16 नवंबर, 2018 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वैब सीरीज 'मिर्जापुर' ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
इस वैब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, जैसे ऐक्टर्स ने कमाल के रोल प्ले किए थे.
इस वैब सीरीज में दर्शकों ने कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और बबलू पंडित के अभिनय को बहुत पसंद किया था जोकि पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल और विक्रांत मेस्सी द्वारा निभाए गए थे.
ऐक्शन और रोमांस का तड़का
इस वैब सीरीज में जम कर गालीगलौच और खूनखराबा दिखाया गया था और इस वजह से यह वैब सीरीज ए सर्टिफाइड थी. 'मिर्जापुर' वैब सीरीज को ज्यादातर युवाओं ने पसंद किया था.
तकरीबन 2 साल बाद 23 अक्तूबर, 2020 को 'मिर्जापुर' वैब सीरीज का 'मिर्जापुर सीजन 2' रिलीज किया गया था. 'मिर्जापुर सीजन 2' को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह सीजन भी सुपरहिट साबित हुआ.
'मिर्जापुर सीजन 2' की सफलता के बाद दर्शकों ने 'मिर्जापुर सीजन 3' का बेसब्री से इंतजार करना शुरू कर दिया था. दर्शकों को यकीन था पिछले 2 सीजंस की तरह 'मिर्जापुर सीजन 3' भी सुपरहिट होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ.
खत्म हुआ इंतजार
पूरे 4 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 जुलाई, 2024 को 'मिर्जापुर सीजन 3' रीलीज हुआ जिस ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वजह मुन्ना भैया यानी कि दिव्येंदु शर्मा इस सीरीज में नहीं थे.
दरअसल, 'मिर्जापुर सीजन 3' के शुरुआत में ही मुन्ना भैया की मृत्यु दिखा दी गई थी, जिस वजह से मुन्ना भैया पूरे सीजन में नजर नहीं आए. शो के मेकर्स को यह बात समझ आ चुकी होगी कि 'मिर्जापुर सीजन 3' के फ्लौप होने का कारण है मुन्ना भैया का इस सीरीज में न रहना.