Funny Video: राखी सावंत की वजह से Chandrayaan 3 मिशन हुआ पूरा!

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन हमेशा ही अपने अटपटे बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती है कभी वो अपने सर पर अंडे फोड़ कर लोगों को एंटरटेन करती है तो कभी अजीबो-गरीब डांस करके सबको खुश करती है. जिसकी वजह से कई बार उन्हे ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी अटपटी हरकते करना नहीं छोड़ती है. ऐसा ही अब उन्होने सबको हंसाने वाला बयान दिया है और कहा ही कि चंद्रयान 3 मिशन उनकी वजह से पूरा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें, कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर इसरो ने ‘चंद्रयान 3’ (Chandrayaan 3) मिशन लॉन्च किया. इसरो के इस सक्सेसफुल लॉन्चिंग मिशन को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. अब हाल ही में राखी सावंत ने ‘चंद्रयान 3’ के सक्सेसफुल लॉन्च होने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने पैपराजी को दिए इंटरव्यू में ‘चंद्रयान 3’ मिशन को लेकर देश को बधाई दी लेकिन इसे के साथ उन्होंने इसरो के इस मिशन का क्रेडिट भी खुद को ही दे दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राखी का ये Funny  video वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत व्हाइट कलर की साड़ी पहनें नजर आ रही हैं और इसी के साथ उन्होंने व्हाइट ज्वैलरी और चूड़ियां भी पहनी हुई हैं. वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं, “चांद की चांदगी आई है और देश की आमदनी आई है. मुबारक हो सबको, चंद्रयान 3 लॉन्च हो चुका है, वो भी केवल मेरी वजह से. मैंने आज ये व्हाइट पहना, इसलिए चंद्रयान लॉन्च हो गया है.” इसके साथ ही राखी सावंत वीडियो में यह भी बता रही हैं कि जब चंद्रयान लॉन्च हुआ तो नीचे से कैसे उसमें फायर हुआ था. राखी सावंत के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों ने किए Funny कमेंट

राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इसको भी चंद्रयान पर बिठाकर लॉन्च कर देना था.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसरो से मेरी रिक्वेस्ट है, आप जब फिर से चंद्रयान 4 बनाएंगे, राखीजी को उसके आगे बांधकर भेज देना. उधर ही वो अपने मनपसंद लड़के से शादी कर लेंगी क्योंकि यहां पर कोई भी अच्छा नहीं है.” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “राखी का तो इससे दूर दूर से नाता कोई नहीं है तो ये कैसे तारीफें झोंक रही है.”

Video: फैन पर भड़कीं यें एक्ट्रेस, बोलीं-डोंट टच मी

जानी-मानी एक्ट्रेस इन दिनों मुसीबत में आ गई है जब वह एक इवंट में पहुंचीं तो उनके फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि आहना कुमरा को फैन को लताड़ना पड़ा, जी हां, एक इवंट में पहुंची आहना कुमरा के साथ एक घटना घटी जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, दरअसल, हुआ यूं कि एक फैन जब उनके पास आया तो, उसन अहाना की कमर पकड़ ली, जिसके बाद एक्ट्रेस फैन पर भड़ गई औऱ उसे अच्छे से फटकार लगाई.

आपको बता दें, कि आहना कुमरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें Aahana Kumra मुंबई में हुए एक इवेंट में मीडिया को पोज देती नजर आ रही हैं. तभी वहां पर फैन्स की भीड़ जुट जाती है और वो एक्ट्रेस के साथ बारी-बारी से फोटो क्लिक करने लगते हैं. लेकिन इसी दौरान एक फैन फोटो लेते वक्त आहना कुमरा की कमर पर टच कर देता है. इसी पर एक्ट्रेस बिफर गईं और उसे हाथ हटाने को कहा.

इस वीडियो को देख आहना कुमरा के फैन्स भी भड़क गए. उन्होंने वीडियो पर कमेंट बॉक्स में उस शख्स पर खूब गुस्सा निकाला, जिसने आहना को कमर पर छूआ था. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया कि अगर एक लड़की ‘नो’ बोलती है तो इसका मतलब ‘नो’ होता है. एक और फैन ने लिखा है कि आत्मसम्मान बहुत बड़ी चीज है और आहना कुमरा ने एकदम सही किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra)

बता दें ,कि आहना कुमरा हाल ही रेवती की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थीं. इसमें काजोल और प्रकाश राज भी नजर आए थे. यह फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. आहना अब फिल्म ‘कैंसर’ में नजर आएंगी, जिसकी अभी अनाउंसमेंट होना बाकी है.

रश्मिका मंदाना के फैन पर बॉडीगार्ड ने दिखाया गुस्सा, देखें वीडियो

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों एक घटना के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई है जी हां ये घटना रश्मिका मंदाना के बॉडीगार्ड के कारण हुई है जिसे लेकर रश्मिका मंदाना मीडिया में छाई हुई है रश्मिका मंदाना आज साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना नाम जमा रही है. ऐसे में उनका ये वीडियो देख लोग उनके बॉडी गार्ड को ट्रोल कर रहे है.

आपको बता दें, कि रश्मिका मंदाना एक इवेंट में पहुंची थी जहां उनके फैंस की भीड उमड़ गई है लेकिन उसी वक्त उनके बॉडीगार्ड ने उन्हे घेर लिया. ऐसे में कई लोग एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेना चाहते थे, एक फैन सेल्फी लेने के लिए आगे आया तो, एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का मार दिया है. जिसके बाद य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि रश्मिका मंदाना ने अपन बॉडीगार्ड को ऐसा करने से मना भी किया है औऱ वह हैरान भी हुई. इसका बाद एक्ट्रेस ने फैन के साथ एक सेल्फी भी ली. बता दें, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और बॉडीगार्ड की इस हरकत के लिए उन्हे ट्रोल भी किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

वीडियो देख लोग बॉडीगार्ड पर नाराजगी जाहिर कर रहे है यहां तक कि कमेंट करके लिख रहे है कि जब स्टार को दिक्कत नहीं तो, उनके बॉडीगार्ड को क्यों है. इसके साथ ही लोगों के ये भी कहना है कि फैंस को स्टार्स के पीछे नहीं जाना चाहिए.

रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ काम करती दिखाई देगी. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

उम्मीद: आम घरों की लड़कियों को इस अंदाज में मिली आजादी

सरकार इस बार आजादी के 75 साल का जश्न मना रही है. इन 75 सालों में देश में काफी बदलाव हुआ है, जो काफी हद तक देश को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है. इस में गांवदेहात और शहरों की आम लड़कियों की पढ़ाईलिखाई ने उन्हें आगे बढ़ने के कई मौके दिए हैं, पर अगर गौर से देखा जाए तो आज भी ऐसी लड़कियां अपनी बात कहने में झिझकती हैं. उन्हें अपने छिपे हुनर को दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है.

लेकिन जब से लोगों की जिंदगी में स्मार्ट फोन ने अपनी दखलअंदाजी बढ़ाई है और सोशल मीडिया हम पर हावी हुआ है, तब से गांवदेहात और शहरों के गरीब नौजवानों खासकर लड़कियों के मानो अरमानों को नए पंख लग गए हैं. इस में ‘टिकटौक’, ‘यूट्यूब’, ‘इंस्टाग्राम’ और सोशल मीडिया के दूसरे तमाम साधनों ने बहुत बड़ा रोल निभाया है. एक उदाहरण से इस बात को समझते हैं. वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़की चूल्हे पर रोटी पकाते हुए दिखाई दे रही थी. वह कोई खास पकवान नहीं बना रही थी, बल्कि उस लड़की को लोगों ने इसलिए देखा क्योंकि वह बला की खूबसूरत थी, साथ ही उस की मासूमियत भी खास थी और लोग उसे फिल्म की हीरोइन तक बता रहे थे.

वह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लड़की अचानक से फेमस हो गई. अगर उस वीडियो को ध्यान से देखें, तो वह लड़की एक खुली जगह पर बैठी थी, जो किसी गांव का इलाका लग रहा था और पीछे कुत्ते तक घूमते दिखाई दे रहे थे. बिना नहाए, मैलेकुचैले कपड़े पहने कुछ बच्चे किसी पाइप पर उलटे लटके हुए थे. और ज्यादा पीछे देखें तो घर भी कच्चेपक्के से थे, मतलब ठेठ देहाती इलाका. रानू मंडल का नाम भला कौन भूल सकता है, जो अपनी सुरीली आवाज से रातोंरात स्टार बन गई थीं. हुआ यों था कि पश्चिम बंगाल के एक रेलवे प्लेटफार्म पर रानू मंडल के गाने वाला वीडियो एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उस वीडियो को कुछ ही घंटों में दुनियाभर के लोगों ने देखा था. बहुत से लोग तो रानू मंडल को लता मंगेशकर की दूसरी आवाज तक कहने लगे थे. बात यहीं खत्म नहीं हुई थी. इस के बाद रानू मंडल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गई थीं और संगीतकार व गायक हिमेश रेशमिया के साथ एक फिल्म में अपनी आवाज भी दी थी. कल तक आम घर की लड़की अंजलि अरोड़ा, जो आज अपने डांस वीडियो से बड़ी सैलेब्रिटी बन चुकी है और कंगना राणावत के टैलीविजन शो ‘लौकअप’ में भी आ चुकी है, ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया,

‘‘रिएलिटी शो मेरे लिए एक सपना था, क्योंकि मैं ने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी भी इस तरह की मशहूरी मिलेगी, जैसी हासिल की है. ‘टिकटौक’ से ‘लौकअप’ तक का सफर मेरे लिए आसान नहीं था. ‘‘जब मैं ‘टिकटौक’ के लिए वीडियो बनाती थी, तो मेरे रिश्तेदार कहते कि यह वीडियो में डांस कर के नाक कटा रही है.’’ अंजलि अरोड़ा के शुरुआती वीडियो में उन के घर या आसपास के इलाके को देख कर लगता था कि भले ही वे दिल्ली में रहती हैं, पर वह कोई पौश एरिया नहीं है, लेकिन ‘टिकटौक’ में हिंदी गानों पर डांस करने वाली अंजलि के आज इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा फौलोअर्स हैं. इतना ही नहीं, बहुत सी गरीब घर की लड़कियां, जिन के यहां ढंग का रहनसहन नहीं है, दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल से होता है और वे अंजलि अरोड़ा की तरह सोशल मीडिया से पैसे भी नहीं कमा रही हैं, फिर भी अपना हुनर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वे रूपरंग की कैसी भी हों, पर उन में कैमरे के आगे अपना हुनर दिखाने का जो हौसला है, वह गजब का है. कुछ लड़कियां या ब्याहता औरतें तो बोल्ड भी बहुत हैं. बिना चेहरा छिपाए वे किसी भी भाषा के गाने पर सजधज कर अपनी देह दिखाते हुए खूब मटकती हैं, फिर चाहे उन के नाजुक अंगों के दर्शन ही क्यों न हो जाएं.

कुछ लोग इसे बेशर्मी भी कह सकते हैं, पर अगर उन वीडियो को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि उन्होंने कितनी ज्यादा मेहनत की और शायद कईकई बार रिहर्सल भी की होती है. यही वजह है कि ऐसी लड़कियों या औरतों की देखादेखी बड़ेबड़े सैलेब्रिटी भी ‘कच्चा बादाम’ जैसे गानों पर वीडियो बना रहे हैं. हरियाणा की सपना चौधरी के कूल्हे मटकाते डांस को पहले सामाजिक नजरिए से अच्छा नहीं माना जाता था, पर आज की तारीख में हरियाणा तो छोडि़ए, बड़े से बड़े मैट्रो शहर की शादी में उन का मशहूर गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ खूब बजता है और उस पर लोग जम कर डांस करते हैं.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ की एंट्री होते ही टूटा शहनाज का दिल, पारस ने की ऐसी हरकत

बिग बौस में कुछ दिनों पहले ही आपने देखा कि कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की धमाकेदार एंट्री के साथ साथ घर में खूब हंगामा भी हुआ जब धीरे धीरे पारस ने वापस आ कर सबकी असलीयत सामने रखी. बीते एपिसोड में घर के फैंस के सबसे चहीते शख्स की एंट्री हुई है जिसका नाम है सिद्धार्थ शुक्ला. दरअसल, सिद्धार्थ अपनी तबीयत को लेकर कुछ दिनो के लिए बिग बौस के घर से बाहर हो गए थे. सबसे पहले तो उन्हें बिग बौस ने सीक्रेट रूम में रखा जिससे की वे घर में हो रही सारी चीजों पर नजर रखे हुए थे लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें हौस्पीटल में शिफ्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में दोबारा होगी सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री, ऐसे गले लगा लेगीं शहनाज गिल

घर में हुई सिद्धार्थ की वापसी…

फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को शो में वापसी देख कर काफी खुश हैं, और सबसे ज्यादा खुश तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी की शहनाज गिल हुईं जब उन्होनें सिद्धार्थ को देखा और देखते ही उन्हें अच्छे से गले लगा लिया. आखिर जब से सिद्धार्थ शुक्ला शो से गए थे तब से ही शहनाज काफी अकेला महसूस कर रही थीं और सिद्धार्थ को काफी याद भी कर रहीं थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा, भद्दे कमेंट से भड़की

पारस ने लिया माहिरा का नाम…

आने वाले एपियोड में दर्शकों को फिर से घर में एक बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है. दरअसल बिग बौस ने सभी कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी टास्क दिया है जिसका नाम है चूहा और बिल्ली टास्क. इस टास्क में घर के सभी सदस्य दो टीमों में बट जाएंगे, एक होगी रेड टीम और दूसरी होगी ब्लू टीम. इस टास्क में जब बारी आएगी कैप्टेंसी के दावेदारी के लिए नाम देने की तो पारस छाबड़ा अपनी करीबी दोस्त माहिरा का नाम देंगे जिस बात से शहनाज का दिल टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक्स बौयफ्रेंड को याद कर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, कहा- “मैं मर जाना चाहती थी”

पारस ने तोड़ा शहनाज का दिल…

शहनाज कैमरे के आगे ये कहती नजर आ रही हैं कि वे पारस को हमेशा सबसे आगे रखती हैं लेकिन पारस उन्हें हमेशा माहिरा के बाद ही रखते हैं. इसी दौरान सभी कंटेस्टेंट मिल कर पारस को समझाते हैं कि शहनाज उनसे प्यार करती है लेकिन पारस छूटते ही जवाब देते हैं कि वे माहिरा से प्यार करते हैं और उन्हें ही कैप्टन बनाएंगे.

इसी बात पर आज घर में काफी बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है और देखने वाली बात ये भी होगी की कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें