बौलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी स्टार पवन सिंह एकसाथ लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने जम कर ठुमके लगाए. तीनों स्टार स्टेज पर परफौर्म करते दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर पहली बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ नाचती हुई नजर आईं.
View this post on Instagram
यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र वहां पहुंचे और बौलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इस दौरान भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गानें पर छात्रों के साथ सिनेमाई सितारों ने भी ठुमके लगाए. स्टेज पर उन का डांस सब को रोमांचक लगा. सभी स्टूडैंट्स की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं.
सोशल मीडिया पर तीनों का एक और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ, जिस में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह साथ दिखे. इस में वे सब 'स्त्री 2' के गाने पर जम कर स्टैप्स करते हुए दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर का रैड ड्रैस लुक बेहद ही खास था. उन का लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. तीनों स्टार्स एकसाथ एक फ्रेम में काफी अच्छे दिख रहे थे.
भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह साल 2024 में लोकसभी चुनाव लड़ चुके हैं. पवन सिंह ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा है. हालांकि, वे चुनाव हार गए थे. बता दें कि पवन सिंह ने धनंजय सिंह से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की थी, जिस में पवन सिंह और धनंजय सिंह किसी मुद्दे पर बात करते हुए दिखाई दिए थे.
पवन सिंह की फिल्मों की बात करें तो उन की सबसे मंहगी फिल्म 'वीर योद्धा' रही. पवन सिंह भोजपुरी के जानेमाने कलाकारों में से एक हैं, जो सिंगिग के साथ साथ ऐक्टिंग करने का भी दम रखते हैं.