हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रहे “कसौटी जिंदगी की” के “मिस्टर बजाज” यानी करण सिंह ग्रोवर एक्टिंग और फिटनेस के लिए तो सभी उनके दिवाने है. पर उनकी स्टाइल सेंस भी कुछ कम नही है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज शेयर होती रहती है, जिसमें करन के ड्रेसिंग सेंस देखते ही बनती है, करण की पत्नी और बौलीवुड स्टार बिपाशा बासु भी उनके स्टाइल की कायल हैं. यंग बौय्ज  उनके इन लुक्स को काफी फौलो करते  है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे करन के कुछ लुक्स जिसे  आप किसी भी इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.

सस्पेंडर्स बेल्ट से करे स्टाइल को और इंमप्रूव

करन के इस लुक में उन्होंने पुलका डोट शर्ट के साथ ब्लू ट्राउजर पहना है. साथ में उनकी हैट इस लुक को कम्पलीट कर रही हैं. सबसे खास बात है उनके सस्पेंडर्स बेल्ट, इस पूरे लुक्स में इस बेल्ट ने कौम्प्लिमेंट दे दिया हैं. करन के इस लुक को आप किसी पार्टी  या  इवेंट के लिए ट्राय कर सकते हैं.

हैरम वीथ कोट

इंडियन और वेस्टर्न का ये कौम्बिनेशन किसी भी इंडियन फंक्शन के लिए परफेक्ट है. वाइट कलर की हैरम के साथ वाइट कलर का डिजाइनर कोट काभी अच्छा लग रहा है. इस लुक को अप जरुर ट्राट कर सकते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...