की तो वे दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और तो और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टिड रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत और हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जैस्मिन के फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम मनु पंजाबी ने उड़ाया एकता कपूर के इस सीरियल का मजाक, ट्वीट कर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

Roses are red, oceans are blue, this is me in isolation how about you? 😜😜 #stayhomestaysafe #licensetochill #quaranteenlife

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

शायद यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के 2 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की फैन फौलोविंग इस कदर है कि उनके नाम से कई लोगों ने इंस्टाग्राम पर फैन क्लब्स (Fan Clubs) भी बनाए हुए हैं जिसके चलते उनकी हर फोटो बड़ी ही तेजी से वायरल हो जाती है. जैस्मिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होनें अपनी कई बोल्ड फोटोज शेयर की हुई हैं जो कि उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Flaunting my sexiest curve, my smile😉

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में दिखाई दे सकते हैं सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, वीडिया हुआ वायरल

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या होगा जब एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपनी बोल्डनेस का तड़का बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में लगाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

Endless blues…… #asfreeastheocean

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए क्वारंटाइन, पढ़ें खबर

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम मनु पंजाबी ने उड़ाया एकता कपूर के इस सीरियल का मजाक, ट्वीट कर लिखी ये बात

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. आपको बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के साथ साथ देश भर में फैली महामारी यानी कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की गाइडलाइंस का भी खयाल रख रहे हैं.

मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस सीजन 14 के सभी कंटेस्टेंट 19 सितम्बर से क्वारंटाइन हो जाएंगे. उन सभी का ये क्वारंटाइन पीरियड 1 अक्टूबर तक का होगा जिसके बाद वे सीधा बिग बॉस के घर में ही एंट्री लेंगे. आपको बता दें कि शो के मेकर्स ने हाल ही में एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर करते हुए शो के प्रीमियर डेट की जानकारी दी है जो कि 3 अक्टूबर है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में दिखाई दे सकते हैं सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, वीडिया हुआ वायरल

यानी कि 3 अक्टूबर से बिग बॉस 14 ऑन एयर हो जाएगा पर देखने वाली बात ये होगी कि आखिर बिग बॉस सीजन 14 पिछले सीजन के मुताबिक लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाता है या नहीं. इसी कड़ी में कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही हैं कि शो में सीजन 13 के विनर सिंद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी खास अंदाज में दिखाई देने वाले हैं. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 14 के किसी खास सेक्शन को होस्ट करते नजर आएंगे. ये सब सुन कर ऐसा लग रहा है कि मेकर्स आने वाले सीजन पर खूब मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने

Bigg Boss 14 में दिखाई दे सकते हैं सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, वीडिया हुआ वायरल

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे सफल सीजन यानी कि सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इन दिनों फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिया शेयर की है जिसमें वे डिजन + हॉटस्टार (Disneyplushotstar) की लेटेस्ट वेब सीरीज हॉस्टेजिस सीजन 2 (Hostages 2) को प्रोमोट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने

इस दौरान वे अपने पुरानी दिन यानी कि बिग बॉस (Bigg Boss) के दिन याद कर रहे थे जहां वे एक घर में बंद थे और उन्हें कुछ नहीं पता था कि कौन उनका दोस्त है और कौन उनका दुश्मन. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पौपुलर एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) की और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की है. इसी के चलते एक खबर और सामने आ रही है जिससे कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट पैदा हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

So what am I thinking about ….?

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

जी हां, खबरों की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला कंफेशन रूम के जरिए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में भी दिखाई दे सकते हैं जहां से वे घर के एक अहम हिस्से को संभालते दिखाई देंगे. हालांकि इस खबर पर किसीने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन हो सकता है कि लोगों कि चहीते सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शो को इंट्रस्टिंग बनाने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

 

View this post on Instagram

 

Thinking of a caption…. do ya have any in mind …🧐

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें