सिंघम फिल्म का तीसरा पार्ट अब जल्द लोगों को देखने को सिंघम अगेन के नाम से मिलेगा जो जल्द ही सिनेमाघरों में 1 नंवबर को रिलीज होने के बाद लगेगी. फिल्म का ट्रैलर आउट हो चुका है. इस फिल्म में पहले बनी सिंघम सीरीज की मूवीज से ज्यादा मस्ती, एक्शन, रोमांस देखने को मिलने वाला है. यह एक एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर फिल्म है. फिल्म में कई सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसैस हैं. इन्हें साथ में देखना भी जबरदस्त एक्सपीरियंस साबित होगा.
View this post on Instagram
लेकिन सिंघम अगेन से पहले भी इस मूवी की दो सीरीज पहले आ चुकी है जिनके बारे में आज यहां बात करेंगे. किस सिंघम ने बौक्स औफिस पर क्या कमाल दिखाया या इस सीरीज की किस मूवी को लोगों का सबसे ज्यादा प्यार मिला.
इन सितारो से भरी है फिल्म ‘सिंघम अगेन’
इस एक्शन पैक्ड एक्शन मूवी में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्राफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्राफ सभी अपने धांसू स्टाइल और परफौर्मेंस के साथ नजर आएंगे.
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की कहानी
सिंघम अगेन की कहानी को राम, सीता और रावण से कनेक्ट करने की कोशिश की गई है. ट्रेलर की शुरुआत में भी दिखाया गया था कि अजय देवगन और करीना कपूर के साथ उनका बेटा है, जो कहता है कि सीता के लिए राम हजारों किलोमीटर दूर लंका चले गए थे. इस सीन को मूवी का आधार बनाया गया है और इस सीन को करीना कपूर की किडनैपिंग से जोड़ने का काम किया गया है . कहानी के मुताबिक, सिंघम अगेन में अजय देवगन यानी बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी के करीना के लिए विलेन अर्जुन कपूर से लड़ते दिखाई देंगे. इस वजह से रोहित शेट्टी की मूवीज वाले एक्शन के सभी दांवपेंच नजर आएंगे.
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का बजट
सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. लेकिन यहां हम सिर्फ सिंघम अगेन का जिक्र नहीं करेंगे बल्कि अजय देवगन की उस फिल्म का जिक्र करेंगे जिसका बजट कभी सिर्फ 70 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बौक्स औफिस पर 343 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जिसकी ताबड़तोड़ कमाई की वजह से ही सिंघम के ओर सीरीज देखने को मिल रहे है.
‘सिंघम’ सीरीज की पहली मूवी
सिंघम सिनेमा पर एक सक्सेसफुल मूवी रही है. पहली सिंघम साल 2011 में आई थी. जो पर्दे पर हिट साबित हुई थी. अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर फिल्म दूसरी सीरीज बनाने पर आई थी. हालांकि पहली फिल्म सिंघम मलयाली फिल्म की कहानी पर बनी थी. इस फिल्म की कहानी शिवगढ़ (गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर एक शहर) के ईमानदार डीसीपी बाजीराव सिंघम पर केंद्रित थी . इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था, इसमें अजय देवगन, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज अहम रोल में नजर आए थे.
सिंघम फिल्म की कहानी
फ़िल्म की शुरुआत एक ईमानदार पुलिस अफसर राकेश कदम (सुधांशु पांडे) की आत्महत्या करने से होती है क्योंकि उसपर रिश्वत लेने का झूठा आरोप राजनेता जयकांत शिकरे (प्रकाश राज) ने लगाया गया था जो गोवा का एक गुंडा राजनेता है. कदम की पत्नी मेघा कदम (सोनाली कुलकर्णी) इस बात का बदला लेने की कसम खाती है. इस फिल्म का बजट जिसे अजय देवगन की वो फिल्म जिसने 70 करोड़ के बजट में कमाए थे 343 करोड़. फिल्म की सक्सेस के बाद ही फिल्म की बाकी दो सीरीज आई. सिंघम रिटर्न्स और सिंघम अगेन.
‘सिंघम रिटर्न्स’
जब फिल्म सिंघम सुपरहिट साबित हुई. उसके बाद फिल्म की दूसरी सीरीज सिंघम रिटर्न्स बनी. ये एक भारतीय एक्शन फिल्म रही. इसका निर्देशन भी रोहित शेट्टी ने ही किया. यह फिल्म साल 2011 में आई सिंघम नामक सीरीज की दूसरी मूवी है, इसके लीड एक्टर अजय देवगन थे जो इस फिल्म के सह-निर्माता भी रहे, इनके साथ एक्ट्रैस करीना कपूर खान भी थी.
यह फिल्म 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई. यह फिल्म दर्शकों के अनुसार खूब धमाल मचा रही थी. इसने दुनिया भर में करीब 90-100 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स‘ की कहानी
2011 की सुपरहिट सिंघम के ही बाद, ईमानदार और निडर बाजीराव सिंहम डीसीपी मुंबई पुलिस बनकर मुंबई लौटता है. जिसके बाद सिंघम रिटर्न्स में कहानी मारधाड़ में तक हो जाती है. इस फिल्म में सिंघम की ही सेना का एक पुलिस कांस्टेबल मरा हुआ मिलता है और उसके ऊपर गैरकानूनी रूप से पैसे रखने का आरोप लगता है और भ्रष्ट करार दिया जाता है. इसी कहानी का पर्दाफाश करने के लिए राजनीति तरीके से काला बाजारी करने वाले को पकड़ने के लिए एक नई खोज शुरू की जाती है. पूरी कहानी काला बजारी और भ्रष्ट लोगों की खोज पर बनीं है.