बुलेट पर सवार लॉन्ग ड्राइव पर निकली आम्रपाली दुबे, निरहुआ बनें ड्राइवर

भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हमेशा ही अपनी सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. आए दिन एक्ट्रेस मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है. फैंस एक्ट्रेस की वीडियो और फोटोज को बेसब्री से इंतजार करते रहते है. एक्ट्रेस के हर पोस्ट पर लोग जमकर प्यार बरसाते है. इसी बीच भोजपुरी की क्वीन आम्रापाली दुबे का एक रील वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है. सामने आए इस क्लिप को देख उनके फैंस गदगद हो गए हैं. इस वीडियो में खास बात ये है कि वे एक्टर निरहुआ के साथ नजर आ रही है.


आपको बता दें, कि भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सामने आए इस वीडियो में आम्रपाली दुबे कभी निरहुआ के साथ रोमांस कर रही हैं तो कभी वो निरहुआ संग लॉन्ग ड्राइव पर जा रही हैं. फैंस को आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये अंदाज काफी रोमांटिक लग रहा है. इन दोनों की केमिस्ट्री पर लोग अपनी जान छिड़क रहे हैं. कई लोग इस क्लिप पर रिेएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मस्त जोड़ी’.


37 साल की आम्रपाली दुबे वैसे तो कई फिल्मों में दुल्हन बन चुकी हैं लेकिन रियल लाइफ में अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आम्रपाली दुबे शादीशुदा दिनेश लाल यादव को डेट कर रही हैं. लोगों का भी ये मानना है कि दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. हालांकि आम्रपाली और निरहुआ ने कई बार मीडिया के सामने ये कहा है कि वे बस बेस्ट फ्रेंड हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार ‘निरहुआ’ के जन्मदिन पर आम्रपाली दुबे ने कह दी अपने दिल की बात

भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ का 2 फरवरी को जन्मदिन था. इस खास मौके पर उन के चाहने वालों समेत भोजपुरी के तमाम बड़े कलाकारों ने उन्हें अपनेअपने अंदाज में बधाई दी थी.


बता दें कि दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म पर तो अपना जलवा बिखेर ही रहे हैं, साथ ही वे आजमगढ़ से सांसद भी हैं. वे इस समय भाजपा में शामिल हैं.

साथ ही यह भी बताते चलें कि भोजपुरी फिल्मों में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ खूब जमती है. हाल ही में हुए सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड शो में इन दोनों कलाकरों को बैस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला था.


आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे फेवरेट…हमेशा खुश रहिए, दीर्घायु रहिए, स्वस्थ रहिए, सफल रहिए, सरल रहिए और अपनी अच्छाई से ऐसे ही हमेशा हर क्षेत्र में और सब के दिलों पर एकछत्र राज करिए.’

आम्रपाली दुबे के इस कमैंट को लोगों ने काफी पसंद किया.

भोजपुरी की इस सुपरहिट जोड़ी ने नेपाली तरीके से रचाई शादी !

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. दोनों को फैंस साथ देखना काफी पसंद करते हैं. जब भी दोनों की जोड़ी किसी गाने या फिल्म में साथ आती है, तो वह हिट जरूर हो जाती है. हाल ही में आम्रपाली और निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस हैरानी में आ गए हैं. इसमें दोनों नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

दरअसल, आम्रपाली ने एक इंस्टा रील भी शेयर की है, जिसमें निरहुआ और वह दोनों ही दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो के साथ आम्रपाली ने लिखा कि हमारी पहली रील. फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई इनकी जोड़ी नंबर वन बता रहा है, तो कोई दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश है.

आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें निरहुआ उनके पास आकर रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही दूल्हा और दुल्हन की तरह तैयार हुए हैं. आम्रपाली जहां लाल साड़ी, लाल चूड़ी और सिंदूर और बिंदी में नजर आ रही हैं, तो निरहुआ भी शेरवानी पहन दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही निरहुआ ने नेपाली टोपी भी पहनी हुई है. दोनों साथ में काफी बढ़िया दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बाद से फैंस ये भी अटकलें लगाने लगे की कही दोनों ने शादी तो नहीं कर ली. ये बात सच है कि दोनों ने शादी की है, लेकिन सिर्फ रील लाइफ में.

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी हैं. दोनों ने एक साथ लगभग दो दर्जन फिल्मों में काम किया है. अब दोनों ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों का नेपाल से जो वीडियो सामने आया है, वो इसी फिल्म के सेट का वीडियो है। इस वीडियो को देख फैंस जल्द ही फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

‘कच्चा बादाम’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey ने लहराई कमरिया, फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली काफी फेमस हैं. उनके फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट देते रहते हैं.अभिनय की बात करें तो आम्रपाली ने भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.हिंदी टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छाँव’ में आम्रपाली लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

इंटरनेट पर इन दिनों कच्चा बादाम सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग हैं , इस गाने पर हर एक सेलेब्रिटी रील बनाता नज़र आ रहा है. आम्रपाली ने भी इस सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए और सोशल मीडिया पर शेयर किया. आम्रपाली ने अपने ठुमकों से इंटरनेट को हिला दिया. देखते देखते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

इस ट्रेंडिंग सॉन्ग के ऊपर भोजपुरी के सभी कलाकार रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं जिनमें भोजपुरी क्वीन रानी से लेकर श्वेता महारा तक शामिल हैं. त्रिशाकर मधु ,प्राची सिंह और निधि झा को भी इस गाने के जरिये लोगों का अटेंशन मिला है.

वीडियो में आम्रपाली बैंगनी साड़ी पहकर ठुमके लगा रही हैं. उनके साथ गाने में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय भी नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ताल पे ताल मिलाते नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो में आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को भी टैग किया है,वीडियो देखकर ये लग रह है जैसे वो उन्हें डांस के लिए चेलेंज दे रही हैं.

भोजपुरी एक्टर निरहुआ फंसे घरवाली और बाहरवाली के बीच,वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी की सुपरहिट एक्टर निरहुआ घरवाली और बाहरवाली के बीच जल्द ही दर्शकों के बीच फंसते नज़र आएंगे ,इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसे दिख रहे हैं.
पूरी कहानी ये है कि ये वीडियो कहीं और का नहीं कपिल शर्मा शो का है. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एंट्री की. इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती और डांस किया. अपने डांस के वीडियो और रील्स भी निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इसमें देखने के लिए मिला कि वो अनिल कपूर के गाने ‘घरवाली और बाहरवाली’ में आम्रपाली और रानी चटर्जी के साथ जमकर थिरक रहे थे. वीडियो में इसमें आम्रपाली ट्रेडिशनल अवतार में बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं ,तो वहीँ रानी वेस्टर्न लुक में कयामत ढा रही हैं , एक्टर निरहुआ कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं . आइए नज़र डालें वीडियो पर

इस वीडियो में दिनेश आम्रपाली और रानी के साथ घरवाली और बाहरवाली गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं. निरहुआ ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी के साथ’.
वीडियो पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं ,वहीं, एक्ट्रेस आम्रपाली का भी रिएक्शन देखने के लिए मिला. उन्होंने लिखा, ‘रानी जी, हमें जल्द से जल्द साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.’ इस पर बिना देरी किए रानी ने निरहुआ और आम्रपाली को टैग करते हुए फौरन रिप्लाई किया कि ‘यस… दिनेश जी कब करना है बताया जाए.’

भोजपुरी की इस तिकड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं .आम्रपाली के लुक को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसमें विद्या बालन  के जैसे दिख रही हो.’

निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार बनी बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर ट्रेलर लौंच हो गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे, समीम खान के साथ सीपी भट्ट विलेन के रूप में खतरनाक लुक में नजर आ रहें है.

भोजपुरी फिल्मों की पहली बायोपिक…
भोजपुरी फिल्मों के इतिहास में बायोपिक के रूप में पहली फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्माण कई सुपरहिट फ़िल्में देनें वाले निर्माता वसीम खान ने किया है. भोजपुरी सिनेमा में यह पहली बार होगा जब किसी सत्य घटना को बेहद ही मजबूती के साथ फिल्माया गया है. यह फिल्म उनकी पिछली सभी फिल्मों से काफी अलग और भव्य पैमाने पर बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

हटकर होगा रोल…

फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे सीपी भट्ट ने बताया की इस फिल्म में उनकी और दिनेशलाल यादव की भूमिका अब तक आई सभी फिल्मों से हटकर है. फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया गया है. इस बायोपिक में मुख्य किरदार दिनेश लाल यादव व समीम खान निभा रहें हैं जब की आम्रपाली दुबे भी दमदार भूमिका में नजर आएंगी.

फिल्म में जबरदस्त डायलॉग की भरमार…

फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं और डायलॉग दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाले हैं. जैसे की- ‘यहां की मिट्टी इतनी गरम है कि सरकार ध्यान ना दें तो लोग अपनी सरकार बना लेते हैं.” एक सीन में दिनेश कहते हैं- “आप 10 साल से यहां के मंत्री हैं अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंचा, हम तीन साल से गुंडई कर रहे हैं और गांव के हर घर में अमेरिका का एके-47 पहुंचा दिया.” वहीँ एक दूसरे सीन में एक डायलाग “सरकार बनाने के लिए झंडे कि नहीं जनता की गुलामी करनी पड़ती है. आप हमारे खिलाफ अपना प्रत्याशी मत उतारिएगा नहीं तो आप का झंडा तो बचेगा नहीं बैठ कर झंडा हिलाते रहिएगा” भी दर्शकों को सिनेमाघर में खींचने में कामयाब रहेगा. फिल्म से जुड़े लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं ट्रेलर लांच होने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतज़ार है.

ये भी पढ़ें- नए साल में दिखा भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया अवतार

बता दें कि एस के फिल्म इंटरनेशनल  के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्र ने किया है जब की फिल्म के निर्माता वसीम खान है. फिल्म की कहानी लिखी है संतोष मिश्र ने म्यूजिक दिया है लियाकत अजमेरी नें धुन दिया प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, सुमित चंद्रवंशी नें. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, समीम खान सीपी भट्ट विलेन के साथ, पूजा गांगुली, अयाज खान, संजय पाण्डेय, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, गोरी नागोरी, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहें हैं.

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

भोजपुरी फिल्मों की सबसे पसंदिदा जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ हमेंशा अपने डांस और एक्टिंग के कारण चर्चाओं में बने रहते है. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा सबसे पौपुलर जोड़ी में ये एक. भोजपुरी के अधिकतर फिल्मों और गानों में दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें और विडियोज वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच कुछ होनी की बात भी समय समय बहार आती रही है पर दोनों ने काभी खुलकर इस बात पर हामी नहीं भरी. इन सब के बीच आम्रपाली और निरहुआ की नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं और इन फोटोज को फैन्स काफी शेयर कर रहे हैं. यह फोटोज आम्रपाली ने खुद इन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

 कहां है आम्रपाली और निरहुआ

जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर आई है सभी का रिएक्शन एक ही है की आखिर ये फोटोज है कहां की..? आपको बता दें कि उनकी यह फोटोज माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान की है. जहां आम्रपाली अपने परिवार और निरहुआ संग नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने परिवार और निरहुआ संग जो फोटोज शेयर की हैं वे फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि इन फोटोज ने दोनों के अफेयर की चर्चा को और हवा दे दी है.

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड के धोखे के बाद इस एक्टर ने की थी सुसाइड की 

कहीं शादी तो नहीं हो गई?

इन फोटो में दोनों गले में फूलों की माला डाले किसी शादीशुदा जोड़े की तरह दिखाई दे रहे हैं. इनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूर्जस ने काफी अजीबों गरीब सवाल पुछना शुरु कर दिया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया हा की- ‘आप दोनों ने शादी कर ली क्या!’ जिसपर दूसरे यूजर ने मजाक में जवाब देते हुए कमेंट किया,-‘जल्द ही करेंगे’ .

ये भी पढ़े- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

जो भी हो पर साथ में ये भोजपुरी जोड़ी कमाल लगती हैं. रील लाइफ में तो ये जोड़ी सुपर हिट है अब देखना होगा की ये रीयल लाइफ में कम धमाल मचाएंगे.

आम्रपाली-निरहुआ: कमाल है भोजपुरी फिल्मों की ये जोड़ी

भोजपुरी स्टार्स के अपने अंदाज होते है शायद यही कारण है की उनकी पौपुलिटी में कभी कमी नहीं आती और फैंस उनसे जुड़ा हुआ मेहसूस करते हैं. कुछ ऐसे ही है निरहुआ (Nirahua) यानी दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey). बौलवुड हो या भौजपुरी सभी जगह ऐसे एक्टर्स मिल ही जाएंगे जो अपने असल नाम से ज्यादा उनके रखे नामों से जाने जाते हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्में के उन चुनिंदा एक्टरों में शूमार है जिनकी फिल्मों का इंतजार सभी को रहता  हैं. उनकी एक्टिंग स्टाइल हो या गाने का अंदाज निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली ने छोटे तपके से लेकर बड़े तपके तक का दिल जीता.

आम्रपाली और  निरहुआ की जोड़ी हैं हिट

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की सबसे पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नंबर वन जोड़ी भी कहा जाता है. इन दोनों सितारों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और  निरहुआ (Nirahua) का एक गाना ‘नई झुलनी के छैया’ काफी वायरल हुआ था. दोनों की कैमिंस्ट्री देखते ही बनती हैं.

वीडियो सौंग में भी हिट है जोड़ी

यू ट्यूब पर इस जोड़ी के काफी वीडियों हैं जिसको करोड़ो लोगों ने पसंद किया हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. उनके इन भोजपुरी सौंग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  उनके एक गाने को यूट्यूब पर अभी तक 7 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला अभी जारी है.

 

View this post on Instagram

 

Happy Holi @pravesh_lal #tiktok

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

दोनों ने की कहा से शुरुआत

आम्रपाली ने अपने कैरियर की शुरुआत “रहना है तेरी पलकों की छांव में” से की थी. जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई फिर वो जी टीवी पर “सातवें”,“मायका” और “मेरा नाम करेगी रोशन” जैसे शोज में भी नजर आईं. वही निरहुआ ने 2006 में आई फिल्म “चलत मुसाफिर मोह लिया रे” से की.

5 फिल्में है कतार में

बता दे की इस साल इस जोड़ी की पांच फिल्में ‘आए हम बराती, बरात लेके’ ‘पटना जंक्शन’ ‘वीर योद्ध महाबलि’ ‘निरहुआ चला ससुराल’ और  ‘तुझको रखें राम तुझको अल्लाह रखें’  आने वाली हैं. जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें