कम खर्च में बढ़िया स्टाइल

अमूमन लोगों की यह सोच रहती है कि फैशन और स्टाइल का मतलब होता है महंगे कपड़े, पर अगर थोड़ा सा दिमाग लगा कर खरीदारी की जाए तो सस्ते कपड़ों से भी स्टाइल बरकरार रखा जा सकता है.

छोटे शहरों और गांवदेहात के लड़के इस तरीके से अपनी पसंद के कपड़े खरीद सकते हैं और हफ्ते के तकरीबन सातों दिन अपनी अलग ड्रैस बना सकते हैं.

कमीज या टीशर्ट और जींस

इसे सब से कूल ड्रैस कहा जा सकता है और यह जोड़ा पड़ता भी काफी सस्ता है. वैसे भी आजकल कपड़ों के कारोबार में इतना ज्यादा कंपीटिशन है कि थोड़े से मुनाफे पर ऐसे कपड़े बाजार में खूब बिकते हैं जो बहुत सस्ते होते हैं और दुकानदार ताल ठोंक कर कह भी देते हैं कि फैशन के इस दौर में गारंटी की उम्मीद मत रखना.

जींस तो होती भी इतनी रफटफ है कि 3-4 दिन भी पहन लो कोई फर्क नहीं पड़ता. 2 जोड़ी जींस और कमीज या टीशर्ट पर ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है. 300 रुपए से मिलनी शुरू हो जाती है. ऐसा ही हाल कुछ कमीज या टीशर्ट का भी होता है. 500-600 रुपए में आप के एक जोड़ी कपड़े तैयार.

अमूमन लोग गाढ़े नीले रंग की जींस पर सफेद टीशर्ट या कमीज पहनते हैं, जो हर कलेगोरे रंग के इनसान पर फबती है. जींस बहुत तरह के रंग और स्टाइल की मिलती हैं. ऐसे ही टीशर्ट और कमीज के रंग का भी खयाल रखा जाता है.

कुरता भी कमाल का

कुरता भी महंगा नहीं पड़ता है. यह पाजामे और जींस या पैंट पर भी खूब फबता है. बाजार में सूती,  रेशमी और तमाम तरह के दूसरे कपड़ों के कुरते मिल जाते हैं. इन की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. आजकल तो रंगबिरंगे शौर्ट कुरते भी चलन में हैं, जो जेब के हिसाब से मुफीद होते हैं.

अब चूंकि सर्दियां शुरू होने वाली हैं तो रेडीमेड गरम कपड़ों के बाजार सजने का समय आने वाला है. चूंकि अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सर्दी ज्यादा दिन नहीं टिकती हैं, इसलिए ज्यादा महंगे गरम कपड़ों पर पैसा खर्च करना जरूरी नहीं है.

साप्ताहिक बाजारों में रंगबिरंगे सस्ते स्वैटर मिल जाते हैं जो महंगे माल से बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं. अच्छे हाफ स्वैटर तो 300 रुपए तक में मिल जाते हैं. अगर कहीं सेल लगी हो तो बड़े ब्रांड के कपड़े भी कम दाम पर मिलने का चांस रहता है.

जब भी कभी कपड़ों की खरीदारी करने जाएं तो डिस्काउंट की बात जरूर करें. कपड़े की अच्छी तरह जांचपरख कर लें. रंग छोड़ने वाले कपड़े खरीदने से बचें.

40 की उम्र और फैशन, पसंदीदा कपडे़ बेधड़क खरीदें

कहते हैं कि फिल्मी सितारे खासकर मर्द 40 के पार सब से ज्यादा हैंडसम होते हैं. आज अमिताभ बच्चन 78 साल के हैं. अगर इस में से 38 साल घटा दें तो साल 1982 में वे 40 साल के थे. यह वह दौर था जब उन की ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘कालिया’, ‘शक्ति’, ‘सिलसिला’ जैसी कई दूसरी फिल्मों ने धूम मचाई थी. उस समय अमिताभ बच्चन बहुत ज्यादा हैंडसम दिखते थे. उन पर हर तरह के कपड़े फबते थे.

पर आम जिंदगी में इस उम्र के मर्द खुद को अधेड़ हुआ मान लेते हैं. अपने फैशन से ज्यादा वे बच्चों के कपड़ों की खरीदारी पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जबकि यह उन के मन की सोच होती है. अगर वे अपने फैशन और कपड़ों पर ध्यान दें तो किसी तरह से अमिताभ बच्चन से कम नहीं लगेंगे, बशर्ते वे कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे :

अपने शरीर के हिसाब से कपड़े चुनें. अगर आप रोजाना कसरत करते हैं और शरीर से चुस्तदुरुस्त हैं तो कोई भी ड्रैस आप पर जंचेगी. पर अगर आप कसरत नहीं कर पाते हैं तो अपने शरीर की बनावट को ध्यान में रख कर ही कपड़े खरीदें. कपड़े ऐसे हों जो आप के रंगरूप के मुताबिक जंचें.

बाजार से सिलेसिलाए कपड़े हर किसी को फिट नहीं आते हैं. उन में कद और कमर के हिसाब से कटाईछंटाई करानी पड़ती है. इस से बेहतर रहेगा कि इस उम्र वाले मर्द दर्जी से अपने सही नाप के कपड़े सिलवाएं. अब चूंकि सिलाई थोड़ी महंगी पड़ती है, लोग कपड़े सिलवाने से बचते हैं, पर यह पक्का है कि सही माप के कपड़े आप के अंदाज को चार चांद लगा देते हैं.

भड़कीले कपड़े पहनने से बचें. उम्र बढ़ना एक क्रिया है जिसे स्वीकार कर लेना ही समझदारी है. लेकिन सादा ड्रैस का मतलब यह भी नहीं है कि कुरतापाजामा पहन लिया. आप जींस, पैंट जैसी चीजें भी पहन सकते हैं, पर जल्दी बदलने वाले फैशन के कपड़े न खरीदें.

ड्रैस को खास बनाते हैं आप के जूते या सैंडल. जींस के साथ किसी भी तरह के जूते या सैंडल चल सकते हैं, पर अगर आप पैंट पहन रहे हैं तो जूते भी उसी के मुताबिक चुनें. साथ ही अपनी बैल्ट को अपने जूतों से मैच कराना न भूलें. अगर आप ब्लैक बैल्ट पहन रहे हैं, तो साथ में काले रंग के जूते ही पहनने चाहिए. भूरे रंग के जूते के साथ भूरे रंग की बैल्ट ही पहनें. ज्यादा सर्द मौसम न हो तो मैचिंग के सैंडल भी पहने जा सकते हैं.

बढ़ती उम्र का यह मतलब नहीं है कि आप अपने कपड़ों की खरीदारी करना ही बंद कर दें. अब शहर और कसबों में फैशन का एक सा होना आप की खरीदारी को आसान कर देता है. दुकान में जाएं और अपनी मनपसंद ड्रैस को पैक कराएं.

जानें यहां, वर्कर्स के पहनावे से शहरी पहनावे तक का शानदार सफर

जिसे फैक्टिरियों में काम करने वाले वर्कर्स पहनते थे वह आज सबको पसंदीदा पोशाक बन चुका है.

त्यौहारों का उत्सव हो या शादी का रौनक या किसी पारिवारिक आयोजन में आप शामिल हो रहे हो  , इस सब में एक पोशाक आम है , जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है . वह है जींस के कपड़े. तो आईए आज जानते है इसके हर उस पहलू को जो इसे पोशाक को सबका पसंदीदा बनता है. आइए समझते है 9 विंदुओ में….

1. डूंगरीज से जींस बनने की कहानी है शानदार :-

अगर जींस के प्रौडक्शन की बात करेंए तो फ्रांस और भारत स्वतंत्र रुप से इसका प्रॉडक्शन करते थे. शायद आपको यह जानकर आश्चर्य हो कि शुरुआत में जींस वर्कर्स द्वारा पहनी जाती थी. भारत में डेनिम से बने ट्राउजर्स डूंगा के नाविक पहना करते थेए जिन्हें डूंगरीज के नाम से जाना जाता था. वहीं फ्रांस में गेनोइज नेवी के वर्कर जींस को बतौर यूनिफॉर्म पहनते थे. उनके लिए जींस का फैब्रिक उनके काम के मुताबिक परफेक्ट था. जींस को ब्लू कलर में रंगने के लिए इंडिगो डाई का इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि 16 वीं शताब्दी में जींस के चलन ने ज्यादा जोर पकड़ाए लेकिन बाकी देशों तक अपनी पहुंच बनाने में इसे काफी समय लग गया.

2. 1850 से 1950 तक का शानदार सफर :-

1850 तक जींस काफी पौपुलर हो चुकी थी. इस दौरान एक जर्मन व्यापारी लेवी स्ट्रास ने कैलिफोर्निया में जींस पर अपना नाम छापकर बेचना शुरू किया. वहां एक टेलर जेकब डेविस उसका सबसे पहला कस्टमर बना. वह काफी दिन तक उससे जींस खरीदता रहा और उसने भी उन्हें लोगों को बेचना शुरू कर दिया. वहां कोयले की खान में काम करने वाले मजदूर इसे ज्यादा खरीदते, क्योंकि इसका कपड़ा बाकी फैब्रिक से थोड़ा मोटा था, जो उनके लिए काफी आरामदायक था.

ऐसा कहा जाता है कि एक दिन डेविस ने स्ट्रास से कहा कि क्यों न हम दोनों मिलकर इसका एक बड़ा बिजनस शुरू करें. स्ट्रास को डेविस का प्रपोजल काफी पसंद आया. इस तरह उन्होंने जींस के लिए यूएस पेटेंट ले लिया और फिर जींस का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका की फैक्टिरियों में काम करने वाले वर्कर्स इसे पहना करते थे. और तो और यह उनकी यूनिफौर्म में शामिल कर दी गई थी.

– पुरुषों के लिए बनी जींस में जिप फ्रंट में नीचे की तरफ लगाई जाती थी, वहीं महिलाओं के लिए बनी जींस में इसे साइड में लगाया जाता था.

– स्पेन और चीन में वहां के काउबाय वर्कर्स जींस कैरी किया करते थे.

– वक्त के साथ जींस में नए नए चेंज आने लगे. इसी के तहत अमेरिकन नेवी में बूट कट जींस को वर्कर्स की यूनिफौर्म बनाया गया.

3. जींस का फैशन में आने की कहानी भी है पुरानी :-

आज से 8 दशक पहले 1950 के करीब जेम्स डीन ने एक हौलिवुड फिल्म श्रेबल विदाउट ए कॉजश् बनाई, जिसमें उन्होंने पहली बार जींस को बतौर फैशन यूज किया.

इस फिल्म को देखने के बाद अमेरिका के टीन एजर्स और यूथ में जींस का ट्रेंड काफी पौपुलर हो गया.

इसकी लोकप्रियता कम करने के लिए अमेरिका में रेस्तरांए थियेटर्स और स्कूल में जींस पहनकर जाने पर बैन भी लगा दिया गया, फिर भी जींस का फैशन यूथ के सिर पर ऐसा चढ़ा की फिर उतरा ही नहीं.

अमेरिका से आगे  जींस की लोकप्रियता  धीरे धीरे बढ़ने लगी, पूरे विश्व समुदाय ने दो दशक के उपरांत यानी 1970 के दशक में इसे फैशन के तौर पर स्वीकार कर लिया गया. तब से अब तक इसके (जींस का) क्रेज हर तबके के लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है.

4. हर उम्र के लोगों का पसंदीदा पोशाक :-

बच्चों से लेकर 50 साल के लोगों तक की पसंद बन चुका है, जींस . बच्चे तो सिर्फ जींस ही पहनने की रट लगाते हैं और कुछ बड़े भी हैं, जो सातों दिन बारह माह जींस ही पहनते हैं.

5. गरीब से लेकर अमीर तक सबका पसंदीदा पोशाक-

एक अच्छी किस्म की जींस के कपड़े हजार रुपए से आना शुरू होता है , वहीं बाजार के मांग और एक बड़े ग्राहक समूह को होने के कारण यह सामान्यतः पटरी और बड़े शहरों के लोकल बाजार में आराम से यह 500 से मिलना शुरू हो जाता है   .

इस कपड़े के बाजार में देश – विदेश की कई कम्पनी शामिल होने के कारण इसमें भी प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ा है .

500 के शुरुआती मूल्य से 21 हजार के अधिकतम मूल्य तक इसके कपड़े मिल जाते है .

इस पोशाक का यह भी खास बात है कि हर रेट यानी हर बजट में बहुत प्रकार के कपड़े मिल जाएंगे . कुल मिला कर अगर आपको जींस का कपड़ा पसंद है तो इसके बदलते रूप से आप कभी बोर नहीं हो सकते .

6. हर समय इसका जादू रहता है बरकरार

-किसी भी फैशन का जादू अधिक दिन तक नहीं टिकता है , लेकिन जींस एक ऐसा परिधान है जिसका जलवा सालों से जस का तस बरकरार है. कभी मजदूरों की पोशाक के रूप में शुरू हुई जींस समाज के हर वर्ग में अपनी पैठ बना लेगी, किसी ने सोचा भी नहीं होगा. लेकिन आज यह एक बड़ी सच्चाई है कि कई दशकों से फैशन की दुनिया में ये पहले पायदान पर है.

7. कई रूप में उपलब्ध है जींस का पोशाक

युवकों के लिए इसका दायरा जींस पैंट और जैकेट तक ही सीमित है. जबकि युवतियों ने गुजराती बंधेज के धागे और कट ग्लास से सजे मिडी, मिनी स्कटे और हाफ पैंटस तक जींस के पहनने शुरू कर दिए हैं.

8. महिलओं में विशेष क्रेज है :-

भारत में जींस का दखल तो वर्षों से रहा है मगर बीते कुछ दशक में   भारतीय महिलाओं की यह मनपसंद पोशाक बन चुका है. आज महानगरों और अन्य उपनगरों कों छोड दिया जाए तों छोटे शहरों की महिलाए भी इसे अरामदायक पहनावे के रूप में स्वीकार कर चुकी है. अगर इसे सिर्फ पहनावे के रूप में इसे देखा लाए तो यह भारतीय महिलाओं के लिए खासी सुविधाजनक साबित हुई है.

एक दशक पहले तक छोटे शहरों में शादी के बाद किसी भारतीय महिला को जींस में देखने की कल्पना करना भी मुश्किल था. लेकिन अब स्थिति बदल गई है .

9. रखरखाव आसान :-

जींस के रखरखाव की बात करे तो एक बार धुलाई के बाद इसे दो बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको बहुत यात्राएं करनी पड़ती हों या आपका प्रोफेशन भागदौड़ भरा हो तो भला जींस से बेहतर क्या हो सकता है.

क्या आप दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राय करें फरहान के ये लुक्स

फरहान अख्तर ना सिर्फ एक सफल एक्टर है बल्कि उनके डायरेक्शन के भी सभी दिवाने है. फरहान की एक्टिंग की बात करें तो वो बौलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल है अपने रोल के लिए काफी मेहनत करते है. मेहनत ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि अपने लुक्स पर भी फरहान काफी काम  करते हैं. भाग मिल्खा भाग या जिंदगी ना मिलेगी दुबारा फरहान के लुक्स के कारण ही को काफी पसंद किया गया. इसलिअ आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जिसे आप किसी भी खास ओकेजन में ट्राय कर सकते है.

ब्लू ब्लेजर के साथ वाइट टी- शर्ट

फरहान के इस लुक की बात करें तो आप इसे आप किसी भी ओकेजन पर ट्राय कर सकते हैं. फिर वो चाहे पार्टी हो या कोई इवेंट. फरहान के इस लुक की सबसे खास बात ये है की इसमें उन्होने लाइट ब्लू कलर के ब्लेजर के साथ वाइट टी-शर्ट पहनी हैं जो काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

About last night .. feeling super stylish in my @zegnaofficial jacket and pants 😘 Styled by @divyakdsouza

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

पिंक सूट भी है ट्रेंडी

हमेशा लड़कियों के कलर से जाने जाने वाले पिंक कलर को फरहान ने एक खास अंदाज में ट्राट किया हैं. फ्लावरी प्रिंट शर्ट के साथ के साथ पिंक  टू पीस सूट उनके  लुक्स को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप जरुर ट्राय  कर सकते है.

प्रिंटेड ब्लेजर लुक

प्रिंटेड शर्ट तो आपने अपने फैशन में कई बार ट्राय किया होगा पर क्या  आपने कभी प्रिंटेड ब्लेजर ट्राय  किया है अगर नही तो फरहान का ये  लुक आपके लिअ ही है. हेरम के साथ प्रिंटेड ब्लेजर और वाइट शूज  इस लुक को किसी भी डिस्को पार्टी के लिए यूज कर सकते  है.

 

View this post on Instagram

 

Who are you if not who you are? Be yourself. Image @abheetgidwani Styled by @kushalparmanand Jacket @karrtikd Shoes @filaindia

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

फरहान का  औफिस लुक

डेली औफिस जाने वालो के लिए सबसे  बड़ी दिक्कत ये  होती है की वो औफिस जाते वक्त क्या पहने. तो  देखिए ये लुक, फरहान के ये स्टाइल आप औफिस वेयर के तौर पर ट्राय कर सकते है. इस लुक में फरहान की  प्रिंटेड शर्ट और फोर्नल ट्राउजर काफी अच्छा लग रहा है.

“मिस्टर बजाज” के फैशन को करें फौलो और बनें स्टाइलिश

हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रहे “कसौटी जिंदगी की” के “मिस्टर बजाज” यानी करण सिंह ग्रोवर एक्टिंग और फिटनेस के लिए तो सभी उनके दिवाने है. पर उनकी स्टाइल सेंस भी कुछ कम नही है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज शेयर होती रहती है, जिसमें करन के ड्रेसिंग सेंस देखते ही बनती है, करण की पत्नी और बौलीवुड स्टार बिपाशा बासु भी उनके स्टाइल की कायल हैं. यंग बौय्ज  उनके इन लुक्स को काफी फौलो करते  है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे करन के कुछ लुक्स जिसे  आप किसी भी इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.

सस्पेंडर्स बेल्ट से करे स्टाइल को और इंमप्रूव

करन के इस लुक में उन्होंने पुलका डोट शर्ट के साथ ब्लू ट्राउजर पहना है. साथ में उनकी हैट इस लुक को कम्पलीट कर रही हैं. सबसे खास बात है उनके सस्पेंडर्स बेल्ट, इस पूरे लुक्स में इस बेल्ट ने कौम्प्लिमेंट दे दिया हैं. करन के इस लुक को आप किसी पार्टी  या  इवेंट के लिए ट्राय कर सकते हैं.

हैरम वीथ कोट

इंडियन और वेस्टर्न का ये कौम्बिनेशन किसी भी इंडियन फंक्शन के लिए परफेक्ट है. वाइट कलर की हैरम के साथ वाइट कलर का डिजाइनर कोट काभी अच्छा लग रहा है. इस लुक को अप जरुर ट्राट कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Tonight in @shantanunikhil you guys are as brilliant as ever. Styled by @eshaamiin1 Shot by @bipashabasu ❤️

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on

प्रेंटेड कोट है फैशन में

आअ दिन सोशल मीडिया में ओवर कोट पहने आपने देखा होगा जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं. करन का लुक किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

🔱 Today for #3dev promotions Wearing @iamkenferns Styled by @rockystarofficial 😎 #undercoverbhagwan

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on

आर्मी लुक अभी भी है फैशन में

यदि आपको भी टफ लुक पसंद हैं और आर्मी प्रिंट आज भी पहनना चाहते है तो देर ना करें, क्योंकि एक बार फिर आर्मी प्रिंट फैशन में आ गया हैं. इस लुक को आप कौलेज के साथ-साथ पार्टी इवेंट्स पर भी ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Today for all print and media interviews for #3dev. Styled by @rockystarofficial 🤘🏽🔱

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on

 

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के ये 4 लुक्स…

बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं. आयुष्मान खुराना अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं…

  1. ओरेंज बार इन द कार…

हाल फिलहाल उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उनहोनें लाईट पिंक कलर की प्रिंटिड टी-शर्ट और ट्राउसर के साथ ओरेंज कलर का लौंग कोट पहन रखा है, साथ ही में उन्होनें कैप्शन में लिखा है कि “ओरेंज बार इन द कार”. इस फोटो में आयुष्मान काफी अच्छे और ट्रेंडी लुक में नज़र आ रहें हैं. आप सब भी आयुष्मान का यह लुक किसी भी कैज़ुएल पार्टी में ओरों से बहतर और ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Orange bar in the car.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

2. कलरफुल कपड़ों का ट्रेंड…

जहां 90 के दशक में गोविंदा जैसे बड़े अभिनेता ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने बडे पर्दे पर नज़र आते थे वहीं आयुष्मान की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें कलरफुल जैकेट के साथ कलरफुल लोअर पहन रखा है. ऐसा लगता है कि आयुष्मान फिर से वही पुराना ट्रेंड वापस लाना चाहते हैं. फैंस ने इस फोटो को काफी पसंद किया है और काफी अच्छे कमेंटस भी किए हैं. आप इस लुक को कहीं भी अपने डेली यूज़ में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

3. आप भी ट्राई कर सकते हैं आयुष्मान का औफिस लुक…

औफिस जाने वाले लोगों को अक्सर समझ नहीं आता कि उन्हे औफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जिनसे वे और स्टाइलिश दिख सकते हैं. आयुष्मान का एक औफिशियल लुक भी सामने आया है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट, ब्लैक कलर की वी-नैक स्वैटर और क्रीम कलर का कोट पहना हुआ है. आयुष्मान इस लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रहें हैं, तो अगर आप भी अपने औफिस में स्टाइलिश नजर आना चाहते है तो आप भी आयुष्मान के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

4. कौलेज जाने वाले यंगस्टर्स करें आयुष्मान का ये लुक ट्राई…

आयुष्मान का एक कौलेज लुक भी देखने को मिला है जिसमें वे एक किताब पड़ते नजर आ रहे है. इस फोटो में आयुष्मान ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक और रेड कलर की प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है. कौलेज जाने वाले युवा अपने पहनावे को ले कर काफी सोच विचार करते हैं ताकी वे अपने कौलेज में ओर ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकें.

 

View this post on Instagram

 

#WorldBookDay

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

बता दें कि आयुष्मान बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे सिंगर, पोएट, और टेलिविजन होस्ट भी हैं. आयुष्मान ने अपने अब तक के करियर में कई सारे अवार्डस भी जीते हैं जिनमें से तीन फिल्म फेयर अवार्ड भी शामिल हैं. वो जल्द ही फिल्म आर्टिक्ल 15 में नजर आएंगे, जिसमें वो एक पुलिस औफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें