Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के हर कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई थी और शायद यही कारण है कि हर सीजन के मुकाबले बिग बॉस का सीजन 13 सुपरहिट रहा और इस सीजन ने सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी गेन की. भले ही इस सीजन के विनर टेलिवीजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रहे लेकिन शो में आए हर कंटेस्टेंट में कुछ अलग ही बात थी.

 

View this post on Instagram

 

Masla saara toh iss sukoon ka hi hai meri jaan..!! 😜💫. Swipe 👉🏻 . . . Dress – @kirensandhu_designer @tiara_gal

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- तापसी और कंगना में छिड़ी जंग, तापसी ने ऐसे लगाई ट्रोल करने वालों की क्लास

ऐसे में बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट ऐसी आई जो भले ही टॉप 5 में नही पहुंची लेकिन अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लिया और उस कंटेस्टेंट का नाम है माहिरा शर्मा (Mahira Sharma). आपको बता दें कि माहिरा शर्मा कश्मीर की रहने वाली हैं लेकिन कुछ समय से वे अपने काम की वहज से वे मुंबई में ही रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Kese hai aap 💚

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने शो के दौरान कई बार अपनी कश्मीरी अदाएं दिखाईं जैसै कि कश्मीर का पहनावा और सभी ने उनकी इस पर्सनैलिटी का तारीफ भी की और तो और बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) तो जैसे उन पर फिदा ही हो गए. शो के दौरान उन्होनें कई उर्दू शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिससे कि ये साफ पता चलता है कि वे कश्मीर से अभी भी काफी जुड़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, ‘दिल बेचारा’ को मिली 9.8 रेटिंग्स

 

View this post on Instagram

 

make it look like magic ♥️

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ना सिर्फ शो में बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी वे अपने फैंस के साथ अपना कश्मीरी लुक शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थकते. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के दिल में आज भी कश्मीर के लिए बेहद प्यार है और वे कश्मीर के साथ साथ अपने संस्कारों से भी काफी जुड़ी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🦋

A post shared by Mahira Sharma (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- हॉटनेस के मामले में किसी से कम नही हैं ‘मस्तराम’ एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी, देखें Photos

बिग बॉस शो के दौरान माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को फैंस का खूब प्यार मिला और उन्होनें भी अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

बिग बौस सीजन 13 का माहौल दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है. हर कोई घर के अंदर बने रहने के लिए अपने सर से एड़ी तक को जोर लगाता दिखाई दे रहा है. बात करें अगर विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ की तो उन्होनें घर में आते ही सबका एंटरटेन्मेंट करना शुरू कर दिया था और उन्होनें अपने मजाक से घरवालों का ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया. इसी के साथ उन्होनें घर वालों के कुछ निक नेम्स भी रखे जिससे कि लोग काफी हंसे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें दी हिन्दुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां, जानें यहां

बड़े होठों वाली छिपकली…

इसी के चलते हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बीते एपिसोड में उन्होनें कैमरे के आगे घरवालों को खूब मजाक बनाया और यही नहीं बल्कि उन्होनें कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को कुछ ऐसा बोल दिया जो किसी को भी पसंद नहीं आया. जी हां, हिंदुस्तानी भाऊ नें माहिरा को बड़े होठों वाली छिपकली बताया जिसे सुनने के बाद माहिरा खूब रोती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा नें कहा…

हिंदुस्तानी भाऊ के इस कमेंट को ले कर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब भला बुरा बोल रहे हैं. जब सबको उनका ये कमेंट पसंग नहीं आया तो आप समझ सकते हैं कि माहिरा शर्मा की मां पर क्या बीत रही होगी. एक एंटरव्यू के दौरान माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा नें हिंदुस्तानी भाऊ पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि, ‘मुझे हिंदुस्तानी भाऊ का कमेंट जरा सा भी पसंद नहीं आया है. कोई भला नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की के लिए ऐसे शब्द कैसे बोल सकता है. उसने लोगों के मनोरंजन के लिए मेरी बेटी को छिपकली बता दिया.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

हिंदुस्तानी भाऊ को केवल लोगों की बुराईयां करना आता है…

इसके आगे माहिरा की मां नें कहा कि, ‘मुझे अच्छा लगा था जब घर में आते ही हिंदुस्तानी भाऊ ने माहिरा को अपनी बहन बुलाया था, लेकिन कोई भाई अपनी बहन के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है क्या? फुटेज खाने के लिए इतना नीचे गिर जाना भी अच्छी बात नहीं है.’ इस मुद्दे पर बात करते हुए माहिरा की मां को काफी गुस्सा आ रहा था. इन्होनें इससे आगे कहा कि, ‘हिंदुस्तानी भाऊ को केवल लोगों की बुराईयां करना आता है. वह जहां भी बैठता है बस लोगों की बुराईयां ही करने लग जाता है. जैसा वो है टीवी पर वैसा नहीं दिख रहा है. उसकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियोज इस बात का सबूत है और जो लोग मेरी लड़की पर उंगली उठा रहे हैं मैं उनको जवाब देना चाहती हूं कि, मेरी लड़की घर में सबसे खूबसूरत है. यही वजह है कि, सब लगों को उससे जलन हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.

शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी…

 

View this post on Instagram

 

Jalwe hai toh dikhenge he!! @colorstv #MahiraSharma #BigBoss13 #BB13

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता…

 

View this post on Instagram

 

And everybody’s watching her but she’s looking at u 🖤💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.

नो बौयफ्रेंड…

माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

पारस को लेकर हुआ झगड़ा…

वैसे बिग बौस के घर में माहिरा को ज्यादातर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल से झगड़ते हुए देखा दया है. दोनों के बीच पारस को लेकर झगड़े होते रहते हैं. पारस दोनों के साथ दोस्ती निभाते हैं जिससे शहनाज को माहिरा से दिक्कत होती है.

बता दें, माहिरा ने अपना करियर बतौर मौडल शुरू किया था. इसके बाद माहिरा ने शो ‘यारों का टशन’ से एक्टिंग शुरू किया. लेकिन 1 साल बाद माहिरा ने ये शो छोड़ दिया था. वैसे माहिरा टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘पार्टनर- ट्रबल हो गई डबल’ और ‘नागिन 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ माहिरा शर्मा फेमस पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘निक्स रिलेशन’, ‘लहंगा’, ‘लव यू ओए’ और ‘गल करके’ में भी नज़र आ चुकी हैं. माहिना को इन एलबम में खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें