बौलीवुड के जानेमाने स्टार अक्षय कुमार अपने फिल्मों और रीयल लाइफ को ले कर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अक्षय कुमार की फिटनैस उन्हें मीडिया के कैमरों से दूर नहीं रखती हैं. अक्षय जहां जाते हैं वहां उनके चाहने वालो की भीड़ जमा हो जाती है. नब्बे की दशक में अक्षय कुमार की फिटनैस और स्टाइल पर बौलीवुड की कई हसीनाएं फिदा थी इनमें से एक ट्विंकल खन्ना थी. जिन पर अक्षय कुमार का दिल आया और दोनों की शादी हो गई. इन की लव स्टोरी और शादी के किस्से आज भी इनके फैंस याद करते हैं और सुनतेसुनाते हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की लाइफ में ट्विंकल खन्ना से पहले कई एक्ट्रैसेस आ चुकी हैं. बौलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने कई हसीनाओं को अपना प्यार बनाया और फिर दिल तोड़ दिया. अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रैसेस के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रैस रवीना टंडन का आता है.
अक्षय कुमार की शादी के पहले के खुल्लमखुल्ला अफेयर्स
रवीना टंडन: अक्षय और रवीना टंडन का अफेयर 1990 के दशक में काफी चर्चा में रहा. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
शिल्पा शेट्टी: अक्षय और शिल्पा शेट्टी का भी अफेयर को ले कर कोई बात ढकीछिपी नहीं है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और उनके रिश्ते की खबरें मीडिया में छाई रही.
पूजा बत्रा: अक्षय का नाम पूजा बत्रा के साथ भी जुड़ा था. पूजा बत्रा ने बहुत ही कम हिंदी मूवीज की है. इनमें से एक अनिल कपूर के साथ उनकी पौपुलर मूवी विरासत है. अक्षय और पूजा एकदूजे को मौडलिंग के दिनों से जानते थे. दोनों का रिश्ता भी काफी समय तक चला. इसके बाद दोनों एकदूसरे से अलग हो गए.