साल की शुरुआत 2022 में जहां कई नए टीवी शोज़ ऑन एयर होने वाले हैं ,तो कई ऐसे शोज़ भी हैं जिनके बंद होने की अफवाहों ने फैंस में खलबली मचा दी है. इन्हीं शोज़ में एक नया नाम बालिका वधु 2 का भी जुड़ गया है ,कुछ टाइम पहले इस सीरियल में लीप देखने को मिला था. अब इस सीरियल के ऑफ़ एयर होने के अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस शो के ऑफ़ एयर होने की पुष्टि नहीं की गई है.
सीरियल में आनंदी (शिवांगी जोशी) और आनंद (रणदीप राय) का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा है ,जिसके कारण इस शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी है. कुछ साइट्स के अनुसार इस सीरियल को एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स से रिप्लेस किया जाएगा.
View this post on Instagram
इसी सिलसिले को लेकर एक वेबसाइट ने सीरियल के लीड एक्टर रणदीप रॉय से बात की, रणदीप ने कहा ‘मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है, प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है.’ रणदीप के इस बयान से उनके और आनंदी के फैंस को राहत जरूर मिलेगी.
बता दें कि बालिका वधू को शरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ,और ये शो कलर्स का नंबर 1 शो भी रह चुका है. अब बालिका वधू के दूसरे सीज़न में भी दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की सफल कलाकार शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के लिए कास्ट किया गया है। शिवांगी की फैंस फॉलोविंग ने शो रेटिंग को लगातार बढ़ाया. बालिका वधु 2 की कहानी राजस्थान से है,और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.
View this post on Instagram
इस शो को लेकर है अफवाह
एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स में से एक है प्रेम बंदिनी, जो कि दो दोस्तों की कहानी है. कथित तौर पर यही शो बालिका वधु 2 कि जगह लेगा. हालांकि रणदीप राय ने बताया कि प्रोडक्शन से बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर अभी तक उन्हें नहीं मिली है.