‘गलुरे लाल’ से लगी सपना चौधरी की लौटरी, चर्चा जोरों पर 

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की हर अदा ही निराली है. अपने डांस मूव्स और लटकेझटके के कारण मशहूर हुई सपना की फैन फौलोइंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन का नया गाना ‘गलुरे लाल’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है और चारों ओर इस की चर्चा हो रही है. इस गाने के वीडियो में सपना वाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं.

दिल्ली में जनमी सपना के पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं.  सपना के ज्यादातर फैंस हरियाणवी या पंजाबी हो सकते हैं लेकिन उन के डांस और खूबसूरती का डंका उत्तर प्रदेश, बिहार में भी खूब बजता है.  अपने नए गाने को पोस्ट करने के बाद सपना ने उस के कैप्शन में लिखा है, ‘म्यूजिक में खो गई हूं.’

सपना चौधरी के स्टैज शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. कुछ समय पहले सपना चौधरी का ‘लोरी’ वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिस में उन का अंदाज डांसिंग क्वीन वाले अंदाज से बेहद अलग दिखा. वैसे सपना का सब से पौपुलर गाना ‘तेरी आंख्या का यू काजल…’ है.

साल 2018 में सपना चौधरीका नाम भारत की उन टौप 3  सैलिब्रिटीज में था, जिन्हें भारत में सब से अधिक सर्च किया गया था. वे म्यूजिक वीडियोज के साथसाथ पर्सनल लाइफ को ले कर भी चर्चा में रही हैं. ‘बिग बौस’ में आने के बाद उन के फैंस की लिस्ट और भी लंबी हो गई है. इस शो ने उन की पहचान को पूरे देश में पुख्ता करने में मदद की. अब वे स्टैज शो में कम ही नजर आती हैं और आजकल मदरहुड को एंजौय कर रही हैं.

सपना चौधरी केवल डांसिंग और सिंगिंग के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रही हैं. खबरों के अनुसार, उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. वीर साहू से उन की शादी को ले कर भी कई तरह की बातें की गईं, लेकिन सपना चौधरी पर खुद से जुड़े विवादों का कम ही असर दिखा. वे अपना सारा ध्यान म्यजिक वीडियोज की ओर लगाती हैं और यही वजह है कि उन के वीडियोज आते ही हिट हो जाते हैं .

रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का ये नया गाना, देखें Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में एक धमाल मचाने वाला वीडियो सौंग ‘गजबन छोरी’ (Gajban Chhori) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. वह इस वीडियो सौंग में अपने हौट लुक्स से अपने फैन्स के ऊपर बिजलियां गिरा रहीं हैं. सपना चौधरी हरियाणा के सबसे पौपुलर सिंगर और डांसर में शुमार हैं और उनके चाहनें वालों की संख्या करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video

सपना चौधरी के हरियाणवी गानों को सभी भाषाओं के लोग पंसद करते हैं. हिंदी और भोजपुरी बेल्ट में सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  के वीडियो सौंग सबसे ज्यादा देखे और सुने जाते हैं. सपना चौधरी अपने इस नए वीडियो सौंग में वेस्टर्न लुक में नजर आ रहीं हैं जिसमें उन्होंने जबरदस्त डांस किया है. माना जा रहा है लौकडाउन पीरियड के लिहाज से सपना के इस नए गाने को सुन कर लोग अपनी बोरियत कुछ हद तक कम करनें में कामयाब होंगे.

सपना चौधरी के इस नए वीडियो सौंग गजबन छोरी को पी एंड एम मूवीज (P&M Movies) के म्यूजिक लेबल पर लांच किया गया है. जिसको गाया है एमडी देसी रौक (MD Desirock) और सपना चौधरी नें. इस वीडियो सौंग के निर्माता पवन चावला (Pawan Chawla) हैं और संगीत लक्ष्य (Lakshya) ने दिया है. मिक्स एंड मास्टर का काम डी चंदू (D Chandu) नें किया है. इस वीडियो सौंग के सहायक निर्देशक परविंदर सुरलिया (Parvinder Surliya) है. नए वीडियो सौंग के छायांकन की जिम्मेदारी अमित बिश्नोई (Amit Bishnoi) नें निभाई है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone

‘गज बड़ पानी नै चाली’ तोड़ चुका है रिकार्ड

इस गाने के पहले सपना चौधरी के वीडियों सौंग ‘गज बड़ पानी नै चाली’ (Gajban Pani Ne Chali) को खूब पंसद किया गया था. इस गाने को शादी – विवाह के मौके पर भी खूब बजाया गया. इस वीडियो सौंग को यूट्यूब पर 19 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना चौधरी ने इस हरियाणवी वीडियो सौंग पर स्‍टेज पर जबरदस्‍त डांस किया है. इसमें उन्‍होंने बेहतरीन स्‍टेप करके खूब ठुमके लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- Bold अंदाज में कहर ढा रही हैं ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें Photos

सपना चौधरी बिग बौस (Bigg Boss) में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बिग बौस के घर में रहनें के दौरान वह खूब पौपुलर हुई थीं. सपना चौधरी के गाने टिक टौक पर भी बहुत ट्रेंड करते हैं जिसपर काफी सारे वीडियो बन चुके हैं.

आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस, देखें वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वैसे तो सपना के नए वीडियो के साथ-साथ पुराने वीडियो भी वायरल होते रहते हैं और इसी के चलते हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. उनके फैंस बस इसी उम्मीद में बैठे रहते हैं कि कब सपना का कोई वीडियो आए और वे उस वीडियो को जमकर प्यार दें लेकिन जब सपना के नए वीडियो आने में थोड़ी देरी हो जाती है तो उनके फैंस उनके पुराने वीडियो ही देखना शुरू कर देते हैं और उन्हे वायरल करने में लग जाते हैं.

सपना चौधरी का एक वीडियो दुबारा सामने आ रहा है जिसमें वे साड़ी पहन पर खूब वाहवाही लूट रही हैं. इस वीडियो में सपना गाने ‘तेरी लत लग जागी’ पर जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो से साफ पता चलता है कि सपना अच्छे से जानती हैं कि किस तरह उन्हें अपने फैंस को खुश करना है. सपना ने इस वीडिसो में प्रिंटेड साड़ी के साथ लाल कलर का ब्लाउज पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव की ‘‘भाग खेसारी भाग’’ का फर्स्ट लुक लौंच

करीब 2 मिनट 49 सैकेंड के इस वीडियो में सपना ने अपने फैंस के दिलों में जैसे तुफान ही ला दिया है. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि इस वीडियो में सपना चौधरी ने साड़ी पहनी हुई है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि सपना साड़ी पहन कर डांस करें क्योंकि वे ज्यादातर सूट में ही डांस करना पसंद करती हैं. लेकिन देखा जाए तो सपना साड़ी में भी कहर बरसा रही हैं और काफी सुंदर लग रही हैं.

बता दें, हाल ही में सपना ने एक पंजाबी सिंगर आर. नेत के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था जिसका नाम था “लूटेरा”. इस वीडियो ने तो जैसे यू-ट्यूब पर तबाही ही मचा दी थी. इस गाने के व्यूज़ कुछ ही देर में मिलियंस पार कर गए थे.

ये भी पढ़ें- वर्कआउट के दौरान इस एक्ट्रेस ने पार की हौटनेस

वीडियो लिंक-

29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना चौधरी का नाम सुनते ही उनके फैंस के दिलों में हलचल मच जाती है. सपना आज अपना 29वां बर्थ-डे सैलिब्रेट कर रही हैं और उसी के साथ आज हम आपको सपना चौधरी से जुड़ी की एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

सपना चौधरी का असली नाम है…

 

View this post on Instagram

 

every pain gives a lesson and every lesson changes a person. #life #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #goforit #albums

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

रोहतक शहर में जन्मी सपना चौधरी इस समय कामयाबी के शिखर पर हैं. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की जिस सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है उसका असली नाम सपना चौधरी नहीं बल्कि कुछ और है. जी हां यह जानकर आपको काफी हैरानी होगी की सपना चौधरी का असली नाम कुछ और है जो कि अब तक सामने नहीं आया था. दरअसल जब सपना बिग बौस सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त थीं तब उनकी मां नीलम चौधरी से हुए एक इंटरव्यू में हमें पता लगा कि उनका असली नाम सपना नहीं बल्कि सुष्मिता है और उनका ये नाम उनकी भुआ ने रखा था.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बच्चों की इस फोटो पर आ जाएगा आपका दिल, मीरा ने की शेयर

सुष्मिता सेन को देख रखा ये नाम…

जिस समय सपना का जन्म हुआ उस समय बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चड़ चकीं था और उसी समय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का अवार्ड हासिल किया था और यही सब देख सपना चौधरी की भुआ ने उनका नाम सुष्मिता रख दिया पर सपना की मां को यह नाम बिल्कुल पसंद ना आया शायद इसीलिए उनकी मां ने स्कूल में उनका नाम सुष्मिता से बदलकर सपना रख दिया.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये

सरनेम भी किया चेंज…

इतना ही नहीं बल्कि आपको यह भी बता दें की सपना चौधरी का सरनेम चौधरी नहीं ‘अटरी’ (Attri) था पर जैसे जैसे सपना कामयाब होती गईं तो उन्होनें अपनी कामयाबी को देखते हुए सरनेम ‘अटरी’ से बदलकर चौधरी रख लिया. हाल ही में सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ-साथ राजनीती में भी अपने कदम रखे हैं. कुछ समय पहले ही सपना ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. हाल ही में सपना ने म्यूजिक वीडियो में काम किया है जिसका नाम है ‘लूटेरा’ और इस गाने को पंजाबी सिंगर आर.नेत और अफसाना खान ने गाया है.

सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर, वीडियो वायरल

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लाखो दिलों की जान बन चुकी हैं. सपना चौधरी  ने अब तक कई स्टेज शो किए है और हर स्टेज शो में वे अपने डांस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सपना का हर हांस वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल होता है और हर बार की तरह इस बार भी उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने तबाही मचा दी है. हाल ही में हुए सपना चौधरी के स्टेज शो में उनका डांस फैंस लोग पागल हो गए.

फैंस ने की वन्स मोर की रिक्वेस्ट…

सपना चौधरी इस वीडियो में ऐसा डांस कर रही हैं जिसे देख लोगो ने अपने होश खो दिए और उनके डांस में ही झूम उठे. इस दौरान अनके फैंस ने उन्से एक बार फिर डांस करने रिक्वेस्ट की और हर बार उनके फैंस वन्स मोर-वन्स मोर कहते गए. सपना चौधरी की फैन फौलोविंग देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनकी इतनी ज्यादा फैन फौलोविंग का राज़ उनके डांस का टेलेंट ही तो है. सपना को अपने फैंस को खुश करना अच्छे से आता है और सिर्फ खुश करना ही नहीं बल्कि वे अपने फैंस को अपने साथ नचाना भी अच्छे से जानती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tu sabne hi hot laage🔥🔥@itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

जोश में ठुमके लगाती दिखीं सपना चौधरी…

सपना चौधरी जिस अंदाज में डांस करती हैं वे वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. उनका इतना जोश देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनके इसी जोश के साथ वे फैंस को सब कुछ भुला कर अपने डांस में खोने पर मजबूर कर देती हैं. उनके इस नए डांस वीडियो में वे काफी जोश में ठुमके लगा रही हैं और उनके ठुमके लगाने के अंदाज ने तो हर किसी को पागल किया हुआ है. सपना जैसे ही स्टेज हर डांस करने उतरती हैं, उसी समय उनके फैंस उनकी वीडियो बनाने में ज़रा भी देर नही करते, और शायद यही कारण है कि उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है.

 

View this post on Instagram

 

🔥🔥🔥🔥 @itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary #desiqueen

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

फैन फौलोविंग के चलते आईं बिग बौस में नज़र…

बता दें, सपना चौधरी ने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के चक्कर में बहुत ही छोटी उम्र से नाचना और गाना शुरू कर दिया था और फिर उन्होने अपने टेलेंट के दम पर काफी फैन फौलोविंग हासिल की. सपना की फैन फौलोविंग इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रीएलिटी शो बिग बौस सीजन 11 में आने का मौका मिला और वहां भी सपना ने दर्शको को काफी एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड

सपना चौधरी बनीं आइटम गर्ल, वायरल हुआ Video

हरयाणवी डांसर सपाना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है, और वजह है उनका नया गाना. 25 जून को उनका एक गाना “आंख था निशाना” रिलीज हुआ है जो उनका दूसरा पंजाबी सौंग है. इस सोंग के रिलीज के पहले से ही सपना इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी प्रमोट कर रही थी. YouTube पर अब ये सौंग आ गया है जिसे अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख चुका है.

पंजाबी फिल्म ‘देव’ के इस गाने को फिवाइट हिल्स म्यूजिक ने तैयार किया है. सपना के इस आइटम सौंग में मानव विज नजर आ रहे है जो एक सौफे में बैठ कर सपना के डांस को एनजौय कर रहे हैं.

सपना के जलवे

ये बात सभी को पता है की सपना की फैन फौलोविंग काफी है सोशल मीडिया अकाउंट हो या फिर उनके पब्लिक इवेंट सपना के फैंस हर जगह उनको चेयर्स करने आ जाते है. बिग बौस के बाद से सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. एक्टिवनेस के चलते ही लोग अब उनसे काफी कनेक्ट फील करते है.

 

View this post on Instagram

 

The word impossible is not in my dictionary. #desiqueen #positivevibes #positivevibes #workholic #life #thankgod #black

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सपना के सौंग

ये बात तो साफ है की सपना जब भी किसी नए सौंग के साथ आए फैंस ने काफी पसंद किया है. “तेरी अंख्या को यो काजल हो” या फिर “आंख था निशाना” फैंस को सपना के डांसिंग सौंग काफी पसंद आते है. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें