इन दिनों मलयालम एक्टर सुर्खियों में छाए हुए है. एक्टर विवादों में घिरते नजर आ रहे है. इस एक्टर का नाम निविन पौली (Nivin Pauly) है. इन रेप के आरोपों के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक्टर ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है और सभी आरोपे के बेबुनियाद बताया है. इसके साथ ही ये भी कहा कि वे इससे कानूनी तरीके से निपटेंगे.
View this post on Instagram
निविन पौली
जिस महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया उसकी उम्र 40 साल की है. पीड़ित महिला के अनुसार उसके साथ ये घटना दुबई में एक साल पहले हुई थी. पीड़िता का ये आरोप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद निविन पौली ने भी चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी है.
महिला के इन आरोपों के बाद निविन पौली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में एक्टर ने सभी एलीगेशन से पल्ला झाड़ा है. एक्टर ने लिखा - 'मुझे एक झूठी न्यूज रिपोर्ट मिली है. जिसमें एक लड़की ने मुझ पर आरोप लगाया है. कि मैनें उसके साथ गलत व्यहवार किया है. ये पूरी तरह से झूठी खबर है. मैं इन आरोपों को झूठा और निराधार साबित करने करे लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं. जिम्मेदार लोगों की तरह सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया. बाकी मामले को कानूनी तौर पर निपटाएंगे.'
पुनीत सिंह
ये पहला दफा नहीं जब किसी महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया है. ऐसा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है. भोजपुरी फिल्मों की जानीं मानी एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने करीबी दोस्त और को-स्टार पुनीत सिंह पर आरोप लगाया था. प्रियांशु सिंह ने दावा किया है कि पुनीत सिंह ने उन्हे शादी की झांसा देकर फंसाया और फिर रेप किया.