स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है जिससो दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के मेकर्स हर हफ्ते नए ट्विस्ट के लिए कहानी का ट्रैक बदल रहे है.
सीरियल के बिते एपिसोड से दिखाया जा रहा है कि आदित्य, (Gashmeer Mahajani) इमली की ओर झुकता ही चला जा रहा है लेकिन वह मालिनी को सच बताने से डर रहा है कि कहीं मालिनी यह सच बर्दाश्त ना कर पाये.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब
View this post on Instagram
‘इमली’ के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों को सुनकर इमली काफी परेशान हो गई. तो आदित्य उसे अकेले में ले जाकर संभाला और उसे गले लगाकर शांत करने की कोशिश की तो इसी बीच आदित्य का एक कलीग दोनों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
ये भी पढ़ें- मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम
View this post on Instagram
तो वहीं इमली ने आदित्य से कहा कि उस रिपोर्टर को सच बताने से रोको तो दूसरी तरफ आदित्य कहता है कि अगर सच ऐसे ही पता चलने वाला है तो कोई बात नहीं.
इसी बीच वह रिपोर्टर घर जाकर सभी को इमली का सच बताने के लिए जाता है तभी वहां आदित्य और इमली पहुंच जाते हैं. तो दूसरी ओर मालिनी को बार-बार यही सवाल परेशान कर रहा है कि आखिर आदित्य उसे आजकल इतना इग्नोर क्यों कर रहा है.