एकता कपूर के टीवी शो मे दिखेंगी शिवांगी जोशी, बनेंगी धाकड़ जर्नलिस्ट

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) अबतक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी है छोटे पर्दे पर काम करके भी लोगों के दिलों पर राज किया है.वही कुछ वक्त पहले बेकाबू में कैमियों किया था. जिसके दर्शकों को काफी खुश कर दिया था. ‘बेकाबू’ में उनकी और जैन इमाम की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. लेकिन अब शिवांगी जोशी के लिए एक नई खबर है कि वो जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आने वाली है जहां उन्हे पत्रकार के रोल के लिए चुना गया है.

आपको बता दें, कि शिवांगी जोशी  को लेकर खबर है कि वह एकता कपूर के शो में पत्रकार की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी का मॉक शूट अभी होना बाकी है. इसके साथ ही एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) शो में शिवांगी जोशी के साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि एकता कपूर के इस अपकमिंग टीवी शो का नाम सामने आना अभी बाकी है. बता दें कि इस शो के लिए शिवांगी जोशी के साथ-साथ दिशा परमार को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से एकता कपूर के शो को ना कह दिया. उन्हें लेकर यह भी अटकलें लगने लगी थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. हालांकि दिशा परमार ने मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.

एकता कपूर के अपकमिंग शो के जरिए कुशाल टंडन करीब छह सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. आखिरी बार उन्हें ‘बेहद’ में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. कुशाल टंडन को लेकर यह भी खबर थी कि वह ‘बेकाबू’ में नजर आएंगे. लेकिन बाद में उनकी जगह शालीन भनोट को कास्ट किया गया.

नागिन 6: लीप के बाद बदला तेजस्वी का लुक, वायरल हुआ वीडियो

एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो नागिन 6 की रेटिंग लगातार गिरती ही जा रही है. हाल ही में खबर आई थीं की इस शो को अब बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद से चैनल ने इस शो को एक और मौका दिया.

जैसे ही एकता कपूर को शो का एक्सटेंशन मिला उन्होंने शो को हिट बनाने का सोचा और अब शो में 20 साल का लीप आने वाला है. एकता कपूर ने शो को हिट बनाने का ठान ली हैं. लीप के बाद से तेजस्वी  प्रकाश प्रथा की बेटी का किरदार निभाएंगी.इसी बीच एकता कपूर ने नागिन 6 के लोगों को शानदार तोहफा दे डाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

एकता कपूर ने तेजस्वी का एक नया लुक दे दिया है. फैंस को तेजस्वी के नए लुक की झलक पसंद आ रही है. इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश एक नए लुक में नजर आ रही हैं.

तेजस्वी ने खुलासा किया कि उनके लिए ढ़ेर सारी ड्रेस भेज हैं एकता जिससे उनका परफेक्ट लुक दिख सके. एकता कपूर एकदम से एथनिक लग रही हैं.  अपने नए लुक को परफेक्ट बनाने के लिए तेजस्वी ने नाक में नोज पिन पहना हुआ है. जिसमें वह बलां की खूबसूरत लग रही हैं. इसमें प्रतीक सहजपाल और तेजस्व प्रकाश एक साथ काम करने वाले हैं. इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि प्रतीक और तेजस्वी बिग बॉस के घर में लड़ाई भी किए थें. जो काफी ज्यादा चर्चा में बा हुआ था.

नागिन 6 में लीप के बाद प्रथा की बेटी की एंट्री होने वाली है. प्रथा कि बेटी को अपने अतीत के बारे में पता चलेगा. देखते है कि इस बार कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है.

 

रश्मि देसाई जल्द दिखेंगी नागिन 6 में ! फोटोज हुईं वायरल

एकता कपूर के सुपर नैचुरल शो नागिन 6  शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा है. हाल ही में शो में रश्मि देसाई की एंट्री की खबर आई थी ,इसी बीच नागिन 6 के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, इन तस्वीरों में रश्मि देसाई नागिन 6 के सेट पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.अब ये तो तय है कि रश्मि जल्द ही नागिन 6 में दिखेंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

सोशल मीडिया पर नागिन 6 के सेट से वायरल फोटोज में रश्मि ने तेजस्वी प्रकाश के साथ जमकर पोज दिए. तस्वीर में इन दोनों हसीनाओं के साथ महक चहल भी दिख रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ एक फोटो में रश्मि हवा में लटकती हुई दिख रही हैं. रश्मि देसाई की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. फैंस का मानना है कि रश्मि देसाई आते ही नागिन 6 में धमाल मचा देंगीं.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

 

बीते दिन ‘नागिन 6’ के सेट पर टीवी अदाकारा सुप्रिया शुक्ला को भी देखा गया है. तस्वीर में सुप्रिया शुक्ला, तेजस्वी प्रकाश और महक चहल के साथ खड़ी दिख रही हैं. तस्वीर को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि सुप्रिया शुक्ला भी नागिन 6 का हिस्सा बनने वाली हैं.

लाल नागिन बनकर एंट्री मारेंगी रश्मि देसाई

‘नागिन 6’ में रश्मि देसाई लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं. लाल नागिन प्रथा की दुश्मन है जो कि किसी खास मकसद के साथ गुजराल परिवार में दस्तक देगी.

ऋषभ और प्रथा की जिंदगी में मचेगी खलबली

रश्मि देसाई यानी लाल नागिन के आने से प्रथा और ऋषभ दोनों की जिंदगी में भूचाल आने वाला है. रश्मि देसाई नागमणि लेने के मकसद से प्रथा पर हमला करेगी. लाल नागिन को देश के दुश्मनों ने भेजा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं रश्मि देसाई की तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)


सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस अब रश्मि देसाई के नागिन लुक को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. एक्ट्रेस की नागिन 6 में एंट्री होते ही उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और शो में उनकी एंट्री होने का इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच फैंस लगातार रश्मि देसाई की फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं .इन एडिटेड तस्वीरों में रश्मि देसाई लाल नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं.

Lock upp: आपस में भिड़ीं पायल रोहातगी और अंजलि अरोड़ा

कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते जा रहे हैं. शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ा खुशनुमा माहौल दिख रहा था, लेकिन अब सभी  के बीच आपस में लड़ाईयां शुरू हो गई हैं .हाल ही में दो कंटेस्टेंट्स के बीच बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई.

ये भी पढ़ें : ‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया

वो दो कंटेस्टेंट्स हैं पायल रोहतगी और अंजली अरोड़ा, वैसे इन दोनों स्टार्स के बीच शुरुआत से ही थोड़ी तल्खी देखी जा रही है.ऑल्ट बालाजी ने इसका प्रोमो भी जारी किया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पायल घर का कुछ सामान फेंक देती हैं, वहीं ब्लू टीम के सदस्य करणवीर, निशा, पूनम और अंजली उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. पायल तब भी नहीं रुकतीं तो अंजली उन्हें पकड़ लेती हैं.

इस दौरान दोनों में थोड़ी हाथापाई भी होती है, इस दौरान अंजली  कहती हैं  कि उन्होंने उन्हें काटा तो वहीं पायल कहती हैं कि अंजली के ऐसे पकड़ने से उनका दम घुट रहा है. देखें वीडियो.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

जाने पूरा मामला

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

दरअसल, हुआ यूं था कि एक टास्क के दौरान पायल ने कहा था कि ‘एक्सपीरियंस लोगों के साथ खड़े रहना सीखो…बच्चों का काम नहीं है ये’. पायल की इस बात का जवाब देते हुए अंजलि ने कहा था, ‘तो बुड्ढों के लिए भी तो जगह नहीं है…बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं.’ अंजलि की इस बात पर पायल और निशा भड़क गई थीं. इसके बाद वीकेंड पर कंगना ने अंजलि को आड़े हाथों ले लिया.

ये भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे के साथ घर जमाई बनकर रहे थे पति विक्की, जानें वजह

अंजलि अरोड़ा पर भड़कीं कंगना रनौत

इस शर्मनाक हिंसा के बाद ‘क्वीन’ ने अंजलि से कहा ‘आप मेरी उम्र को कैसे जस्टिफाई करेंगी? आप मुझे क्या कहेंगी आंटी..बुड्ढी? क्योंकि मैं आपसे बड़ी हूं. या आप मुझे बहन जी..आंटी कहेंगी क्योंकि आप किसी की इज्ज़त नहीं करतीं’. कंगना की बात सुनकर अंजलि ने अपनी सफाई में कहा कि वो अपनी मम्मी को बहुत मिस कर रही थीं इसलिए उन्होंने गुस्से में वो कह दिया.

Naagin 6: पहला एपिसोड देखकर ही फैंस ने लगाया ‘ब्लॉकबस्टर’ का ठप्पा, ट्वीट के जरिये दिया रिएक्शन

एकता कपूर बैनर तले कलर्स चैनल का मचअवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर आखिरकार हो गया. 12 फरवरी को नागिन 6 के पहले एपिसोड से तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल स्टारर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. या यूं कहें कि इस सीरियल का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. Bigg Boss विनर तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए. तेजस्वी प्रकाश के अलावा सिंबा नागपाल, महक चहल और बाकी सितारों को भी लोगों ने पसंद किया है.लम्बे वक्त के बाद टीवी की सुपरहिट वैम्प उर्वशी ढोलकिया ने भी इस शो से टीवी में वापसी की है.

यह शो शनिवार -रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शनिवार-रविवार सुबह साढ़े 7 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं .
पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दर्शक कि निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हुई हैं. यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर बयां की और शो की तारीफ में ढेर सारे ट्वीट्स भी किए.

एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने बेहद शानदार एक्टिंग की है.’

जबकि एक यूजर ने लिखते हुए कहा, ‘नागिन 6 का पहला एपिसोड Blockbuster है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल ने कमाल की एक्टिंग की है. जबकि महक चहल ने धमाकेदार कमबैक किया है और मेरी फेवरेट उर्वशी ढोलकिया भी वापस आ गई है वो भी मेरी फेवरेट सीरिज नागिन में.

आइए नज़र डालें लोगों के ट्वीट्स पर

 

Naagin 6: Bigg Boss क्वीन Tejasswi Prakash अब बनेंगी नागिन,कातिल लुक देखकर फैंस हुए घायल

बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश जल्द की एकता कपूर के आने वाले शो नागिन 6 में नज़र आएंगी.  बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ तेजा ने नागिन के रोल को भी अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ है ,साथ ही तेजा के नागिन लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है,उनके फैंस उनके लुक की तारीफ़ करते नहीं थक रहे .

एकता कपूर जल्द ही अपने सुपरनैचरल शो नागिन 6 से टीवी पर धमाकेदार एंट्री करके शो के फैंस को सरप्राइज़ देंगी. टीवी की नई नागिन को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड थे कि आखिर कौन होगी टीवी की नई नागिन. अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना या निया शर्मा में से कोई एक नागिन के रोल में नज़र आएंगी। लेकिन Bigg Boss  के मेकर्स  ने  सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है .Bigg Boss 15  के फिनाले में नई नागिन के नाम को रिवील कर दिया गया है. खुद सलमान खान ने नई नागिन के नाम से पर्दा हटाया. टीवी की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस विनर Tejasswi Prakash हैं .

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीती रात  बिग बॉस 15 के फिनाले  में  इस हसीन नागिन के लुक से पर्दा हटाया गया .सोशल मीडिया पर तेजस्वी के इस कातिल नागिन लुक की काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश गोल्डन कलर का शानदार आउटफिट पहनकर डांस करती नजर आईं. तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनका यह लुक देखकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. बिग बॉस की क्वीन बनने के बाद तेजस्वी अब नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

पढ़ें फैंस के कॉमेंट्स 
तेजस्वी प्रकाश के नागिन लुक के बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, “मैंने आजतक नागिन का एक भी सीजन नहीं देखा है। तेजस्वी प्रकाश के इस अंदाज को देखकर मेरा मन कर रहा है अब तो मुझे भी नागिन 6 देख ही लेना चाहिए.”
एक अन्य यूज़र ने लिखा मैं तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में देखने के लिए बेकरार हूं. इस बार का नागिन बेहद खास होने वाला है.
इतना ही नहीं एक फैन ने तो तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट नागिन का खिताब दे डाला है

Balika Vadhu 2: शो Off Air होने की खबर पर आनंद उर्फ Randeep Rai ने दिया ये रिएक्शन

साल की शुरुआत 2022 में जहां कई नए टीवी शोज़ ऑन एयर होने वाले हैं ,तो कई ऐसे शोज़ भी हैं जिनके बंद होने की अफवाहों ने फैंस में खलबली मचा दी है. इन्हीं शोज़ में एक नया नाम बालिका वधु 2 का भी जुड़ गया है ,कुछ टाइम पहले इस सीरियल में लीप देखने को मिला था. अब इस सीरियल के ऑफ़ एयर होने के अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस शो के ऑफ़ एयर होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सीरियल में आनंदी (शिवांगी जोशी) और आनंद (रणदीप राय) का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा है ,जिसके कारण इस शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी है. कुछ साइट्स के अनुसार इस सीरियल को एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स से रिप्लेस किया जाएगा.

इसी सिलसिले को लेकर एक वेबसाइट ने सीरियल के लीड एक्टर रणदीप रॉय से बात की, रणदीप ने कहा ‘मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है,  प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है.’ रणदीप के इस बयान से उनके और आनंदी के फैंस को राहत जरूर मिलेगी.

बता दें कि बालिका वधू को शरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ,और ये शो कलर्स का नंबर 1 शो भी रह चुका है. अब बालिका वधू के दूसरे सीज़न में भी दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की सफल कलाकार शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के लिए कास्ट किया गया है। शिवांगी की फैंस फॉलोविंग ने शो रेटिंग को लगातार बढ़ाया. बालिका वधु 2 की कहानी राजस्थान से है,और  महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

इस शो को लेकर है अफवाह

एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स में से एक है प्रेम बंदिनी, जो कि दो दोस्तों की कहानी है. कथित तौर पर यही शो बालिका वधु 2 कि जगह लेगा. हालांकि रणदीप राय ने बताया कि प्रोडक्शन से बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर अभी तक उन्हें नहीं मिली है.

नागिन 6 Promo : Rubina या Nia Sharma, कौन होगी टीवी की नई नागिन?

टीवी पर्दे पर एक बार फिर से एकता कपूर अपने नये सुपरनैचुरल शो नागिन 6 से दस्तक देंगी. इस शो की नई नागिन के रोल के लिए रुबीना दिलैक और निया शर्मा का नाम काफ़ी सुनने को मिल रहा था.  ऐसे में रुबीना दिलैक के फैंस कयास लगा रहे हैं कि रुबीना ही इस बार नागिन का रोल करेंगी. रुबीना दिलैक टीवी पर्दे की लोकप्रिय एक्ट्रेस्स में से एक मानी जाती हैं. उनके फैंस भी चाहते हैं कि वो ही नागिन के रोल में दिखें.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

लेकिन इसी बीच एकता कपूर ने नागिन 6 का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस की कंफ्यूज़न बढ़ा दी है. प्रोमो में नागिन  कोरोना का सामना करते हुए दिखाई दे रही है, हालाँकि नागिन का चेहरा प्रोमो में  साफ नहीं दिख रहा है.

फैंस सिर्फ़ नागिन के फिगर को देख कर कयास लगा रहे हैं कि शो की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि उनकी फ़ेवरेट रुबीना ही हैं, वहीं दूसरी ओर निया शर्मा के फैंस को लग रहा है कि यह फिगर रुबीना का नहीं बल्कि उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस्स निया शर्मा का है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस अपनी फ़ेवरेट एक्ट्रेस्स का नाम ले रहे हैं. सभी बातों को देखकर यही लगता है कि रुबीना दिलैक और निया शर्मा के फैंस कंफ्यूज़ हैं क़ी आख़िर कौन होगी शो की नई नागिन ?

‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 6ठा सीजन जल्द ही वापसी करने वाला है. जी हां, फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि शो में लीड रोल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक निभाएंगी.

दरअसल बिग बौस 14 के दौरान एकता कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं तब उन्होंने कहा था कि वह रुबीना के साथ काम करना चाहती हैं. एकता की यह बात सुनकर रूबीना काफी खुश हुई थीं. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रूबीना दिलाइक ‘नागिन 6’ में मेन रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

अब खबर यह आ रही है कि शो के मेकर्स ने रूबीना दिलाइक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. जी हां, खबरों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी इस शो में लीड रोल अदा करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ऑडिशन पूरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ‘नागिन 6 के ऑडिशन पूरे हो गए हैं. खबरों की माने तो नियति फतनानी को ‘नागिन 5’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

रूबीना दिलाइक की वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बौस 14 के बाद वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

इन दिनों एकता कपूर द्वारा ‘‘जी 5’’ और ‘‘आल्ट बालाजी’’के लिए निर्मित अर्बन रिलेशनशिप पर आधारित वेब सीरीज ‘‘हिज स्टोरी‘‘ अपने प्रसारण से पहले ही काफी चर्चा में है. यह वेब सीरीज एक साथ ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी 5’’ और ‘‘आल्ट बालाजी’’पर 25 अप्रैल 2020 से स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज में मृणाल दत्त के साथ सत्यदीप मिश्रा और प्रियामणि राज जैसे कलाकार नजर आएंगें. इसमें समलैंगिक संबंधों और बाधाओं को तोड़ने वाली कहानियों का भी समावेश हैं.

इसमें मृणाल दत्त ‘गे’ के किरदार में नजर आने वाले हैं.

डिंग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह कहानी कुणाल (सत्यदीप) और साक्षी (प्रियामणि) और प्रीत (मृणाल दत्त) के इर्द-गिर्द घूमती है. जबकि कुणाल और साक्षी शादीशुदा हैं, जहां साक्षी एक शेफ हैं, प्रीत एक मशहूर अन्न समीक्षक और एक ट्रेवलर (यात्री) की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. साक्षी ने अपने रेस्तरां के उद्घाटन के लिए जब प्रीत को फोन किया, तो उसे यह नहीं पता था कि उसके आदर्श परिवार में अप्रत्याशित घटनाओं के उथल-पुथल होने वाली है.

ये भी पढ़ें- रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrinal Dutt (@crimrinal)

आज वेब सीरीज ‘‘हिज स्टोरी’’ की कहानी का टीजर ऑनलाइन व सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें इस बात की झलक दिखाई देती है कि जब साक्षी को कुणाल की सच्चाई के बारे में पता चलती है, तो वह कैसे घबरा जाती हैं. मजबूत पटकथा और कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों के साथ, टीजर अपने दर्शकों के लिए एक अर्थपूर्ण कहानी लाने का वादा करता है. टीजर हमें बिना बहुत सारे विवरणों के यह भी संकेत देता है कि दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

वेब सीरीज ‘‘हिज स्टोरी’’ की चर्चा करते हुए मृणाल दत्त कहते हैं, ‘‘इस वेब सीरीज में काम करके और डिंग एंटरटेनमेंट और इसमें शामिल कलाकारों के साथ सहयोग कर काफी अच्छा लग रहा है. इस तरह की वेब सीरीज के लिए धन्यवाद. हमारे पास अपनी आवाज उठाने,  या कम से कम सवाल उठाने का अवसर है. ऐसी कहानियों को केंद्र में ले जाने के साथ साथ बहुत कुछ कहना भी है. मैं समान रूप से उत्साहित हूं और यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि कैसे प्रतिक्रिया प्राप्त होंगी.”

मृणाल दत्त को हाल ही में एक लघु फिल्म 55 किमी@ सेकेंड में देखा गया था और उन्हें उसी के लिए लगातार प्रशंसा मिल रही है.इसके अलावा मृणल दत्त अब तक ‘द लोनली प्रिंस (2020), ए मोमेंट (2017), पवन एंड पूजा (2020), हैलो मिनी (2021) और नेटफ्लिक्स का अपस्टार्ट (2019) में काफी शोहरत बटोर चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें