अमूमन लोगों की यह सोच रहती है कि फैशन और स्टाइल का मतलब होता है महंगे कपड़े, पर अगर थोड़ा सा दिमाग लगा कर खरीदारी की जाए तो सस्ते कपड़ों से भी स्टाइल बरकरार रखा जा सकता है.
छोटे शहरों और गांवदेहात के लड़के इस तरीके से अपनी पसंद के कपड़े खरीद सकते हैं और हफ्ते के तकरीबन सातों दिन अपनी अलग ड्रैस बना सकते हैं.
कमीज या टीशर्ट और जींस
इसे सब से कूल ड्रैस कहा जा सकता है और यह जोड़ा पड़ता भी काफी सस्ता है. वैसे भी आजकल कपड़ों के कारोबार में इतना ज्यादा कंपीटिशन है कि थोड़े से मुनाफे पर ऐसे कपड़े बाजार में खूब बिकते हैं जो बहुत सस्ते होते हैं और दुकानदार ताल ठोंक कर कह भी देते हैं कि फैशन के इस दौर में गारंटी की उम्मीद मत रखना.
जींस तो होती भी इतनी रफटफ है कि 3-4 दिन भी पहन लो कोई फर्क नहीं पड़ता. 2 जोड़ी जींस और कमीज या टीशर्ट पर ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है. 300 रुपए से मिलनी शुरू हो जाती है. ऐसा ही हाल कुछ कमीज या टीशर्ट का भी होता है. 500-600 रुपए में आप के एक जोड़ी कपड़े तैयार.
अमूमन लोग गाढ़े नीले रंग की जींस पर सफेद टीशर्ट या कमीज पहनते हैं, जो हर कलेगोरे रंग के इनसान पर फबती है. जींस बहुत तरह के रंग और स्टाइल की मिलती हैं. ऐसे ही टीशर्ट और कमीज के रंग का भी खयाल रखा जाता है.
कुरता भी कमाल का
कुरता भी महंगा नहीं पड़ता है. यह पाजामे और जींस या पैंट पर भी खूब फबता है. बाजार में सूती, रेशमी और तमाम तरह के दूसरे कपड़ों के कुरते मिल जाते हैं. इन की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है. आजकल तो रंगबिरंगे शौर्ट कुरते भी चलन में हैं, जो जेब के हिसाब से मुफीद होते हैं.