फरहान अख्तर ना सिर्फ एक सफल एक्टर है बल्कि उनके डायरेक्शन के भी सभी दिवाने है. फरहान की एक्टिंग की बात करें तो वो बौलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल है अपने रोल के लिए काफी मेहनत करते है. मेहनत ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि अपने लुक्स पर भी फरहान काफी काम करते हैं. भाग मिल्खा भाग या जिंदगी ना मिलेगी दुबारा फरहान के लुक्स के कारण ही को काफी पसंद किया गया. इसलिअ आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जिसे आप किसी भी खास ओकेजन में ट्राय कर सकते है.
ब्लू ब्लेजर के साथ वाइट टी- शर्ट
फरहान के इस लुक की बात करें तो आप इसे आप किसी भी ओकेजन पर ट्राय कर सकते हैं. फिर वो चाहे पार्टी हो या कोई इवेंट. फरहान के इस लुक की सबसे खास बात ये है की इसमें उन्होने लाइट ब्लू कलर के ब्लेजर के साथ वाइट टी-शर्ट पहनी हैं जो काफी अच्छी लग रही हैं.
View this post on Instagram
पिंक सूट भी है ट्रेंडी
हमेशा लड़कियों के कलर से जाने जाने वाले पिंक कलर को फरहान ने एक खास अंदाज में ट्राट किया हैं. फ्लावरी प्रिंट शर्ट के साथ के साथ पिंक टू पीस सूट उनके लुक्स को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप जरुर ट्राय कर सकते है.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल