‘सिंघम अगेन’ है सभी सीरीज का बाप, 1 नंवबर को सिनेमाघरों में लेगी धांसू एंट्री

सिंघम फिल्म का तीसरा पार्ट अब जल्द लोगों को देखने को सिंघम अगेन के नाम से मिलेगा जो जल्द ही सिनेमाघरों में 1 नंवबर को रिलीज होने के बाद लगेगी. फिल्म का ट्रैलर आउट हो चुका है. इस फिल्म में पहले बनी सिंघम सीरीज की मूवीज से ज्यादा मस्ती, एक्शन, रोमांस देखने को मिलने वाला है. यह एक एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर फिल्म है. फिल्म में कई सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसैस हैं. इन्हें साथ में देखना भी जबरदस्त एक्सपीरियंस साबित होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


लेकिन सिंघम अगेन से पहले भी इस मूवी की दो सीरीज पहले आ चुकी है जिनके बारे में आज यहां बात करेंगे. किस सिंघम ने बौक्स औफिस पर क्या कमाल दिखाया या इस सीरीज की किस मूवी को लोगों का सबसे ज्यादा प्यार मिला.

इन सितारो से भरी है फिल्म ‘सिंघम अगेन’

इस एक्शन पैक्ड एक्शन मूवी में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्राफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्राफ सभी अपने धांसू स्टाइल और परफौर्मेंस के साथ नजर आएंगे.

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की कहानी

सिंघम अगेन की कहानी को राम, सीता और रावण से कनेक्ट करने की कोशिश की गई है. ट्रेलर की शुरुआत में भी दिखाया गया था कि अजय देवगन और करीना कपूर के साथ उनका बेटा है, जो कहता है कि सीता के लिए राम हजारों किलोमीटर दूर लंका चले गए थे. इस सीन को मूवी का आधार बनाया गया है और इस सीन को करीना कपूर की किडनैपिंग से जोड़ने का काम किया गया है . कहानी के मुताबिक, सिंघम अगेन में अजय देवगन यानी बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी के करीना के लिए विलेन अर्जुन कपूर से लड़ते दिखाई देंगे. इस वजह से रोहित शेट्टी की मूवीज वाले एक्शन के सभी दांवपेंच नजर आएंगे.

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का बजट

सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. लेकिन यहां हम सिर्फ सिंघम अगेन का जिक्र नहीं करेंगे बल्कि अजय देवगन की उस फिल्म का जिक्र करेंगे जिसका बजट कभी सिर्फ 70 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बौक्स औफिस पर 343 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जिसकी ताबड़तोड़ कमाई की वजह से ही सिंघम के ओर सीरीज देखने को मिल रहे है.

‘सिंघम’ सीरीज की पहली मूवी

सिंघम सिनेमा पर एक सक्सेसफुल मूवी रही है. पहली सिंघम साल 2011 में आई थी. जो पर्दे पर हिट साबित हुई थी. अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर फिल्म दूसरी सीरीज बनाने पर आई थी. हालांकि पहली फिल्म सिंघम मलयाली फिल्म की कहानी पर बनी थी. इस फिल्म की कहानी शिवगढ़ (गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर एक शहर) के ईमानदार डीसीपी बाजीराव सिंघम पर केंद्रित थी . इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था, इसमें अजय देवगन, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज अहम रोल में नजर आए थे.

सिंघम फिल्म की कहानी

फ़िल्म की शुरुआत एक ईमानदार पुलिस अफसर राकेश कदम (सुधांशु पांडे) की आत्महत्या करने से होती है क्योंकि उसपर रिश्वत लेने का झूठा आरोप राजनेता जयकांत शिकरे (प्रकाश राज) ने लगाया गया था जो गोवा का एक गुंडा राजनेता है. कदम की पत्नी मेघा कदम (सोनाली कुलकर्णी) इस बात का बदला लेने की कसम खाती है. इस फिल्म का बजट जिसे अजय देवगन की वो फिल्म जिसने 70 करोड़ के बजट में कमाए थे 343 करोड़. फिल्म की सक्सेस के बाद ही फिल्म की बाकी दो सीरीज आई. सिंघम रिटर्न्स और सिंघम अगेन.

‘सिंघम रिटर्न्स’

जब फिल्म सिंघम सुपरहिट साबित हुई. उसके बाद फिल्म की दूसरी सीरीज सिंघम रिटर्न्स बनी. ये एक भारतीय एक्शन फिल्म रही. इसका निर्देशन भी रोहित शेट्टी ने ही किया. यह फिल्म साल 2011 में आई सिंघम नामक सीरीज की दूसरी मूवी है, इसके लीड एक्टर अजय देवगन थे जो इस फिल्म के सह-निर्माता भी रहे, इनके साथ एक्ट्रैस करीना कपूर खान भी थी.

यह फिल्म 15 अगस्त 2014 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई. यह फिल्म दर्शकों के अनुसार खूब धमाल मचा रही थी. इसने दुनिया भर में करीब 90-100 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म सिंघम रिटर्न्स की कहानी

2011 की सुपरहिट सिंघम के ही बाद, ईमानदार और निडर बाजीराव सिंहम डीसीपी मुंबई पुलिस बनकर मुंबई लौटता है. जिसके बाद सिंघम रिटर्न्स में कहानी मारधाड़ में तक हो जाती है. इस फिल्म में सिंघम की ही सेना का एक पुलिस कांस्‍टेबल मरा हुआ मिलता है और उसके ऊपर गैरकानूनी रूप से पैसे रखने का आरोप लगता है और भ्रष्‍ट करार दिया जाता है. इसी कहानी का पर्दाफाश करने के लिए राजनीति तरीके से काला बाजारी करने वाले को पकड़ने के लिए एक नई खोज शुरू की जाती है. पूरी कहानी काला बजारी और भ्रष्ट लोगों की खोज पर बनीं है.

सलमान के पिता सलीम खान को मिली धमकी, लौरेंस का फिर से मंडराया खौफ

बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (salman khan )के पिता, सलीम खान (salim khan) इन दिनों सुर्खियों में है. हाल में उनको एक बुर्का पहनी महिला की ओर से धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब सलमान के पिता राइटर सलीम खान सुबह के समय अपने घर के बाहर मौर्निंग वौक कर रहे  थे. अचानक एक स्कूटी पर आई महिला ने उन्हें कुछ ऐसा कहा सलमान की फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

धमकी का पूरा मामला क्या था

सलीम खान जब अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास वौक कर रहे थे, तभी एक स्कूटी आई, उस पर आए दो लोग सवार थे,  इसमें बुर्का पहनी हुए महिला ने उन्हें धमकी दी. महिला ने कहा, “क्या लौरेंस बिश्नोई को भेजूं?”  इस धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, और उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत केस दर्ज किया.

पहले भी सुरक्षा कारणों से सलमान रहे हैं चर्चा में हुई

कुछ महीने पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का मामला सामने आ चुका है, जिसके पीछे गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था. उस समय भी सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी और पुलिस ने कार्रवाई की थी. यह घटनाएं  न केवल सेलेब्रिटीज की सिक्योरिटी पर सवाल उठाती हैं, बल्कि समाज में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं की ओर इशारा करती है.

कौन है लौरेंस बिशनोई

लौरेंस बिश्नोई (जन्म 12 फरवरी 1993) एक भारतीय गैंगस्टर है. लौरेंस बिशनोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में पेशी के दौरान लाए जाने वाली पुलिस की गाड़ी में मीडिया और पुलिस के सामने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी और बोला था की सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे.

सलमान खान से क्यों दुश्मनी है

सलमान खान के ऊपर 1998 में काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा. इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा है. राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है. उनके बीच काले हिरण की पूजा होती है. ऐसे में सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गए. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. अप्रैल 2018 में सलमान खान को इस मामले में दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि, उसी दिन सलमान 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत लेकर बाहर आ गए.

लौरेंस बिशनोई ने कराई थी सलमान के घर पर फायरिंग

14 अप्रैल 2024 को मुंबई में जब सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई, तो लौरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की वो सारी यादें ताजा हो गईं, जो पिछले 6 साल से चल रही है. सलमान के घर पर हुई फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ बताया जा रहा है. साल 2018 से सलमान खान के पीछे पड़ा लौरेंस इससे पहले भी उनके ऊपर हमले की साजिश रच चुका है. लौरेंस बिश्नोई, जो इस वक्त दिल्ली की जेल में बंद है.

ब्लैक बग का बिश्नोई समुदाय में क्या महत्व है

बिश्नोई समाज का नाम भगवान विष्णु के नाम पर पड़ा. यहां के लोग पर्यावरण की पूजा करते हैं. इस समाज के ज्यादातर लोग जंगल और राजस्थान के रेगिस्तान के पास रहते हैं. ये लोग हिंदू गुरू श्री जम्भेश्वर भगवान को मानते हैं. वे बीकानेर से थे. जम्भेश्वर भगवान को प्रकृति बहुत प्रिय थी. वे हमेशा पेड़ पौधों और जानवरों की रक्षा करने का संदेश देते थे. इन्होंने ही 1485 में बिश्नोई हिन्दू धर्म की स्थापना की. बिश्नोई शब्द की उत्पति वैष्णवी शब्द से हुई है जिसका अर्थ है विष्णु के अनुयायी.

यह समाज पेड़-पौधों और जानवरों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इस समाज की महिलाएं बच्चों की तरह हिरण को अपना दूध भी पिलाती हैं. वन और वन्य जीवों से जुड़े कई वन संरक्षण आंदोलनों में बिश्नोई समाज ने अपने प्राण गवाएं. इस समाज के लोग काले हिरण को बहुत शुभ मानते है.

Top Actresses के दिल तोड़ने वाले Akshay Kumar ने क्यों की ट्विंकल खन्ना से शादी

बौलीवुड के जानेमाने स्टार अक्षय कुमार अपने फिल्मों और रीयल लाइफ को ले कर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अक्षय कुमार की फिटनैस उन्हें मीडिया के कैमरों से दूर नहीं रखती हैं. अक्षय जहां जाते हैं वहां उनके चाहने वालो की भीड़ जमा हो जाती है. नब्बे की दशक में अक्षय कुमार की फिटनैस और स्टाइल पर बौलीवुड की कई हसीनाएं फिदा थी इनमें से एक ट्विंकल खन्ना थी. जिन पर अक्षय कुमार का दिल आया और दोनों की शादी हो गई. इन की लव स्टोरी और शादी के किस्से आज भी इनके फैंस याद करते हैं और सुनतेसुनाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की लाइफ में ट्विंकल खन्ना से पहले कई एक्ट्रैसेस आ चुकी हैं. बौलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने कई हसीनाओं को अपना प्यार बनाया और फिर दिल तोड़ दिया. अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रैस रवीना टंडन का आता है.

अक्षय कुमार की शादी के पहले के खुल्लमखुल्ला अफेयर्स

रवीना टंडन: अक्षय और रवीना टंडन का अफेयर 1990 के दशक में काफी चर्चा में रहा. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.

शिल्पा शेट्टी: अक्षय और शिल्पा शेट्टी का भी अफेयर को ले कर कोई बात ढकीछिपी नहीं है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और उनके रिश्ते की खबरें मीडिया में छाई रही.

पूजा बत्रा: अक्षय का नाम पूजा बत्रा के साथ भी जुड़ा था.  पूजा बत्रा ने बहुत ही कम हिंदी मूवीज की है. इनमें से एक अनिल कपूर के साथ उनकी पौपुलर मूवी विरासत है. अक्षय और पूजा एकदूजे को मौडलिंग के दिनों से जानते थे. दोनों का रिश्ता भी काफी समय तक चला. इसके बाद दोनों एकदूसरे से अलग हो गए.

प्रियंका चौपड़ा: अक्षय और प्रियंका चौपड़ा के अफेयर की हवा कुछ इस कदर उड़ी थी कि उनकी पत्नी कल ट्विकंल खन्ना ने दोनों के साथ काम करने पर रोक ही लगा दी थी. मूवी एतराज में काम करने के बाद से इनके प्यार की खबरें तेज हो गई थी.

ट्विकंल खन्ना और अक्षय कुमार की लव स्टोरी और शर्तें

अक्षय कुमार का नाम इन सभी एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ा लेकिन फिर साल 2001 में अक्षय ने ट्विकंल खन्ना से शादी रचा ली और इसके बाद से अभी तक दोनों बौलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक बने हुए हैं. पर बात करें इनकी लव स्टोरी की तो बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शादी से पहले लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. फिर मां डिंपल कपाड़िया की एक शर्त के बाद दोनों ने शादी की.

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने शादी से पहले एक शर्त रखी थी.  ट्विंकल ने बताया कि जब अक्षय ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा तब  ट्विंकल  एक्टर आमिर खान के साथ ‘मेला’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ट्विंकल ने बौयफ्रेंड अक्षय कुमार से कहा कि अगर उनकी यह फिल्म फ्लौप हो जाती है तो वह शादी के लिए तैयार तुरंत हो जाएंगी. इत्तेफाक रहा कि आमिर और ट्विंकल की यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद बुरी तरह पिट गई और ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी के लिए हामी भर दी. इसके अलावा ट्विकंल की मां डिंपल ने भी अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी.

ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने अपनी शर्त रखते हुए कहा, अगर दोनों लिव-इन में रहते हुए खुश नहीं हुए तो उन्हें शादी से पीछे हटना पड़ेगा. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मां की शर्त स्वीकार की और शादी से पहले करीब 2 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. दोनों के बीच सबकुछ सही रहा और इसके बाद दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली.

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में

अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. यहां कुछ प्रमुख हिट फिल्मों की सूची है:

खिलाड़ी (1992) – ये फिल्म अक्षय कुमार की पहली बड़ी हिट थी और इसके बाद उन्होंने कई “खिलाड़ी” सीरीज की फिल्में कीं.

मोहरा (1994) – इस एक्शन फिल्म ने बौक्स औफिस पर धमाल मचाया.

धड़कन (2000) – यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी बहुत सफल रही.

हेराफेरी (2000) – इस कौमेडी फिल्म ने अक्षय को कौमेडी के क्षेत्र में भी पहचान दिलाई.

भूलभुलैया (2007) – यह हौरर कौमेडी फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.

राउडी राठौर (2012) – इस एक्शन फिल्म ने बौक्स औफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की.

हाउसफुल 2 (2012) – यह कौमेडी फिल्म भी बहुत सफल रही.

एयरलिफ्ट (2016) – यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसे बहुत सराहा गया.

टौयलेट: एक प्रेम कथा (2017) – इस फिल्म ने सामाजिक मुद्दों को उठाया और सफल रही.

केसरी (2019) – यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही.

अक्षय कुमार की लाइफ में कई उतार चढाव आए. उन्होंने अपने करियर में कई फ्लौप फिल्में दी. हाल के सालों में उनकी फ्लौप फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी रही है .

साल 2022 में आई ‘बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा’ ये अक्षय कुमार की फ्लौप फिल्में हैं.

अक्षय कुमार की हिट मूवीज, फ्लौप फिल्मों और रीयल लाइफ के अलावा एक इंटरव्यू भी बहुत चर्चा में रहा अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को इंटरव्यू लिया था. उन्होंने इस इंटरव्यू में कुछ हट कर सवाल किए थे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अनोखा इंटरव्यू 24 अप्रैल 2019 को टेलीकास्ट किया था. इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उन के जीवन के कई पहलुओं पर सवाल पूछे, जैसे उन की दिनचर्या, खानपान की आदतें, और बचपन के किस्से. यह इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बना था और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल भी हुआ था.

अक्षय कुमार ने पीएम से एक खास सवाल ये पूछा था कि आप खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम देखते हैं, अपने ऊपर बने हुए मीम्स देखकर कैसा लगता है? इस पर मोदी जी ने भी बड़ा अच्छा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, “मैं बिलकुल देखता हूं. मुझे दुनियाभर की जानकारी मिलती है. मैं आपका ट्विटर अकाउंट भी देखता हूं और ट्विंकल का भी देखता हूं. और उसे देखकर मुझे लगता है कि जो वह गुस्सा मुझपर निकालती हैं, आपके पारिवारिक जीवन में शांति रहती होगी क्योंकि उनका सारा गुस्सा मेरे पर निकल जाता होगा और आपको आराम रहता होगा. मीम्स को देखकर मैं इंजौय करता हूं, मोदी को कम, क्रिएटिविटी को ज्यादा देखता हूं. मेरा विरोध भी होता है तो मजा आता है. सोशल मीडिया का फायदा यह है कि कौमन मैन की सेंस, क्रिएटिविटी समझने में बड़ा मजा आता है.”

मलयालम एक्टर निविन पौली जैसे कई स्टार्स पर लग चुके है रेप के आरोप

इन दिनों मलयालम एक्टर सुर्खियों में छाए हुए है. एक्टर विवादों में घिरते नजर आ रहे है. इस एक्टर का नाम निविन पौली (Nivin Pauly) है. इन रेप के आरोपों के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक्टर ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है और सभी आरोपे के बेबुनियाद बताया है. इसके साथ ही ये भी कहा कि वे इससे कानूनी तरीके से निपटेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

निविन पौली

जिस महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया उसकी उम्र 40 साल की है. पीड़ित महिला के अनुसार उसके साथ ये घटना दुबई में एक साल पहले हुई थी. पीड़िता का ये आरोप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद निविन पौली ने भी चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी है.

महिला के इन आरोपों के बाद निविन पौली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में एक्टर ने सभी एलीगेशन से पल्ला झाड़ा है. एक्टर ने लिखा – ‘मुझे एक झूठी न्यूज रिपोर्ट मिली है. जिसमें एक लड़की ने मुझ पर आरोप लगाया है. कि मैनें उसके साथ गलत व्यहवार किया है. ये पूरी तरह से झूठी खबर है. मैं इन आरोपों को झूठा और निराधार साबित करने करे लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं. जिम्मेदार लोगों की तरह सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया. बाकी मामले को कानूनी तौर पर निपटाएंगे.’

पुनीत सिंह

ये पहला दफा नहीं जब किसी महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया है. ऐसा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है. भोजपुरी फिल्मों की जानीं मानी एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने करीबी दोस्त और को-स्टार पुनीत सिंह पर आरोप लगाया था. प्रियांशु सिंह ने दावा किया है कि पुनीत सिंह ने उन्हे शादी की झांसा देकर फंसाया और फिर रेप किया. Films

एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में आपबीती सुनाई है, और कहा है कि वह पिछले दो साल से यह सब झेलती आ रही हैं. (Priyanshu Singh) ने इस बारे में मीडिया से बातचीत में बताया कि पुनीत सिंह बार-बार उनसे कहते रहे कि हमारी शादी होगी. फिर शराब पिलाकर उनके साथ फिजिकल हुए और अगले दिन माफी मांग ली. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने पुनीत सिंह से कहा कि वह पुलिस के पास जाएंगी तो उन्होंने कह दिया कि शादी के लिए परिवार से बात की है. जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर आरोप लगते रहे.

मनोज पांडे

भोजपुरी के कलाकार मनोज पांडे भी रेप आरोपो में फंस चुके है. उनको पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया था. एक लड़की ने एक्टर मनोज पांडे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.

मनोज पांडे फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा कर उनके साथ दोस्ती करता था. पीड़िता ने मनोज पांडे पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया था. मनोज पांडे भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्माता- निर्देशक राजकुमार आर पांडेय का भाई है. उसने ‘लहरिया लूट राजा जी’ और ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

मधुकर भंडारकर

सेशन कोर्ट ने डायरेक्टर मधुर भंडारकर को मारने की साजिश रचने के आरोप में मौडल प्रीति जैन को दोषी माना था. कोर्ट ने इस कौन्सपिरेसी में 2 और आरोपियों को दोषी बताया था. जैन को हत्या की साजिश रचने के लिए 3 साल के कारावास की सजा मिली थी.

साजिद खान

साजिद खान पर उनकी एक्स असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. सलोनी के मुताबिक साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगी थी. कई बार गलत जगह छुआ और भद्दे कमेंट्स किए थे. सलोनी के बाद दो महिलाएं सामने आई हैं और साजिद के सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी सुनाई थी. साजिद पर कुल 3 महिलाओं ने रेप के आरोप लगाएं थे. एक आरोप उनकी सीनियर जर्नलिस्ट ने लगाएं थे तो, दूसरा एक मौडल ने लगाया था.

फिल्म से पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने पवन सिंह के साथ मचाया बवाल

बौलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी स्टार पवन सिंह एकसाथ लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने जम कर ठुमके लगाए. तीनों स्टार स्टेज पर परफौर्म करते दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर पहली बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ नाचती हुई नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र वहां पहुंचे और बौलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इस दौरान भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गानें पर छात्रों के साथ सिनेमाई सितारों ने भी ठुमके लगाए. स्टेज पर उन का डांस सब को रोमांचक लगा. सभी स्टूडैंट्स की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं.

सोशल मीडिया पर तीनों का एक और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ, जिस में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह साथ दिखे. इस में वे सब ‘स्त्री 2’ के गाने पर जम कर स्टैप्स करते हुए दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर का रैड ड्रैस लुक बेहद ही खास था. उन का लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. तीनों स्टार्स एकसाथ एक फ्रेम में काफी अच्छे दिख रहे थे.

भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं पवन सिंह      

भोजपुरी स्टार पवन सिंह साल 2024 में लोकसभी चुनाव लड़ चुके हैं. पवन सिंह ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा है. हालांकि, वे चुनाव हार गए थे. बता दें कि पवन सिंह ने धनंजय सिंह से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की थी, जिस में पवन सिंह और धनंजय सिंह किसी मुद्दे पर बात करते हुए दिखाई दिए थे.

पवन सिंह की फिल्मों की बात करें तो उन की सबसे मंहगी फिल्म ‘वीर योद्धा’ रही. पवन सिंह भोजपुरी के जानेमाने कलाकारों में से एक हैं, जो सिंगिग के साथ साथ ऐक्टिंग करने का भी दम रखते हैं.

हाल ही में पवन सिंह की मूवी 30 अगस्त को रीलिज हुई है. उन की फिल्म ‘सूर्यवंशम पौपुलर रही. निर्देशक के मुताबिक यह फिल्म पवन सिंह के फैंस के लिए दमदार साबित हुई. इस में ऐक्शन ऐसा है कि लोग कुरसी छोड़ कर खड़े हो कर सीटी मारने को मजबूर हो गए. इस से पहले पवन सिंह की ‘जय हिंद’ फिल्म में खतरनाक ऐक्शन दिखाया गया, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. पवन सिंह की ‘शेर सिंह’ मूवी भी जबरदस्त रही.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ फिल्म

मैडौक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में न सिर्फ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ऐक्टिंग ने लोगों का दिल जीता है, बल्कि तमन्ना भाटिया का आइटम गाना भी सुर्खियों में रहा, जिस कारण फिल्म लाइमलाइट में बनी रही. फिल्म को ले कर खास बात यह है कि नैशनल और वर्ल्डवाइड, दोनों ही जगह इस ने 500 करोड़ का आंकड़ा क्रौस कर लिया है.

‘स्त्री’ भी हिट थी

वहीं, पहली फिल्म ‘स्त्री’ भी हिट रही थी. फिल्म ‘स्त्री’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और इस को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पौंस मिला था. फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म अपने अनोखे हौररकौमेडी और दमदार परफौर्मेंस के लिए जानी जाती है.

मिर्जापुर में फिर से दिखेगा मुन्ना भैया का भौकाल

16 नवंबर, 2018 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वैब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

इस वैब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, जैसे ऐक्टर्स ने कमाल के रोल प्ले किए थे.

इस वैब सीरीज में दर्शकों ने कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और बबलू पंडित के अभिनय को बहुत पसंद किया था जोकि पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल और विक्रांत मेस्सी द्वारा निभाए गए थे.

ऐक्शन और रोमांस का तड़का

इस वैब सीरीज में जम कर गालीगलौच और खूनखराबा दिखाया गया था और इस वजह से यह वैब सीरीज ए सर्टिफाइड थी. ‘मिर्जापुर’ वैब सीरीज को ज्यादातर युवाओं ने पसंद किया था.

तकरीबन 2 साल बाद 23 अक्तूबर, 2020 को ‘मिर्जापुर’ वैब सीरीज का ‘मिर्जापुर सीजन 2’ रिलीज किया गया था. ‘मिर्जापुर सीजन 2’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह सीजन भी सुपरहिट साबित हुआ.

‘मिर्जापुर सीजन 2’ की सफलता के बाद दर्शकों ने ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का बेसब्री से इंतजार करना शुरू कर दिया था. दर्शकों को यकीन था पिछले 2 सीजंस की तरह ‘मिर्जापुर सीजन 3’ भी सुपरहिट होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ.

खत्म हुआ इंतजार

पूरे 4 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 जुलाई, 2024 को ‘मिर्जापुर सीजन 3’ रीलीज हुआ जिस ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वजह मुन्ना भैया यानी कि दिव्येंदु शर्मा इस सीरीज में नहीं थे.

दरअसल, ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के शुरुआत में ही मुन्ना भैया की मृत्यु दिखा दी गई थी, जिस वजह से मुन्ना भैया पूरे सीजन में नजर नहीं आए. शो के मेकर्स को यह बात समझ आ चुकी होगी कि ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के फ्लौप होने का कारण है मुन्ना भैया का इस सीरीज में न रहना.

हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिस में उन्होनें ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का एक बोनस ऐपिसोड रीलीज करने की घोषणा की है. आप को बता दें कि ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का यह बोनस एपिसोड 30 अगस्त, 2024 को रिलीज हो रहा है जिस में मुन्ना भैया का कमबैक होता नजर आ रहा है.

देखने वाली बात

इस घोषित वीडियो से मिर्जापुर सीरीज के फैंस काफी खुश होते नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या क्या ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का यह बोनस एपिसोड दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हो पाएगा या नहीं।

आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्मे हैं दमदार, आपने देखी क्या

भोजपुरी के हिट एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भला कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. एक्ट्रेस आम्रपाली के लाखों करोडो फैंस है. जो उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. तो रुबरू करवाते हैं इसी जोड़ी की उन 4 फिल्मों से जिन्हें फैंस यूट्यूब पर बार बार देखते है और इनके लाखो में व्यूज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे है. ये फिल्में बौक्स औफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड में है. इन फिल्में के जाने माने कलाकार एक्टर निरहुआ है और दूसरी ओर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे है. जो पिछले कई सालों से दर्शकों को दमदार फिल्में दिए जा रहे है.

इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बेहद कम लोग जानते हैं कि यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली की वो भोजपुरी फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती हैं.

फिल्म- निरहुआ हिंदुस्तानी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह आम्रपाली की डेब्यू फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच आम्रपाली का सेलेक्शन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुए ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म- राजा बाबू

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा बाबू’ भला किसे नहीं याद. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मोनालिसा भी थी. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ के शो में 100 करोड़ जीतने पर बनीं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. लोगों इनकी जोड़ी इस मूवी में भी बेहद पसंद आई थी.

फिल्म- जिगरवाला

भोजपुरी फिल्म जिगरवाला बेहद दमदार फिल्मों में से एक मूवी रही. इस फिल्म में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस मूवी को यूट्यूब पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. फिल्म में स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म के गानें भी टौप पर रह चुके है. इन दोनों की जोड़ी को बेहद ही रोमांटिक जोड़ी माना जाता है.

फिल्म-  निरहुला चलल

निरहुला चलल एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रीलिज हुई थी. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव है. जिनकी एक्टिंग एक दम जबरदस्त है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. जहां निरहुआ के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी हो, लेकिन निरहुआ शादी के लिए तैयार नहीं है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में रिलीज हुई है.

न्यूड सीन से एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, राधिका आप्टे के करियर को मिला जंप

तृप्ति डिमरी ये नाम तब सामने आया जब रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस ने टएनिमल मूवीट में बोल्ड सीन दिए, जिसके बाद एक्ट्रेस रातोंरात नेशनल क्रश बन गई. सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी की वी

डियो-फोटोज धड़ल्ले से वायरल होने लगी. फिल्म में जोया का किरदार निभा कर एक्ट्रेस सबके दिलों पर छा गई, हालांकि इससे पहले कई फिल्में देकर भी वे पौपुलर नहीं हुई, तो क्या न्यूड सीन ही अब उनकी कामयाबी की सीढ़ी बन चुका है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

नैकेड सीन देकर पौपुलर हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी

एक्ट्रेस उत्तराखंड के एक छोटे से गांव की रहने वालीं है जो दिल्ली पहुंच अपना कौलेज पूरा किया. इस दौरान शुरु से ही उन्हें एक्ट्रेस बनने का शौक था और इसका सबूत उनके सोशल वीडियोज है. एक्ट्रेस शुरु से ही एक्टिंग करने का शौक रखती थी. इसलिए दिल्ली आकर पढ़ाई की, फिर एक्टिंग का हूनर दिखाने के लिए यूट्यूब पर वीडियोज बनाएं. एक्ट्रेस ने ‘विपरा डायलौग्स’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वाइन वीडियो अपलोड करना शुरु किया.

इससे पहले तृप्ति दिल्ली के जनपथ मार्केट पर शौपिंग की थीम पर भी अपना वीडियो बना चुकी है. एक्ट्रेस का ये मजेदार वीडियो 8 साल पहले 2016 में अपलोड किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस तब से लेकर आजतक काफी बदल चुकी है. इसके अलावा तृप्ति डिमरी ने मौडलिंग में अपना हाथ अजमाया. सिर्फ इतना ही नहीं, बड़े पर्दे पर हाई लेवल की अदाकारी की छाप छोड़ने के लिए तृप्ति ने एक्टिंग क्लासेज भी लीं. जिसके बाद एक्ट्रेस साल 2017 में फिल्म ‘पोस्टर बौयज’ के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2018 में ‘लैला मजनू’ और 2020 में ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ी. tripti

हालांकि, एक्ट्रेस को ये फिल्में देकर कोई पौपुलरेटी नहीं मिली. लेकिन, एनिमल मूवी में अपनी बोल्ड एक्टिंग के चलते तृप्ति डिमरी सबकी नजरों में छा गई. उनका ट्रेंड में आना मूवी में बोल्ड कंटेट ही है. बौलीवुड में स्किन शो का ट्रेंड कई सालों से फेमस हो रहा है. इस पर कई तरह के सवाल भी उठते रहे है. एक्ट्रेस, मूवी में बोल्ड सीन देकर खुद को ऊंचाई की तरफ ले गई है. उनकी बोल्ड सीन की एक्टिंग ने मूवी को भी हिट कर दिया है. इससे पहले भी बौलीवुड एक्ट्रेसेस फिल्म में बोल्ड सीन दे चुकी है. अब तृप्ति डिमरी एक और रोमांटिक मूवी करने जा रही है. जिसमें वे विक्की कौशल के साथ काम करती दिखाई देंगी. इसमें वे दो पुरुषों के बच्चों की मां बनने का रोल प्ले करेंगी. ये फिल्म कौमेडी और रोमांटिक पर बेस्ड मूवी है. मूवी का नाम है Bad Newz.

बौलीवुड एक्ट्रेस जो न्यूड सीन देकर बनीं स्टार

राधिका आप्टे – राधिका ने बदलापुर और हंटर जैसी मूवी में काफी बोल्ड सीन दिए थे. बोल्ड सीन से राधिका भी सुर्खियों में आई थी. वे ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है.

मल्लिका सहरावत – मल्लिका बोल्ड सीन के लिए एक जानीमानी एक्ट्रेस है जिन्होंने इमरान हाशमी के साथ भी कई बोल्ड फिल्में की है. मल्लिका अपनी पहली फिल्म से ही बोल्ड सीन देने में अव्वल रही है. ख्वाहिश और मर्डर उनकी न्यूड सीन देने वाली फिल्में थी. जिससे वे कामयाबी के शिखर पर पहुंची.

सनी लियोनी – सनी लियोनी पेशे से पहले एक पोर्न स्टार रह चुकी है. जिसके बाद वे बौलीवुड में आई. उन्हे हमेशा ही बोल्ड सीन के लिए फिल्मों में चुना गया है. जिस्म 2 एसी फिल्म है सनी की जिसमें उन्होंने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए. इन्ही सीन ने सनी को एक बौलीवुड स्टार बना दिया.

शर्लिन चोपड़ा – शर्लिन भी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नाम है जो न्यूड और बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है शर्लिन ने फिल्म ‘कामसूत्र-3 डी’ में बोल्ड सीन दिए थे. इसके अलावा कई और फिल्मों में भी शर्लिन बोल्ड सीन दे चुकी हैं. शर्लिन की पौपुलेरिटी इन्ही फिल्मों के बोल्ड सीन की वजह से है.

बोल्ड सीन देकर डायरेक्टर कराते है फिल्म को हिट   

एनिमल मूवी के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने फिल्म में बोल्ड सीन देकर फिल्म की सक्सेस किया. आज की यंग जनरेशन देखना भी यह चाहती है अगर मूवी रोमांस में बनीं है तो उसमें बोल्ड सीन न देकर डायरेक्टर गलती कर बैठता है. आखिर जो युवा देखना चाहता है वही डायरेक्टर पर्दे पर दिखाएगा. तो फिल्म हिट है. इसलिए आज का निर्देशक फिल्म को हिट करने के लिए न्यूड सीन और बोल्ड एक्ट जरूर डालता है और ये काम सिर्फ बौलीवुड की फिल्में ही नहीं, वेब सीरीज और शोर्ट फिल्म भी कर रही है. फिल्मों के डायरेक्टर अपनी फिल्मों को कामयाब करने के लिए उनमे बोल्ड सीन जरूर एड कर देते है और तृप्ति डिमरी जैसे कई स्टार्स ये एक्ट करने के लिए तैयार भी रहते है जिससे वे सुर्खियों में आ जाते है और लोगों को बीच अपनी एक अलग पहचान बना लेते है.

हिंदी सिनेमा अंग प्रदर्शन का काम आज से नहीं कई सालों से चला रहा है हिन्दी सिनेमा की जानीमानी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन दिए. जिसके डायरेक्टर थे रवीन्द्र जैन. उन्होंने इस फिल्म में बहुत खूबसूरती के साथ न्यूड कंटेंट को परोसा. जो कि दर्शकों के दिल दिमाग में आज भी छाएं हुए है, वही एक्ट्रेस मंदाकिनी भी ऐसे सीन देकर काफी पौपुलर हुई थी. एक्ट्रेस इस फिल्म से मीडिया की लाइमलाइट में आ गई थी.

हालांकि ये काम डायरेक्टर के लिए चैलेंज से भरा होता है. जिसके लिए कई बार अन्य चीजों का सहारा लेना पड़ता है.

कभी यूज करना पड़ता है बौडी डबल या क्रोमा

बहुत सी बार ऐसा होता है कि हीरो या हीरोइन ऐसे सीन करने से मना कर देते हैं तो फिल्म निर्देशक हमेशा ही इन सीन के लिए प्लान बी तैयार रखते हैं. इसके लिए बौडी डबल का इस्तेमाल किया जाता. साथ ही कई बार किसिंग के लिए क्रोमा सेट किया जाता है. जैसे कि अगर एक्टर और एक्ट्रेस को किसिंग सीन से दिक्कत है तो उनके बीच कोई सब्जी जैसे लौकी या कद्दू रखा जाता है. ग्रीन कलर का होने के कारण लौकी क्रोमा का काम करती है और वो दोनों लौकी को किस करते हैं. बाद में पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान सीन से उसे गायब कर दिया जाता है और देखने वाले को वो सीन असली लगता है.

क्यों नहीं चल पाती समलैंगिकता से जुडी फिल्में

समलैंगिकता हमेशा से समाज में रही है, लोगों ने बस स्वीकार करने में देरी की है. सिनेमा भी उसी अनुरूप ढलता रहा. आज क्वीर फिल्में बनाई तो जा रही हैं पर दर्शकों में शर्म और झिझक के चलते ये फिल्में चल नहीं पातीं. जानिए आने वाले समय में क्या है क्वीर फिल्मों का भविष्य.पिछले कुछ सालों से क्वीर फिल्मों का निर्माण देश में बढ़ा है, क्योंकि अब कानून इस को अपराध नहीं मानता. उन्हें अपने तरीके से जीने का अधिकार देता है, लेकिन शादी करने की मान्यता नहीं देता.

ऐसे में कुछ अलग तरीके के भाव और रहनसहन को फौलो करने वाले लोगों को छिप कर रहने की अब जरूरत नहीं रही, लेकिन परिवार, समाज और धर्म के कुछ लोग आज भी इन्हें हीन दृष्टि से देखते हैं. उन्हें अपनी भावनाओं को खुल कर कहने या रखने की आजादी नहीं है.

कोर्ट के फैसले से अब उन्हें खुल कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का कुछ मौका अवश्य मिला है. ऐसे में अच्छी समलैंगिक फिल्में भी बनीं, मसलन ‘फायर’, ‘तमन्ना’, ‘दरमिया’, ‘माय ब्रदर निखिल’, ‘बौम्बे टाकीज’ आदि, जिन की गिनती अच्छी फिल्मों में की गई और लोगों ने इन की मेकिंग को सराहा भी.

क्वीर फिल्मों का इतिहास 

समय के साथसाथ यह मौका पूरे विश्व में ‘न्यू क्वीर सिनेमा’ के रूप मे जाना गया, जिसे पहली बार 80 और 90 के दशकों में सब के सामने लाया गया, जिस पर कई सालों तक बहस छिड़ी और प्राइड मार्च हुए ताकि उन्हें ऐसी अलग कहानी कहने का मौका दिया जाए. अंत में कई देशों ने इसे कानूनी मान्यता दी और उन्हें आजादी से जीने का अधिकार दिया.

इस के बाद निर्मातानिर्देशकों ने ऐसे अलग विषयों को ले कर कई फिल्में बनाईं, फिल्म फैस्टिवल करवाए गए. इतने सब के बावजूद इन फिल्मों को बौक्सऔफिस पर लाने से हमेशा रोका जाता रहा. पहले इन फिल्मों को नैशनल फिल्म डैवलपमैंट कौर्पोरेशन (हृस्नष्ठष्ट) हौल तक लाने में सहयोग करता था, लेकिन उस का सहयोग अब कम मिल पाता है. आज भी थिएटर हौल मिलने में मुश्किलें हैं, दर्शकों की पहुंच से आज भी ये फिल्में दूर हैं. आखिर क्वीर फिल्मों के साथ इतना भेदभाव क्यों है, क्या है इन का भविष्य?

क्या हैं क्वीर फिल्में

समलैंगिकों को आम बोलचाल की भाषा में एलजीबीटी यानी लैस्बियन, गे, बाईसैक्सुअल और ट्रांसजैंडर कहते हैं. वहीं कई और दूसरे वर्गों को जोड़ कर इसे क्विटयर  समुदाय का नाम दिया गया है. इसलिए इसे रुत्रक्चञ्जक्त भी कहा जाता है. सभी क्वीर फिल्मों में प्यार को अधिक महत्त्व दिया गया और बताया गया है कि प्यार कभी भी किसी से हो सकता है और इसे स्वीकार करना जरूरी है.

समलैंगिक सिनेमा अपना आधिकारिक लैवल दिए जाने से पहले दशकों तक अस्तित्व में था, जैसे कि फ्रांसीसी रचनाकारों जीन कोक्ट्यू, डी अन पोएटे और जीन जेनेट की फिल्में ऐसी ही कहानियों को कहती हैं.

जिम्मेदार सभी

इस बारे में फिल्म निर्माता, निर्देशक ओनीर कहते हैं, ‘‘मु?ो वह अच्छा लग रहा है कि मेरी फिल्म पाइन कोन क्वीर सैंट्रिक फिल्म होने के बावजूद ब्रिटिश फिल्म ‘इंस्टिट्यूट फ्लेर’ लंदन में दिखाई जा रही है और उसे देखने वाले भी काफी हैं. भारत में भी इन फिल्मों का निर्माण बढ़ा है, लेकिन हौल तक पहुंचने में मुश्किल है.

‘‘इस के अलावा इन फिल्मों को बढ़ावा मिलने की मुश्किल होने की वजह समाज और धर्म है, क्योंकि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक शादी को कानूनन मान्यता देने की बात आई तो यही बात सामने आई कि समाज तैयार नहीं है और मना हो गया. समाज इसे बहुत धीरेधीरे मान रहा है कि इस तरीके के व्यक्तित्व वाले लोग हमारे समाज में हैं.

‘‘मैं जब किसी आम फिल्म को देखने हौल तक जाता हूं तो मेरे दिमाग में एक लव स्टोरी देखने की बात सामने आती है, इस के आगे और कुछ भी नहीं सोचता, लेकिन ऐसी आम फिल्म बनाने वालों को बहुत मुश्किल होती है. क्वीर फिल्मों की लव स्टोरी को देखना, इतना डर, असुरक्षा की भावना उन के अंदर क्यों आती है, मुझे समझ में नहीं आता, लेकिन उन्हीं फिल्मों को औनलाइन लोग छिपछिप कर देखते हैं. आंकड़ों के अनुसार, समाज में करीब 10 प्रतिशत लोग क्वीर समुदाय के हैं, क्या उन्हें अपनी तरह से जीने का अधिकार नहीं होना चाहिए?’’

ओनीर आगे कहते हैं, ‘‘लोगों का डर मैं ने तब भी देखा था जब मेरी पहली फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ रिलीज हुई थी. तब भी इंटरवल में जब कुछ दर्शकों को पता चलता है कि मुख्य भूमिका निभाने वाला समलैंगिक है तो वे उठ कर चले गए. पुरुष दर्शकों को इस की चिंता अधिक होती है कि कोई उन्हें समलैंगिक फिल्में देखते हुए देख न ले. डर तो उन्हें तब लगना चाहिए जब वे काफी पैसे खर्च कर हिंसात्मक फिल्में देखने हौल तक जाते हैं. प्यार से इतना डर क्यों? किसी की खुशी को मानने से उन्हें डर क्यों होता है? ये कमियां हमारे समाज और धर्म की हैं, जो इसे स्वीकार नहीं करतीं.

‘‘समस्या हो रही है कि थिएटर में ऐसी फिल्मों को रिलीज होने के लिए जगह नहीं मिलती. पहले नैशनल फिल्म डैवलपमैंट कौर्पोरेशन (हृस्नष्ठष्ट) इन फिल्मों को रिलीज करने में सहयोग देता था. अभी तो किसी फिल्म को दिखाने के लिए थिएटर को रकम देनी पड़ती है, पहले ऐसा नहीं था. अभी छोटी फिल्मों को रिलीज करना बहुत मुश्किल हो चुका है. ओटीटी पर भी रिलीज करने के लिए भी कई समस्याएं आती हैं, मसलन हीरो कितना बड़ा है, कैसी फिल्म है आदि के बारे में उन्हें बताना पड़ता है.

‘‘क्वीर फिल्मों को इस लिहाज से अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता, उन्हें चुनने वाले ही ऐसी फिल्मों को रिलीज करने में असहज महसूस करते हैं. क्वीर फिल्मों की समस्या हर स्तर पर अलगअलग होती है. ऐसे में वही फिल्में हौल तक पहुंच पाती हैं जिन की कहानी आम दर्शकों के स्वीकार करने योग्य हों. एक अलग रंग या व्यक्तित्व को जब तक कोई मान्यता नहीं मिलेगी, इन फिल्मों को स्वीकारा नहीं जाएगा. सो, दर्शक कैसे बढ़ेंगे?

‘‘साल 2005 में मैं ने फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ बनाई थी और अब ‘पाइन कोन’ ले कर आया हूं. यह फिल्म अपनी जिंदगी. प्यारमोहब्बत, लिविंग आदि के बारे में है. इसलिए यहां पर इसे कम लोग स्वीकार कर रहे हैं, जबकि विदेशों में इसे देखने वाले काफी हैं. मु?ो यह नहीं सम?ा आता है कि 100 करोड़ की घटिया फिल्मों को थिएटर हौल मिल जाते हैं, लेकिन 2 या 3 करोड़ की छोटी और क्वीर फिल्मों को क्यों नहीं? ऐसी कई बड़ी फिल्में आईं और नहीं चलीं, दर्शक नहीं मिले, क्या हौल मालिक को घाटा नहीं हुआ?’’

माध्यमों की कमी का नहीं होगा असर 

छोटी और क्वीर फिल्मों को दिखाने के माध्यम की कमी भले ही हो, लेकिन इसे बनाना बंद नहीं करना है, क्योंकि ऐसी फिल्में कई अलग माध्यमों में भी दिखाई जा सकती हैं और इन के दर्शक भी हैं.

निर्देशक ओनीर कहते है, ‘‘लोग मुझ से पूछते हैं कि मैं ने समलैंगिक फिल्में क्यों बनाईं, इस की जरूरत क्या है? मैं ने उन से कहा कि, मुझे अदृश्य रह कर जीना मंजूर नहीं और मैं ने ही समलैंगिक विषयों पर फिल्में बनाई हैं और आगे भी बनाता रहूंगा. मैं जब बड़ा हुआ, तो ऐसी फिल्में नहीं थीं, क्योंकि समाज ऐसी बातों को नजरअंदाज करता था.’’

इक्वल ह्यूमन राइट्स

वे आगे कहते हैं, ‘‘मेरी फिल्म ‘पाइन कोन’ उन लोगों के लिए है जो इक्वलिटी इन ह्यूमन राइट को समझें. इन फिल्मों के लिए विजन की जरूरत है. ऐसे में फिल्म फैस्टिवल में भी दिखाया जाना एक अच्छा कदम है. आजकल थोड़े जागरूक लोग इन फिल्मों के को देखते हैं, क्योंकि प्राइड मार्च अब छोटेछोटे शहरों में भी होता है. इस का अर्थ यह है कि लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं और आगे आने वाली यंग जनरेशन छोटी और क्वीर फिल्में बनाना नहीं छोड़ेगी. आगे दर्शकों का प्यार उन्हें मिलेगा, फिल्में हौल तक जाएंगी.’’

उम्र में पत्नी से छोटे पति

Society News in Hindi: साल 1998 में अरबाज खान से शादी कर साल 2017 में तलाक लेने वाली 45 साला बौलीवुड की मशहूर ‘आइटम गर्ल’ मलाइका अरोड़ा अब अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. वे दोनों अब पब्लिकली नजर आने लगे हैं. उन की शादी होगी, ऐसी खबरें भी उड़ने लगी हैं. दोनों के डिनर डेट की तसवीरें वायरल हो रही हैं. 43 साल की सुष्मिता सेन पिछले कुछ दिनों से अचानक अपने अफेयर को ले कर फिर से चर्चा में हैं. इस बार वे खुद से 15 साल छोटे रोहमन शौल के साथ रिलेशनशिप को ले कर खबरों में हैं. वे दोनों कई पार्टियों में साथ भी नजर आए हैं.

खबरों में यह भी है कि रोहमन शौल ने सुष्मिता सेन को शादी के लिए प्रपोज किया है. वे दोनों तकरीबन 2-3 महीने पहले एक फैशन इवैंट में मिले थे और अब एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा भी अपनी शादी से पहले पिछले दिनों न्यूयौर्क में प्रीब्राइडल सैरेमनी के बाद अपनी गर्लगैंग के साथ बैचलर पार्टी के लिए एमस्टरडम रवाना हुई थीं. उस के बाद वे अपने से 11 साल छोटे निक जोनस के साथ शादी कर चुकी हैं.

कुछ समय पहले अपने से 7 साल छोटे हर्ष से शादी कर कौमेडियन भारती ने भी सब को अचरज में डाल दिया था. इस से पहले 41 साल की उम्र में प्रीति जिंटा ने अपने से 10 साल छोटे फाइनैंशियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी तो उर्मिला मातोंडकर ने भी 9 साल छोटे मोहसिन से शादी कर सब को हैरत में डाल दिया था.

जाहिर है कि पढ़ाईलिखाई, नौकरी और अपने पैरों पर खड़े होने के बाद अब औरतें रिलेशनशिप और शादी को ले कर भी खुल रही हैं.

पहले जब औरतें घर से बाहर नहीं निकलती थीं तब उन्हें आदमी के पैर की जूती माना जाता था. उन के पास कोई हक नहीं था. पति की बात मानना, उस के मुताबिक खुद को ढालना और पति जब कहे समर्पण के लिए तैयार रहना, यही आदर्श पत्नी की खासीयतें थीं.

मगर अब माहौल बदल रहा है. आज औरतें पढ़लिख कर आगे बढ़ रही हैं. वे काबिल बन रही हैं. वे भरपूर नाम, पैसा और रुतबा हासिल कर रही हैं. ऐसे में वे पति का दबदबा क्यों सहें?

इस सिलसिले में मनोवैज्ञानिक और सोशल ऐक्टिविस्ट अनुजा कपूर कहती हैं कि अगर मर्द कम उम्र की लड़की से शादी कर सकता है, 15 साल की लड़की 45 साल के अधेड़ की बीवी बन सकती है, तो औरतें खुद से छोटे लड़कों को पति क्यों नहीं बना सकतीं?

आज औरतें कामयाब हैं. अपने पैरों पर खड़ी हैं. उन्हें अपने हक और कानून मालूम हैं. वे आदमी के बिना भी रह सकती हैं. वे घर के काम आराम से कर सकती हैं और बाहर के काम भी, इसलिए उन की जिंदगी में मर्द की अहमियत अब उतनी नहीं रही है.

पहले औरतों की शादी ज्यादा उम्र के शख्स से की जाती थी ताकि वे पति के कंट्रोल में रहें. उन की हर बात माने. ज्यादा उम्र के मर्दों के पास पैसा, तजरबा और रुतबा सबकुछ होता था. आज औरतें खुद ही इतनी काबिल, पढ़ीलिखी और कमाऊ हैं तो वे किसी का रोब क्यों सहें? वे अपने से कम उम्र के मर्द से शादी कर उस पर दबदबा बना कर रख सकती हैं. इसे एकदम से गलत भी नहीं माना जा सकता है, क्योंकि जो ज्यादा काबिल और रुतबेदार होगा वही दूसरे पर हावी रहेगा. यही समाज का नियम है.

सवाल उठता है कि मर्द क्यों अपने से ज्यादा उम्र की लड़की या औरत से शादी करते हैं? इस की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे:

समझदार और अनुभवी

बड़ी उम्र की पत्नी स्वभाव से गंभीर होती है. उन के साथ रिलेशनशिप में कम उम्र वाले ड्रामों और बचपने की गुंजाइश नहीं रहती, बल्कि आपसी समझ बनी रहती है. उन्हें हर मामले में ज्यादा तजरबा रहता है.

रुपएपैसे से मदद

बड़ी उम्र की कमाऊ पत्नी पैसे के लिहाज से भी मजबूत होती है. अपने पति के कैरियर को आगे बढ़ाने में और सैटल होने में भी मददगार रहती है. वह हर मामले में बेहतर सलाह दे सकती है और अपने संपर्कों से पति को फायदे में पहुंचा सकती है.

ये औरतें कम उम्र की ऐसी हाउस वाइफ से बेहतर होती हैं जो पैसों की अहमियत नहीं समझती हैं, बेमतलब का खर्च करने की आदी होती हैं और पूरी तरह पति पर निर्भर होती हैं.

सब्र और परवाह वाली

बड़ी उम्र की बीवी कम मांग करती है और ज्यादा देखभाल करती है. वह पूरा प्यार देना जानती है. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन का किरदार कुछ ऐसा ही था. वे रणबीर कपूर के साथ ऐसे ही एक रिश्ते में थीं जहां वे फेमस शायर थीं तो वहीं रणबीर कपूर टौय बौय की तरह उन के साथ जुड़े थे.

जहां तक बात साथ जिंदगी जीने की है तो क्या ऐसे रिश्ते कामयाब होते हैं? क्या हैल्थ और सैक्सुअल समस्याएं आ सकती हैं?

इस बारे में सैक्सुएलिटी पर काफी काम कर चुके अल्फ्रैड विनसे के मुताबिक, मर्दों में सैक्सुअल हार्मोन

18 साल की उम्र में हद पर होते हैं, जबकि औरतों में 30 साल की उम्र के बाद यह समय होता है. हैल्थ के नजरिए से भी औरतें 5 साल ज्यादा जीती हैं. ऐसा होने की वजह लाइफस्टाइल या बायोलौजी नहीं है.

एक विधुर के अनुपात में उसी उम्र की 4 विधवाएं जिंदा रहती हैं यानी अपने से ज्यादा उम्र की लड़की के साथ शादी करने वाले मर्द पत्नी के साथ ही बूढ़े होते हैं.

वैसे भी प्यार में उम्र का फर्क माने नहीं रखता. जिंदगी किस के साथ और किस तरह बीती, यह अहम होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें