भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली काफी फेमस हैं. उनके फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट देते रहते हैं.अभिनय की बात करें तो आम्रपाली ने भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.हिंदी टीवी सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छाँव' में आम्रपाली लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
इंटरनेट पर इन दिनों कच्चा बादाम सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग हैं , इस गाने पर हर एक सेलेब्रिटी रील बनाता नज़र आ रहा है. आम्रपाली ने भी इस सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए और सोशल मीडिया पर शेयर किया. आम्रपाली ने अपने ठुमकों से इंटरनेट को हिला दिया. देखते देखते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.
इस ट्रेंडिंग सॉन्ग के ऊपर भोजपुरी के सभी कलाकार रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं जिनमें भोजपुरी क्वीन रानी से लेकर श्वेता महारा तक शामिल हैं. त्रिशाकर मधु ,प्राची सिंह और निधि झा को भी इस गाने के जरिये लोगों का अटेंशन मिला है.
View this post on Instagram
वीडियो में आम्रपाली बैंगनी साड़ी पहकर ठुमके लगा रही हैं. उनके साथ गाने में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय भी नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ताल पे ताल मिलाते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो में आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को भी टैग किया है,वीडियो देखकर ये लग रह है जैसे वो उन्हें डांस के लिए चेलेंज दे रही हैं.